15 सितंबर से होगी मॉनसून का वापसी: IMD, जानें देश में अब तक कितनी बारिश हुई?
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 15 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत से वापसी शुरू कर सकता है. मॉनसून आमतौर पर 1 जून तक केरल में दस्तक देता है और 8 जुलाई तक पूरे देश में फैल जाता है. यह 17 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत से वापसी शुरू […]

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 15 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत से वापसी शुरू कर सकता है. मॉनसून आमतौर पर 1 जून तक केरल में दस्तक देता है और 8 जुलाई तक पूरे देश में फैल जाता है. यह 17 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत से वापसी शुरू करता है और 15 अक्टूबर तक पूरी तरह से लौट जाता है। इस बार मॉनसून ने समय से पहले दस्तक दी थी.
आईएमडी ने एक बयान में कहा, ‘‘15 सितंबर के आसपास पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं.’’
इस साल कब पहुंचा था मॉनसून?
इस साल मॉनसून 8 जुलाई को पूरे देश में पहुंच गया था जो सामान्य तारीख से नौ दिन पहले था. 2020 के बाद से यह सबसे जल्दी आया मॉनसून था जिसने पूरे देश को कवर किया था. 2020 में यह 26 जून तक पूरे देश में पहुंच चुका था. यह 24 मई को केरल पहुंचा था, जो 2009 के बाद से भारत में इसका सबसे जल्दी आगमन था. 2009 में मॉनसून ने 23 मई को केरल में दस्तक दी थी.
देश में इस साल अब तक कितनी बारिश हुई?
देश में अब तक इस मॉनसून के मौसम में 778.6 मिलीलीटर की सामान्य बारिश के मुकाबले 836.2 मिलीलीटर बारिश हुई है, जो 7 प्रतिशत अधिक है. मई में IMD ने अनुमान लगाया था कि भारत में जून-सितंबर में 87 सेंटीमीटर की दीर्घकालिक औसत वर्षा की 106 प्रतिशत वर्षा होने की संभावना है. 96 और 104 प्रतिशत के बीच हुई वर्षा को ‘सामान्य’ माना जाता है.
778.6 मिलीलीटर की सामान्य बारिश के मुकाबले भारत में कृषि क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है, जो लगभग 42 प्रतिशत आबादी की आजीविका का समर्थन करता है और सकल घरेलू उत्पाद में 18.2 प्रतिशत का योगदान देता है। यह पेयजल और बिजली उत्पादन के लिए आवश्यक जलाशयों को दोबारा भरने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
Latest Stories

चीन सीमा के पास मोदी सरकार की बड़ी तैयारी, 30000 करोड़ में रेलवे लाइन बिछाने की योजना में भारत !

श्री माता वैष्णो देवी जाने वालों के लिए अच्छी खबर, नवरात्र से पहले श्रद्धालुओं को तोहफा, इस तारीख से फिर शुरू होने जा रही यात्रा

पीएम मोदी शनिवार को जाएंगे मणिपुर, जातीय हिंसा के बाद राज्य का पहला दौरा, 7300 करोड़ के प्रोजेक्ट की देंगे सौगात
