कार में हैडरेस्ट क्यों है जरूरी? सुरक्षा के इन फायदों को न करें नजरअंदाज
कार की सुरक्षा सुविधाओं में सीट बेल्ट और एयरबैग्स तो सभी जानते हैं, लेकिन हैडरेस्ट को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है. यह छोटा-सा उपकरण न केवल सिर और गर्दन को सहारा देता है, बल्कि दुर्घटना के दौरान गंभीर चोटों से भी बचाता है. खासकर रियर-एंड कोलिजन में हैडरेस्ट व्हिपलैश जैसी जानलेवा चोटों के खतरे को काफी हद तक कम करता है.

car safety: कार की सुरक्षा सुविधाओं में सीट बेल्ट और एयरबैग्स की तो खूब चर्चा होती है, लेकिन पीछे वाली सीट का हैडरेस्ट एक ऐसा सुरक्षा उपकरण है, जिसकी अहमियत अक्सर नजरअंदाज कर दी जाती है. यह छोटा-सा हिस्सा न केवल आराम देता है, बल्कि दुर्घटना के दौरान जानलेवा चोटों से बचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. तो चलिए जानते हैं कि हैडरेस्ट कैसे जान बचाता है और इसे सही तरीके से कैसे एडजस्ट करना चाहिए.
व्हिपलैश चोट से सुरक्षा
कार दुर्घटना, खासकर पीछे से टक्कर होने पर यात्री का सिर तेजी से पीछे की ओर झटका खाता है और फिर अचानक आगे की ओर लौटता है. इस तेज हलचल को व्हिपलैश कहा जाता है, जो गर्दन की हड्डियों (सर्वाइकल स्पाइन) और रीढ़ की हड्डी को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है. सही स्थिति में लगा हैडरेस्ट सिर को ज्यादा पीछे जाने से रोकता है, जिससे गर्दन में मरोड़ या फ्रैक्चर का खतरा कम हो जाता है. यह सिर को सहारा देकर रीढ़ को स्थिर रखता है, जिससे चोट की गंभीरता काफी हद तक कम हो सकती है.
रियर-एंड कोलिजन में महत्वपूर्ण भूमिका
जब कोई वाहन पीछे से टकराता है, तो सिर और गर्दन पर सबसे ज्यादा जोखिम होता है. हैडरेस्ट इस दौरान सिर को सहारा देकर उसे रीढ़ के साथ एक सीध में रखता है. इससे रीढ़ की हड्डी पर पड़ने वाला दबाव कम होता है और गंभीर चोट या मृत्यु का खतरा काफी हद तक टल जाता है. विशेषज्ञों के अनुसार, सही ढंग से एडजस्ट किया गया हैडरेस्ट 50 फीसदी तक व्हिपलैश चोटों को कम कर सकता है.
लंबी यात्रा में थकान से राहत
लंबे सफर के दौरान बिना सहारे के सिर और गर्दन थक जाते हैं, जिससे सिरदर्द, चक्कर या असुविधा हो सकती है. हैडरेस्ट सिर को सहारा देकर थकान को कम करता है. यह न केवल यात्रियों को आराम देता है, बल्कि उनकी सतर्कता बनाए रखने में भी मदद करता है. सतर्क यात्री सड़क पर अधिक सुरक्षित रहते हैं, क्योंकि थकान से होने वाली असावधानी दुर्घटना का कारण बन सकती है.
आपातकालीन ब्रेकिंग में सहायता
जब ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगाना पड़ता है, तो पीछे बैठे यात्रियों का शरीर तेजी से आगे की ओर झुकता है. इस स्थिति में हैडरेस्ट सिर और गर्दन को संतुलित रखता है, जिससे चोट का जोखिम कम होता है. यह खासकर उन यात्रियों के लिए जरूरी है, जो सीट बेल्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं, क्योंकि बेल्ट शरीर को तो रोक लेती है, लेकिन सिर को सहारा देने के लिए हैडरेस्ट की जरूरत पड़ती है.
यह भी पढ़ें: Bajaj Chetak 3001 या TVS Orbiter, कौन सा EV स्कूटर है ज्यादा किफायती; किसके फीचर्स दमदार
Latest Stories

Bajaj Chetak 3001 या TVS Orbiter, कौन सा EV स्कूटर है ज्यादा किफायती; किसके फीचर्स दमदार

TVS Jupiter 110 का स्टारडस्ट ब्लैक एडिशन देश में हुआ लॉन्च; जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

सिर्फ टायर ही नहीं, ये रबर पार्ट्स भी हैं कार के लिए जरूरी; 90% लोग नहीं जानते
