श्री माता वैष्णो देवी जाने वालों के लिए अच्छी खबर, नवरात्र से पहले श्रद्धालुओं को तोहफा, इस तारीख से फिर शुरू होने जा रही यात्रा
जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी की पवित्र यात्रा पिछले 17 दिनों से बंद पड़ी है लेकिन अब श्रद्धालु एक बार फिर माता के दरबार में हाजिरी लगा सकेंगे. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बताया है कि 14 सितंबर से फिर से यात्रा शुरू होने जा रही है. लंबे इंतजार के बाद भक्तों में उम्मीद जगी है कि अब उन्हें माता रानी के दर्शन का अवसर मिल सकेगा.

श्री माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर आई है. पिछले 17 दिनों से स्थगित चल रही श्री माता वैष्णो देवी यात्रा अब फिर शुरू होने वाली है. श्राइन बोर्ड ने नवरात्र से पहले यात्रा शुरू करने का एलान किया है. श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा 14 सितंबर यानी रविवार से एक बार फिर शुरू की जाएगी. खराब मौसम और पवित्र तीर्थस्थल तक जाने वाले मार्ग के मरम्मत के कारण यह यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित चल रही है.
26 अगस्त से बंद है यात्रा
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा आज (शुक्रवार) लगातार 18 वें दिन स्थगित है. 26 अगस्त को कटरा में त्रिकुटा की पहाड़ियों में बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ था. इस दौरान भूस्खलन होने से 34 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल हो गए थे जिसके बाद यात्रा को उसी दिन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया था.
श्राइन बोर्ड ने दी यह सलाह
श्राइन बोर्ड के अनुसार, तीर्थयात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा के दौरान वैध पहचान पत्र साथ रखें. इसके साथ ही निर्धारित मार्गों का पालन करें और मौके पर मौजूद कर्मचारियों के साथ सहयोग करें. यात्रा के समय RFID-आधारित ट्रैकिंग कार्ड पहनना भी अनिवार्य होगा. लाइव अपडेट, बुकिंग सेवाओं और हेल्पलाइन सहायता के लिए श्रद्धालु श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.maavaishnodevi.org पर जाकर जानकारी ली जा सकती है.
मंदिर में होती रही पूजा
भूस्खलन के बाद अब गुफा मंदिर के रास्ते पर मरम्मत का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है. जम्मू-कश्मीर के लिए पिछला कुछ सप्ताह काफी कठिन रहा है. यहां हुई बारिश ने कई घरों को तबाह कर दिए और कई जिंदगियां छीन ली. वैष्णो देवी यात्रा स्थगित रहने की वजह से कटरा बेस कैंप पूरी तरह सुनसान है. हालांकि कुछ लोग ‘दर्शनी ड्योढ़ी’ (मंदिर के रास्ते का मुख्य प्रवेश द्वार) पर पूजा-अर्चना करते रहे हैं. बता दें कि यात्रा स्थगित होने के बाद भी मंदिर खुला रहा. पुजारी रोज पूजा और अनुष्ठान कर रहे हैं.
Latest Stories

पीएम मोदी शनिवार को जाएंगे मणिपुर, जातीय हिंसा के बाद राज्य का पहला दौरा, 7300 करोड़ के प्रोजेक्ट की देंगे सौगात

भारत आ सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, क्वाड शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल; राजदूत सर्जियो गोर ने किया इशारा

15वें उपराष्ट्रपति बने सी.पी. राधाकृष्णन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ; ऐसा है राजनीतिक सफर
