52-Week Low के पास ट्रेड कर रहे ये स्टॉक, लेकिन फंडामेंटल्स हैं मजबूत; रख सकते हैं रडार पर
भारतीय शेयर बाजार में कई मजबूत कंपनियों के शेयर अभी भी अपने 52-वीक लो के पास ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि यह गिरावट निवेशकों के लिए एक आकर्षक अवसर बन सकती है, क्योंकि इन कंपनियों के फंडामेंटल्स बेहद मजबूत हैं.
52-Week Low Stock: शेयर बाजार पिछले कुछ महीनों में रिकवर जरूर हुआ है, लेकिन कई मूल रूप से मजबूत कंपनियों के शेयर अभी भी अपने 52-वीक लो के पास ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि किसी स्टॉक का लो स्तर छूना हमेशा बुरा संकेत नहीं होता, यह संभावित निवेश अवसर भी हो सकता है, बशर्ते कंपनी के फंडामेंटल्स मजबूत हों. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं ऐसी कंपनियों के बारे में जो अपने 52-सप्ताह के निचले स्तरों के पास हैं, लेकिन जिनका ट्रैक रिकॉर्ड और बिजनेस मॉडल निवेशकों के भरोसे के लायक है.
Quess Corp (CMP: ₹223.11 | 52-Week Low: ₹222.15)
Quess Corp भारत की सबसे बड़ी स्टाफिंग और वर्कफोर्स सॉल्यूशन कंपनी है, जो 8 देशों में 4.8 लाख से अधिक कर्मचारियों के साथ 3,300 से ज्यादा क्लाइंट्स को सेवाएं दे रही है. अप्रैल 2025 में कंपनी ने अपने दो व्यवसायों का डिमर्जर किया था, जिसके बाद शेयर में लगभग 50 फीसदी की इंट्राडे गिरावट देखी गई. हालांकि यह गिरावट प्राइस एडजस्टमेंट के कारण थी, न कि किसी नकारात्मक कारोबारी डेवलपमेंट की वजह से.
वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 3,832 करोड़ रुपये की नेट सेल्स दर्ज की, जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक रही. EBITDA 77 करोड़ रुपये तक पहुंचा, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. नेट प्रॉफिट भी हल्की बढ़त के साथ 52 करोड़ रुपये रहा.
Maharashtra Seamless (CMP: ₹547.65 | 52-Week Low: ₹540)
भारत की अहम सीमलेस और ERW स्टील पाइप निर्माता कंपनी, Maharashtra Seamless, तेल एवं गैस क्षेत्र में उच्च दबाव के लिए प्रोडक्ट बनाती है. हालांकि FY26 की Q2 में कंपनी के परिणाम कुछ कमजोर रहे, नेट सेल्स 1,159 करोड़ रुपये रही जबकि मुनाफा 220 करोड़ रुपये से घटकर 125 रुपये करोड़ पर आ गया.
कंपनी अब जापान की JFE के साथ साझेदारी में एक नया प्रीमियम थ्रेडिंग यूनिट विकसित कर रही है और कोल्ड ड्रॉन पाइप यूनिट स्थापित करने की दिशा में काम कर रही है. यह विस्तार भविष्य की ग्रोथ को सपोर्ट करेगा.
Godrej Agrovet (CMP: ₹618.90 | 52-Week Low: ₹611.60)
Godrej Agrovet एक डाइवर्सिफाइड एग्री-बिजनेस कंपनी है, जो एनिमल फीड, क्रॉप प्रोटेक्शन, ऑयल पाम, डेयरी और प्रोसेस्ड फूड सेगमेंट में कार्यरत है. Q2 FY26 में कंपनी ने 2,567 करोड़ रुपये की नेट सेल्स दर्ज की, जबकि नेट प्रॉफिट 84 करोड़ रुपये रहा है.
यह भी पढ़ें: बीयर कंपनी Carlsberg India ने शुरू की IPO की तैयारी, बड़े बैंकों को मिला एडवाइजरी रोल
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Market Outlook 7 Nov: 20 DEMA के नीचे फिसला Nifty, 25500 पर अहम सपोर्ट, क्या है एक्सपर्ट की राय
Infosys ने ₹18000 करोड़ बायबैक के लिए तय की रिकॉर्ड डेट, प्रमोटर्स नहीं लेंगे हिस्सा; 22% प्रीमियम दे रही कंपनी
HUL से लेकर Sanofi India तक, 14 कंपनियां बांटेंगी ₹143 प्रति शेयर का डिविडेंड; जानें कब है रिकॉर्ड डेट
