TVS Jupiter 110 का स्टारडस्ट ब्लैक एडिशन देश में हुआ लॉन्च; जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में अपने लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर, TVS Jupiter 110 का स्टारडस्ट ब्लैक एडिशन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे डिस्क SXC वेरिएंट के ऊपर पोज़िशन किया है यानी यह नया एडिशन सबसे टॉप वेरिएंट होगा. इसमें ब्रॉन्ज बैजिंग के साथ ऑल-ब्लैक फिनिश दिया गया है और इंजन, डाइमेंशन व फीचर्स स्टैंडर्ड जुपिटर 110 वाले ही हैं.

TVS Jupiter 110: टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर, TVS Jupiter 110 का एक नया स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे कंपनी ने स्टारडस्ट ब्लैक एडिशन नाम दिया है. फिलहाल अब तक आ रहे टॉप-स्पेक डिस्क SXC वेरिएंट के ऊपर पोज़िशन किया गया है. इसमें ब्रॉन्ज बैजिंग के साथ ऑल-ब्लैक फिनिश है, जबकि इसमें स्टैंडर्ड जुपिटर 110 वाला ही इंजन, डाइमेंशन और फीचर्स हैं. इस स्पेशल स्टारडस्ट ब्लैक एडिशन स्कूटर में एलईडी लाइटिंग भी दी गई है.
टीवीएस जुपिटर 110 स्टारडस्ट ब्लैक एडिशन की कीमत
जुपिटर 110 स्टारडस्ट ब्लैक एडिशन में पूरी तरह से काले रंग का एक्सटीरियर है जो इसके बॉडी पैनल और मैकेनिकल कंपोनेंट्स पर भी दिखाई देता है. स्कूटर पर मौजूद सभी बैज, जिनमें टीवीएस लोगो और मॉडल का नाम शामिल है, ब्रॉन्ज रंग में हैं। इन आकर्षक बदलावों के अलावा, जुपिटर 110 स्टारडस्ट ब्लैक एडिशन मैकेनिकल रूप से अपने स्टैंडर्स मॉडल जैसा ही है. कंपनी की वेबसाइट पर इसकी एक्स-शोरूम कीमत 93,031 रुपये बताई गई है.
फीचर्स
इस स्पेशल एडिशन स्कूटर में स्टैंडर्ड जुपिटर 110 जैसे ही सभी फीचर्स मौजूद हैं, साथ ही कुछ सेगमेंट-फर्स्ट फीचर भी हैं. स्टारडस्ट ब्लैक एडिशन में भी इनफिनिटी लाइट बार, पूरी तरह से डिजिटल रंगीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इमरजेंसी ब्रेक वार्निंग, फॉलो मी हेडलैंप, आगे की तरफ फ्यूल फिलिंग, लंबी सीट, डबल हेलमेट स्पेस, टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी हेडलाइट और हैज़र्ड लैंप जैसे फीचर्स शामिल हैं.
इसके अलावा, यह स्कूटर TVS SmartXonnect कनेक्टिविटी के साथ आता है, जिससे यूजर्स अपने स्कूटर के बारे में जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. TVS SmartXonnect में नेविगेशन असिस्ट, वॉइस असिस्ट, फाइंड माई व्हीकल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और टेक्स्ट नोटिफिकेशन और एवरेज फ्यूल इकोनॉमी इंडिकेटर जैसे फीचर शामिल हैं.
टीवीएस जुपिटर 110 स्टारडस्ट ब्लैक एडिशन के स्पेसिफिकेशन
टीवीएस जुपिटर 110 स्टारडस्ट ब्लैक एडिशन में 113.3 सीसी सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक व CVTi, फ्यूल इंजेक्शन इंजन लगा है. यह 6,500 आरपीएम पर 7.9 बीएचपी की अधिकतम पावर और 5,000 आरपीएम पर 9.8 एनएम (असिस्ट के साथ) और 5,000 आरपीएम पर 9.2 एनएम (असिस्ट के बिना) का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसका इंजन CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है.
इसका साइज भी स्टैंडर्ड जुपिटर 110 के समान ही है. इसकी लंबाई 1,848 मिमी, चौड़ाई 665 मिमी और ऊँचाई 1,158 मिमी है, और इसका व्हीलबेस 1,275 मिमी है. स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 163 मिमी, सीट की लंबाई 756 मिमी है. इसमें 380 मिमी का लेग स्पेस है. स्टारडस्ट ब्लैक एडिशन में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ थ्री स्टेप अडजस्ट्बिलिटी ट्विन-ट्यूब इमल्शन शॉक एब्जॉर्बर है. इसमें आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक हैं. इसमें आगे और पीछे 12-इंच के अलॉय व्हील लगे हैं.
यह भी पढ़ें: सिर्फ टायर ही नहीं, ये रबर पार्ट्स भी हैं कार के लिए जरूरी; 90% लोग नहीं जानते
Latest Stories

Bajaj Chetak 3001 या TVS Orbiter, कौन सा EV स्कूटर है ज्यादा किफायती; किसके फीचर्स दमदार

सिर्फ टायर ही नहीं, ये रबर पार्ट्स भी हैं कार के लिए जरूरी; 90% लोग नहीं जानते

Ashneer Grover vs Salman Khan: जानें किसकी नेटवर्थ ज्यादा, किसके गैराज में है ज्यादा लग्जरी गाड़ियां?
