Hness CB350 vs Hunter 350 vs Ronin: 2 लाख के बजट में मिलेंगी ये स्टाइलिश बाइक, देखें कौन ज्यादा दमदार
भारत के 350cc बाइक सेगमेंट में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. Honda Hness CB350, Royal Enfield Hunter 350 और TVS Ronin तीनों ही बाइक्स अपने अलग फीचर्स और खूबियों के कारण चर्चा में हैं. कीमत, पावर, माइलेज, सेफ्टी और वारंटी जैसे मामलों में तीनों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है. देखें विस्तार में.

350CC Bullet Comparison: भारत का टू-व्हीलर मार्केट आज केवल रोजाना के सफर तक सीमित नहीं रह गया है. अब युवा और बाइक लवर्स मशीन चुनते समय स्टाइल, पावर, माइलेज और कीमत जैसी चीजों पर खास ध्यान देते हैं. 350cc सेगमेंट में फिलहाल कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, जहां Honda Hness CB350, Royal Enfield Hunter 350 और TVS Ronin जैसी बाइक्स आमने-सामने हैं. इन तीनों की अपनी खासियत और अपनी कमियां हैं. लेकिन इन सभी से ऊपर ब्रांड नेम की अपनी मजबूती होती है. आज हम इन्हीं तीन बुलेट मॉडल्स के फीचर्स पर बात करने वाले हैं.
क्या है कीमत?
सबसे पहले बात कीमत की क्योंकि कई बार इसके आधार पर खरीदारों का पूरा मूड बदल जाता है. Honda Hness CB350 की एक्स-शोरूम कीमत करीब 2,10,410 रुपये है, जो इसे सबसे महंगी बनाती है. वहीं Royal Enfield Hunter 350 की शुरुआती कीमत 1,49,900 रुपये है और TVS Ronin 1,35,551 रुपये में मिल जाती है. यानी बजट के हिसाब से TVS Ronin सबसे सस्ती है और Honda Hness सबसे प्रीमियम ऑप्शन है.
किसमें कितना है दम?
अब नजर डालते हैं पावर और परफॉर्मेंस पर. Honda Hness CB350 20.78 bhp की पावर और 30 Nm का जबरदस्त टॉर्क देती है. इसका टॉर्क बाकी दोनों बाइक्स से कहीं ज्यादा है, जिसकी वजह से यह स्मूथ और दमदार राइडिंग अनुभव देती है. Royal Enfield Hunter 350 20.2 bhp की पावर और 27 Nm टॉर्क देती है, लेकिन इसकी टॉप स्पीड 130 kmph है, जो तीनों में सबसे ज्यादा है. वहीं TVS Ronin 20.1 bhp पावर और 19.93 Nm टॉर्क के साथ आती है. पावर और टॉर्क के मामले में यह थोड़ा पीछे है, लेकिन इसकी माइलेज और रेंज सबसे ज्यादा है, जिससे लंबी दूरी के लिए यह बेहतरीन विकल्प बन जाती है.
सेफ्टी में कौन आगे?
सेफ्टी की बात करें तो Honda Hness CB350 सबसे आगे है क्योंकि इसमें Dual Channel ABS दिया गया है. Hunter 350 और Ronin में केवल Single Channel ABS है. ब्रेकिंग सिस्टम में Honda और Ronin दोनों ही फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक ऑफर करते हैं, जबकि Hunter 350 में रियर ड्रम ब्रेक है, जो थोड़ा पुराना लगता है.
व्हील्स और टायर
व्हील्स और टायर के मामले में Honda Hness CB350 के बड़े 19-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर अलॉय व्हील्स बैलेंस और क्रूजिंग के लिए बेहतर हैं. Hunter 350 में स्पोक व्हील्स दिए गए हैं, जो इसे क्लासिक लुक देते हैं, जबकि Ronin 17-इंच अलॉय व्हील्स के साथ आता है और ज्यादा मॉडर्न दिखाई देता है.
सस्पेंशन और कम्फर्ट में कौन बेहतर?
सस्पेंशन और कम्फर्ट पर नजर डालें तो Honda और Hunter दोनों ही टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और ट्विन-शॉक्स रियर सस्पेंशन के साथ आते हैं. लेकिन TVS Ronin में अपसाइड-डाउन (USD) फ्रंट फोर्क और रियर में मोनोशॉक दिया गया है, जिससे यह हैंडलिंग और राइडिंग कम्फर्ट में सबसे आगे निकल जाता है.
कौन है ज्यादा भारी ?
डाइमेंशन और वजन भी किसी बाइक के चुनाव में अहम रोल निभाते हैं. Honda और Hunter दोनों का वजन 181 किलो है, जिससे ये थोड़ी हैवी लग सकती हैं. इसके मुकाबले Ronin का वजन सिर्फ 159 किलो है, जो इसे हैंडल करने में आसान बनाता है. Ronin की ग्राउंड क्लीयरेंस 181mm है, जो खराब रास्तों या स्पीड ब्रेकर पर इसे ज्यादा प्रैक्टिकल बनाती है. वहीं Hunter की ग्राउंड क्लीयरेंस सिर्फ 160mm है और Honda की 166mm.
फ्यूल टैंक किसका-कितना बड़ा?
फ्यूल टैंक और रेंज में Ronin एक बार फिर आगे निकलती है. 14 लीटर के टैंक और 574 किमी की रेंज के साथ यह लंबी दूरी तय करने वालों के लिए शानदार विकल्प है. Honda का टैंक 15 लीटर का है और इसकी रेंज 525 किमी तक है. Hunter में 13 लीटर टैंक है और रेंज करीब 471 किमी मिलती है.
वारंटी और सर्विस में कौन आगे?
वारंटी और सर्विस के मामले में भी TVS Ronin सबसे बेहतर है. यह 5 साल या 60,000 किमी की वारंटी के साथ आती है, जबकि Honda और Hunter दोनों में केवल 3 साल की वारंटी दी गई है. Hunter में फ्री सर्विस की संख्या ज्यादा है (4 सर्विस), जबकि Honda और Ronin दोनों 3 फ्री सर्विस ऑफर करते हैं.
पूरी बात-एक नजर में…
यहां पर हमने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी तुलना की है-
फीचर्स / पैरामीटर | Honda Hness CB350 (DLX) | Royal Enfield Hunter 350 (Standard) | TVS Ronin (Base – Lightning Black) |
---|---|---|---|
कीमत (₹) | 2,10,410 | 1,49,900 | 1,35,551 |
इंजन डिस्प्लेसमेंट (cc) | 348.36 | 349.34 | 225.9 |
मैक्स पावर (bhp) | 20.78 @ 5,500 rpm | 20.2 @ 6,100 rpm | 20.1 @ 7,750 rpm |
मैक्स टॉर्क (Nm) | 30 @ 3,000 rpm | 27 @ 4,000 rpm | 19.93 @ 3,750 rpm |
टॉप स्पीड (kmph) | 125 | 130 | 120 |
माइलेज (kmpl – ओनर रिपोर्टेड) | 35 | 35 | 41 |
रेंज (km) | 525 | 471 | 574 |
गियरबॉक्स | 5-स्पीड मैनुअल | 5-स्पीड मैनुअल | 5-स्पीड मैनुअल |
क्लच | असिस्ट और स्लिपर क्लच | असिस्ट और स्लिपर क्लच | असिस्ट और स्लिपर क्लच |
कूलिंग सिस्टम | एयर कूल्ड | एयर/ऑयल कूल्ड | ऑयल कूल्ड |
ABS सिस्टम | Dual Channel ABS | Single Channel ABS | Single Channel ABS |
फ्रंट ब्रेक (mm) | डिस्क – 310 | डिस्क – 300 | डिस्क – 300 |
रियर ब्रेक (mm) | डिस्क – 240 | ड्रम – 153 | डिस्क – 240 |
व्हील टाइप | Alloy | Spoke | Alloy |
व्हील साइज (इंच) | फ्रंट – 19, रियर – 18 | फ्रंट – 17, रियर – 17 | फ्रंट – 17, रियर – 17 |
ग्राउंड क्लीयरेंस (mm) | 166 | 160 | 181 |
केर्ब वेट (kg) | 181 | 181 | 159 |
सीट हाइट (mm) | 800 | 790 | 795 |
फ्यूल टैंक (लीटर) | 15 | 13 | 14 |
वारंटी | 3 साल / 42,000 km | 3 साल / 30,000 km | 5 साल / 60,000 km |
फ्री सर्विसेज | 3 | 4 | 3 |
क्या है निष्कर्ष?
कुल मिलाकर, अगर आप प्रीमियम क्वालिटी और ज्यादा टॉर्क चाहते हैं तो Honda Hness CB350 आपके लिए सही विकल्प है. अगर आप कम बजट में क्लासिक रॉयल एनफील्ड का मजा लेना चाहते हैं तो Hunter 350 एक अच्छा चुनाव है. वहीं अगर आप मॉडर्न डिजाइन, हल्की बाइक, लंबी वारंटी और ज्यादा माइलेज चाहते हैं तो TVS Ronin आपके लिए सबसे बेस्ट डील साबित हो सकती है. आखिर में फैसला आपके ऊपर है.
ये भी पढ़ें- Mahindra ने E20 ईंधन पर दिया बयान, कहा सभी वाहन हैं सेफ; पहले कंपनी के अधिकारी ने कहा था पुरानी गाड़ी पर होगा असर
Latest Stories

सिर्फ टायर ही नहीं, ये रबर पार्ट्स भी हैं कार के लिए जरूरी; 90% लोग नहीं जानते

Ashneer Grover vs Salman Khan: जानें किसकी नेटवर्थ ज्यादा, किसके गैराज में है ज्यादा लग्जरी गाड़ियां?

15 लाख के बजट में आ गईं ये कारें, कम पैसे में शानदार फीचर्स, लिस्ट में मारूति-TATA-M&M सब शामिल
