103 गुना सब्सक्राइब हुआ Urban Company का IPO, GMP में जबरदस्त उछाल; जानें कितना हो सकता है मुनाफा
Urban Company IPO ने जोरदार एंट्री की है. यह IPO 103 गुना सब्सक्राइब हुआ है और GMP में भी शानदार उछाल देखने को मिला है. QIB, NII और रिटेल निवेशकों ने जबरदस्त रुचि दिखाई है. GMP के आधार पर लिस्टिंग प्राइस 151 रुपये तक पहुंच सकता है, जिससे निवेशकों को करीब 46.60 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

Urban Company IPO: शुक्रवार यानी 12 सितंबर को कई IPO का सब्सक्रिप्शन बंद हुआ है. ऐसे में निवेशकों की नजर Urban Company IPO पर टिकी हुई थी. आज इसके सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन था. 1,900 करोड़ रुपये का यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 10 सितंबर 2025 को खुला था और 12 सितंबर को बंद हुआ है. इस IPO के जरिए 1,428 करोड़ रुपये के 13.86 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं ऑफर फॉर सेल के जरिए प्रमोटर 472 करोड़ रुपये के 4.58 करोड़ शेयर बेचेंगे. शुक्रवार को इसके GMP में भी तेजी आई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि यह कितना सब्सक्राइब हुआ है और इसका GMP क्या है. साथ ही जानेंगे कि GMP के मुताबिक कितना मुनाफा होने का संकेत है.
Urban Company IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब
Urban Company IPO में निवेशकों का जबरदस्त रुझान देखने को मिला है. यह IPO कुल 103.63 गुना सब्सक्राइब हुआ है. सबसे ज्यादा हलचल QIB कैटेगरी में देखने को मिली है और इसमें 140.20 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है. वहीं NII कैटेगरी में 74.04 गुना और रिटेल कैटेगरी में 39.25 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है.
Urban Company IPO: GMP में उछाल
Urban Company IPO के GMP में शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिली है. investorgain.com के मुताबिक आज इसका GMP 48 रुपये है. यह अपने प्राइस 103 रुपये के मुकाबले 151 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 46.60 फीसदी लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. ऐसे में निवेशकों को उनके निवेश पर 6,960 रुपये का लिस्टिंग गेन मिलने की संभावना है. गुरुवार को इसका GMP 43 रुपये था.
Urban Company IPO: कब होगी लिस्टिंग
Urban Company IPO का अलॉटमेंट 15 सितंबर 2025 को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 17 सितंबर 2025 को है. यह IPO BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होगा. अगर इसकी प्राइस बैंड की बात करें तो 98-103 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. वहीं इसका लॉट साइज 145 शेयर था. रिटेल निवेशकों को इसमें निवेश करने के लिए 14,935 रुपये की जरूरत पड़ी है.
कब बनी थी कंपनी
Urban Company की स्थापना दिसंबर 2014 में हुई थी. यह घर और ब्यूटी की जरूरतों के लिए एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है. यह 50 से अधिक शहरों में काम करती है. इसके प्लेटफॉर्म पर आप प्लंबिंग, क्लीनिंग, इलेक्ट्रिकल काम, घर के उपकरणों की मरम्मत और ब्यूटी सर्विस जैसी कई सुविधाएं बुक कर सकते हैं.
इसके अलावा, कंपनी ने ‘Native’ ब्रांड के तहत वाटर प्यूरीफायर और इलेक्ट्रॉनिक डोर लॉक भी लॉन्च किए हैं. यह अपने सर्विस प्रोवाइडर्स को ट्रेनिंग, टूल्स और फाइनेंशियल सपोर्ट भी देती है ताकि उनकी सर्विस और कमाई बेहतर हो सके.
यह भी पढ़ें: विजय सिंह ने टाटा संस के बोर्ड से दिया इस्तीफा, IPO से पहले कंपनी को झटका; जानें क्यों हुआ हाईप्रोफाइल एग्जिट
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Groww IPO का अगले सप्ताह ऐलान, माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला भी हैं कंपनी में इन्वेस्टर : रिपोर्ट

GMP 118% और सब्सक्रिप्शन 65X! इस IPO ने मचाया तहलका, लिस्टिंग के साथ ₹166000 मुनाफे का संकेत

सेबी ने बदले IPO के नियम, 1 लाख करोड़ से ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनियों के लिए आसान होगी लिस्टिंग
