मंगलसूत्र बनाने वाली कंपनी के IPO में निवेशकों ने झोंक दिया पैसा, GMP दे रहा इतनी कमाई के संकेत, 60 गुना सब्सक्राइब
Shringar House of Mangalsutra IPO: यह पब्लिक ऑफर निवेश के लिए 10 सितंबर को ओपन हुआ था और शुक्रवार 12 सितंबर को बंद हुआ. श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र के आईपीओ को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया. तीन दिन में इस पब्लिक ऑफर को 60 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है.

Shringar House of Mangalsutra IPO: श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से जोरदार रिस्पॉन्स मिला है. यह पब्लिक ऑफर निवेश के लिए 10 सितंबर को ओपन हुआ था और शुक्रवार 12 सितंबर को बंद हुआ. श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र के आईपीओ को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया. तीन दिन में इस पब्लिक ऑफर को 60 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है. कंपनी ने श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 155 से 165 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया था. यह इश्यू बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने के लिए प्रस्तावित है.
आईपीओ और लॉट साइज
श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र का आईपीओ 400.95 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इश्यू था. यह पूरी तरह से 400.95 करोड़ के 2.43 करोड़ शेयरों का एक फ्रेश इश्यू था. आवेदन के लिए लॉट साइज 90 शेयरों का था. रिटेलर द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 14,850 (90 शेयर) थी.
किस कैटेगरी को कितना मिला सब्सक्रिप्शन?
तीसरे दिन यानी शुक्रवार को 12 सितंबर को श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र के पब्लिक ऑफर को कुल 60.29 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 101.41 गुना सब्सक्राइब किया गया. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के हिस्से को सबसे अधिक 82.58 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल कैटेगरी को कुल 27.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और एम्प्लॉई के हिस्से को 69.90 गुना सब्सक्राइब किया गया.
बिजनेस ऑपरेशन
कंपनी के बिजनेस ऑपरेशन वर्किंग कैपिटल इंटेंसिव हैं. यह बैंकों और बुलियन हाउस से सोना खरीदती है, जिसका पेमेंट तुरंत करना होता है. वहीं, ग्राहकों को औसतन 15-20 दिनों का क्रेडिट पीरियड दी जाती है. कंपनी का लक्ष्य अपने कारोबार के वॉल्यूम और स्केल को बढ़ाना है और वर्किंग कैपिटल की जरूरतें भी उसी रेश्यो में बढ़ने की उम्मीद है. कंपनी ने कहा कि वो आईपीओ से प्राप्त कमाई का उपयोग वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी.
क्या करती है कंपनी?
मुंबई बेस्ड श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र भारत में मंगलसूत्र का मैन्युफैक्चरिंग और डिजाइन करता है. यह बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) ग्राहकों के लिए 18 कैरेट और 22 कैरेट सोने का उपयोग करके, अमेरिकी हीरे, क्यूबिक जिरकोनिया, मोती और सेमी-कीमती रत्नों जैसे विभिन्न रत्नों से जड़े मंगलसूत्रों के अलग-अलग कलेक्शन का डिजाइन, निर्माण और मार्केटिंग करती है.
एसबीआई सिक्योरिटीज ने इस पब्लिक ऑफर को ‘सब्सक्राइब’ करने की सलाह दिया था. चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर और एमयूएफजी इनटाइम इंडिया इस इश्यू का रजिस्ट्रार थे.
श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र आईपीओ का जीएमपी
शुक्रवार 12 सितंबर को श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र के आईपीओ का जीएमपी 33 रुपये पर था. इन्वेस्टरगेन के अनुसार, 165.00 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र के आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग कीमत 198 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

GMP 118% और सब्सक्रिप्शन 65X! इस IPO ने मचाया तहलका, लिस्टिंग के साथ ₹166000 मुनाफे का संकेत

सेबी ने बदले IPO के नियम, 1 लाख करोड़ से ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनियों के लिए आसान होगी लिस्टिंग

103 गुना सब्सक्राइब हुआ Urban Company का IPO, GMP में जबरदस्त उछाल; जानें कितना हो सकता है मुनाफा
