Groww IPO का अगले सप्ताह ऐलान, माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला भी हैं कंपनी में इन्वेस्टर : रिपोर्ट
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ Satya Nadella सहित कई दिग्गज निवेशकों वाली Groww अगले सप्ताह IPO फाइल कर सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 8 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर भारत की सबसे बड़ी लिस्टेड ब्रोकरेज कंपनी बनने की तैयारी कर रही है.

भारत के सबसे बड़े ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म Groww की पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures Ltd. अगले सप्ताह मुंबई में अपना IPO फाइल कर सकती है. कंपनी के प्री-आईपीओ निवेशकों में माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला भी शामिल हैं. कंपनी 8 अरब तक के वैल्यूएशन के साथ आईपीओ के जरिये भारतीय बाजार से 65 से 80 करोड़ डॉलर यानी 5,720 से 7,040 करोड़ रुपये जुटा सकती है. Bloomberg की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अगर इस प्रस्तावित वैल्यूएशन पर आईपीओ लाती है, तो यह भारत की सबसे बड़ी लिस्टेड ब्रोकरेज फर्म बन जाएगी. ग्रो का मुकाबला करने वाली सबसे नजदीकी लिस्टेड कंपनी Angel One है, जिसका वैल्यूएशन करीब 2.3 अरब डॉलर है.
मार्केट फ्लोट में बदलाव से फायदा
Moneycontrol की एक रिपोर्ट के मुताबिक Groww को SEBI से लिस्टिंग की मंजूरी मिल चुकी है. इसके साथ ही अगर बाजार नियामक न्यूनतम पब्लिक फ्लोट की सीमा 10% से घटाकर 8% कर देता है, तो कंपनी को अतिरिक्त राहत मिल सकती है. सेबी बड़ी कंपनियों के आईपीओ से जुड़े नियमों को शुक्रवार को ही सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. अगर इन नियमों को जल्द लागू कर दिया जाता है, तो कंपनी के लिए लिस्टिंग और आसान हो जाएगी.
कौन हैं Groww के बड़े निवेशक?
Groww में Peak XV Partners, Ribbit Capital और Tiger Global Management जैसे प्रमुख निवेशकों की हिस्सेदारी है. साथ ही JPMorgan Chase, Kotak Mahindra Bank, Citigroup, Axis Bank और Motilal Oswal Investment Advisors इसकी IPO प्रक्रिया में सलाहकार की भूमिका निभा रहे हैं.
Groww का वर्तमान आकार
अगस्त तक Groww के 1.20 करोड़ से अधिक सक्रिय क्लाइंट थे, जो National Stock Exchange के कुल यूजर बेस का 26% है. यह डेटा इस प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता और भरोसेमंदी को दर्शाता है.
आगे क्या?
IPO की सटीक डील साइज और टाइमिंग अभी तय नहीं है. लेकिन अगर सब कुछ योजना के अनुसार होता है तो Groww का IPO भारतीय निवेशकों के लिए एक बड़ा अवसर बन सकता है. यह टेक्नोलॉजी-आधारित निवेश प्लेटफॉर्म की बढ़ती ताकत को भी दर्शाएगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

GMP 118% और सब्सक्रिप्शन 65X! इस IPO ने मचाया तहलका, लिस्टिंग के साथ ₹166000 मुनाफे का संकेत

सेबी ने बदले IPO के नियम, 1 लाख करोड़ से ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनियों के लिए आसान होगी लिस्टिंग

103 गुना सब्सक्राइब हुआ Urban Company का IPO, GMP में जबरदस्त उछाल; जानें कितना हो सकता है मुनाफा
