GMP 118% और सब्सक्रिप्शन 65X! इस IPO ने मचाया तहलका, लिस्टिंग के साथ ₹166000 मुनाफे का संकेत

प्राइमरी मार्केट में इस कंपनी के आईपीओ ने जोरदार रिस्पॉन्स बटोरा है. इश्यू दो दिनों में 65.32 गुना सब्सक्राइब हुआ है और रिटेल निवेशकों ने इसे 97.43 गुना तक खरीदा. वहीं, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 118 फीसदी लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है. जानें डिटेल में.

आईपीओ का जीएमपी चढ़ा Image Credit: @AI/Money9live

Airfloa Rail Tech IPO GMP Subscription Surges: प्राइमरी मार्केट का बाजार गुलजार है. अभी तक कुल 7 कंपनियों के इश्यू खुले हुए थे हालांकि, आज 5 आईपीओ बंद भी हो गए. इनमें मेनबोर्ड और SME दोनों सेगमेंट की कंपनियां शामिल हैं. आज हम उन्हीं में से एक SME सेगमेंट की कंपनी Airfloa Rail Technology की बात करने वाले हैं. इस इश्यू ने प्राइमरी बाजार में तहलका मचा दिया है. इसके सब्सक्रिप्शन रेट से लेकर जीएमपी तक, सभी में जोरदार उछाल दिखी है. आइए विस्तार से सभी के बारे में जानकारी देते हैं.

कितना मिला सब्सक्रिप्शन?

Airfloa Rail Technology को दो दिनों में निवेशकों की ओर से दमदार रिस्पॉन्स मिला है. इन दो दिनों में इश्यू 65.32 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्पी रिटेल निवेशक दिखा रहे हैं. रिटेल निवेशकों की ओर से इश्यू को 97.43 गुना सब्सक्राइब किया गया. वहीं, NII की ओर से 76.40 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. पहले दिन इश्यू कुल 22.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इश्यू को बंद होने में अभी एक दिन बचा हुआ है, ऐसे में इश्यू को और अधिक सब्सक्रिप्शन मिल सकता है.

क्या है GMP के इशारे?

इश्यू की लिस्टिंग दमदार हो सकती है ऐसा जीएमपी का इशारा है. ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 118.57 फीसदी के लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 166 रुपये और प्रति लॉट 1,66,000 रुपये का मुनाफा हो सकता है. बता दें कि जीएमपी में लगातार ये तेजी देखने को मिल रही है. 150 रुपये से शुरू हुआ ये सफर 166 रुपये पर पहुंच गया है. हालांकि, ध्यान देने वाली बात है कि जीएमपी एक अनुमान मात्र है. इश्यू की लिस्टिंग जीएमपी से  ज्यादा या कम भाव पर भी हो सकता है.

IPO की बेसिक जानकारी क्या है?

Airfloa Rail Technology का आईपीओ 11 सितंबर को खुला और 15 सितंबर को बंद हो जाएगा. इश्यू के जरिये कंपनी 91.10 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 4.56 करोड़ रुपये मार्केट मेकर के लिए रिजर्व रखा गया है. यानी पब्लिक के लिए नेट ऑफरिंग 86.53 करोड़ रुपये होगा. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होने वाला है. कंपनी ने इश्यू के लिए 133 रुपये से 140 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है.

कब होगी लिस्टिंग और कितना करना होगा निवेश?

आईपीओ के शेयरों का आवंटन मंगलवार, 16 सितंबर और इश्यू की लिस्टिंग 18 सितंबर को हो सकती है. इससे इतर, इसमें निवेशक करने के लिए निवेशकों को 1000 शेयर प्रति लॉट वाले कम से कम 2 लॉट के लिए दांव लगाना होगा. इसके लिए उन्हें 2,66,000 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मंगलसूत्र बनाने वाली कंपनी के IPO में निवेशकों ने झोंक दिया पैसा, GMP दे रहा इतनी कमाई के संकेत, 60 गुना सब्सक्राइब

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.