Market Outlook 7 Nov: 20 DEMA के नीचे फिसला Nifty, 25500 पर अहम सपोर्ट, क्या है एक्सपर्ट की राय
Nifty 50 गुरुवार को 20 DEMA के नीचे फिसला और 25,500 के पास टिक गया. लगातार पांचवें दिन गिरावट से बाजार में कमजोरी हावी रही. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 25,450 के नीचे गिरावट तेज हो सकती है, जबकि 25,850 के ऊपर ट्रेंड रिवर्सल संभव है. वहीं, निफ्टी की ऑप्शन चेन का डाटा संकेत दे रहा है कि बाजार 25,500 पर स्थिरता तलाश रहा है.
भारतीय शेयर बाजार की गुरुवार को कमजोर शुरुआत हुई. इसके बाद दिनभर बिकवाली का दबाव रहा. Nifty इस दौरान 25,500 के आसपास उतार-चढ़ाव करता रहा और आखिर में 0.34% की गिरावट के साथ बंद हुआ. इंडेक्स ने दिन के दौरान अपने 20 DEMA (20-day Exponential Moving Average) को निर्णायक रूप से तोड़ा, जिससे अब टेक्निकल सेंटीमेंट नेगेटिव बन गया है.
25,500 पर निर्णायक सपोर्ट
ज्यादातर एनालिस्टों के मुताबिक Nifty फिलहाल अपने अहम सपोर्ट जोन 25,450–25,300 के बीच खड़ा है. अगर यह जोन टूटता है, तो शॉर्ट-टर्म ट्रेंड और कमजोर होगा, जबकि इसी स्तर से रिवर्सल की संभावना भी बनी हुई है.
रिवर्सल की संभावना मजबूत
LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे का कहना है कि Nifty डेली टाइमफ्रेम पर 21 EMA के नीचे आ गया है, जो कमजोरी का संकेत है. हालांकि, इंडेक्स फिलहाल पिछले स्विंग हाई के सपोर्ट 25,450 के पास है. अगर यह लेवल टूटता है, तो गिरावट और बढ़ सकती है, जबकि टिके रहने पर ट्रेंड रिवर्सल की संभावना मजबूत है.
25,300–25,500 डिमांड जोन
Bajaj Broking Research के मुताबिक इंडेक्स ने लगातार पांचवें दिन लोअर हाई और लोअर लो बनाते हुए बियरिश कैंडल तैयार की है. बीते दस सत्रों में Nifty लगभग 600 अंक नीचे आया है, जिससे ओवरबॉट स्थिति काफी हद तक खत्म हो चुकी है.
रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया कि Nifty अब एक अहम डिमांड जोन 25,300–25,500 के बीच है. इस जोन से रिवर्सल बनता है, तो बाजार में 25,850 तक पुलबैक संभव है. वहीं, 26,100 का स्तर अगला बड़ा रेजिस्टेंस रहेगा.
F&O डेटा से क्या संकेत मिल रहे हैं?
7 नवंबर के सेशन से पहले की ऑप्शन चेन में, 25,500 के स्ट्राइक प्राइस पर सबसे ज्यादा Put Writing देखने को मिली, जो दर्शाता है कि यह फिलहाल एक मजबूत सपोर्ट जोन बना हुआ है. वहीं, 25,800 और 26,000 स्ट्राइक पर भारी Call OI build-up है, जो बाजार की रेजिस्टेंस रेंज तय करता है.
क्या हो सकती है रणनीति?
फ्यूचर एंड ऑप्शन को लेकर एनालिस्टों का मानना है कि जब तक Nifty 25,450–25,500 के ऊपर टिकता है, तब तक ट्रेडर्स हल्के लॉन्ग पोजिशन रख सकते हैं. वहीं, 25,850–26,000 के ऊपर ब्रेकआउट मिलने पर ही एग्रेसिव लॉन्ग पोजिशन बनाई जा सकती है. वहीं, 25,450 के नीचे स्लिप होने पर शॉर्ट पोजिशन के लिए मौका बनेगा, जिसका टारगेट 25,250–25,100 रह सकता है. PCR (Put-Call Ratio) फिलहाल 0.85 के आसपास है, जो संकेत देता है कि बाजार ओवरसोल्ड जोन में है और शॉर्ट-कवरिंग की संभावना बन सकती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
52-Week Low के पास ट्रेड कर रहे ये स्टॉक, लेकिन फंडामेंटल्स हैं मजबूत; रख सकते हैं रडार पर
Infosys ने ₹18000 करोड़ बायबैक के लिए तय की रिकॉर्ड डेट, प्रमोटर्स नहीं लेंगे हिस्सा; 22% प्रीमियम दे रही कंपनी
HUL से लेकर Sanofi India तक, 14 कंपनियां बांटेंगी ₹143 प्रति शेयर का डिविडेंड; जानें कब है रिकॉर्ड डेट
