Stock Split: रियल एस्टेट दिग्गज का ऐलान, एक शेयर के होंगे पांच टुकड़े, स्टॉक प्राइस में 3% से ज्यादा गिरावट

रियल एस्टेट कंपनी अजेमरा रियल्टी एंड इन्फ्रा इंडिया ने 1:5 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है. सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 14% घटकर ₹30.4 करोड़ रह गया, जबकि रेवेन्यू 10% बढ़ा. EBITDA मार्जिन में गिरावट दर्ज की गई और शेयर 3% से ज्यादा टूटकर बंद हुआ.

Stock Split Image Credit: Canva/ Money9

रियल एस्टेट सेक्टर की जानी-मानी कंपनी अजमेरा रियल्टी एंड इन्फ्रा इंडिया ने अपने निवेशकों के लिए एक अहम घोषणा की है. कंपनी ने बोर्ड मीटिंग में 1:5 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है. इस फैसले के तहत कंपनी का एक शेयर, जिसकी फेस वैल्यू 10 है, अब पांच शेयरों में बांटा जाएगा, जिससे इसकी फेस वैल्यू 2 रुपये रह जाएगी. इससे शेयर की लिक्विडिटी में सुधार और रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ने की उम्मीद है.

रिकॉर्ड डेट कब?

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा जल्द ही की जाएगी. यह कदम निवेशकों के लिए लॉन्गटर्म में फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि इससे शेयर की ट्रेडेबिलिटी में वृद्धि होती है.

सितंबर तिमाही में मुनाफे पर दबाव

कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के साथ ही Q2 नतीजे भी घोषित किए हैं. सितंबर तिमाही में अजमेरा रियल्टी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 30.4 करोड़ दर्ज किया गया है, जो पिछले साल की समान तिमाही के 35.3 करोड़ की तुलना में करीब 14% कम है. हालांकि, इस दौरान कंपनी के रेवेन्यू में 10% की बढ़त दर्ज की गई और यह 219 करोड़ पर पहुंची, जबकि एक साल पहले यह 199 करोड़ रुपये रही थी. कंपनी ने बताया कि यह वृद्धि मुख्य रूप से स्टेडी प्रोजेक्ट एक्जिक्यूशन और नए प्रोजेक्ट्स से बेहतर बुकिंग ट्रेंड के चलते हुई है.

EBITDA मार्जिन में गिरावट

ऑपरेटिंग स्तर पर कंपनी का प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा. सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA 58 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल आधार पर 2.5% की गिरावट दर्शाता है. वहीं, कंपनी का EBITDA मार्जिन 26.4% पर आ गया, जबकि पिछले साल यह 29.8% था. यह गिरावट मुख्य रूप से इनपुट कॉस्ट बढ़ने और मार्जिनल लागत दबाव के कारण आई है.

स्टॉक में 3% से ज्यादा की गिरावट

स्टॉक स्प्लिट की घोषणा के बाद Ajmera Realty के शेयरों पर दबाव देखने को मिला. गुरुवार के कारोबारी सत्र में स्टॉक करीब 3% से ज्यादा गिरकर 1,013 रुपये पर आ गया. वहीं, साल की शुरुआत से अब तक (YTD) यह स्टॉक करीब 10% से ज्यादा टूट चुका है.

क्या फायदा होगा

अजमेरा रियल्टी का यह स्टॉक स्प्लिट कदम कंपनी की कैपिटल मार्केट स्ट्रेटेजी को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है. हालांकि, निकट अवधि में मुनाफे और मार्जिन पर दबाव देखने को मिला है. कंपनी मुंबई और अहमदाबाद जैसे प्रीमियम रियल एस्टेट बाजारों में अपनी मौजूदगी मजबूत कर रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.