15 लाख के बजट में आ गईं ये कारें, कम पैसे में शानदार फीचर्स, लिस्ट में मारूति-TATA-M&M सब शामिल

भारत सरकार के 2025 GST रिफॉर्म के बाद अब छोटी कारों पर टैक्स 28 फीसदी+सेस से घटकर 18 फीसदी हो गया है. इस बदलाव के बाद कई लोकप्रिय एसयूवी अब 15 लाख रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं, जिनमें टाटा और महिंद्रा जैसे देसी ब्रांड भी शामिल हैं. आइए, ऐसी 5 कारों पर नजर डालते हैं जो किफायती कीमत और शानदार फीचर्स के साथ ग्राहकों का ध्यान खींच रही हैं.

15 लाख के बजट में आ गईं ये कारें Image Credit: Money 9

Car Under 15 Lakh: कारों के प्रति भारत में लोगों का विशेष लगाव है. कमाई का बड़ा हिस्सा गाड़ियों पर खर्च करते हैं. ऐसे में, अगर किफायती कारें मिल जाएं, तो बात ही बन जाए. भारत सरकार के 2025 GST रिफॉर्म ने इस सपने को हकीकत में बदला है. अब छोटी कारों पर टैक्स 28 फीसदी+सेस से घटकर 18 फीसदी हो गया है. इस बदलाव के बाद कई लोकप्रिय एसयूवी अब 15 लाख रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं, जिनमें टाटा और महिंद्रा जैसे देसी ब्रांड भी शामिल हैं.

इस लिस्ट में ह्युंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टाटा नेक्सन, किया सेल्टोस और महिंद्रा थार रॉक्स शामिल है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 15 लाख से अधिक था. लेकिन GST में राहत के बाद ये भी 15 लाख से कीमतों में उप्लब्ध है. आइए, ऐसी 5 कारों पर नजर डालते हैं जो किफायती कीमत और शानदार फीचर्स के साथ ग्राहकों का ध्यान खींच रही हैं. CORRECT THE GRAMMAR

ह्युंडई क्रेटा (₹10.99 लाख – ₹14.50 लाख) Hyundai Creta

ह्युंडई क्रेटा कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की पसंदीदा गाड़ी है. 1.5L पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ यह सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और आकर्षक डिजाइन प्रदान करती है.

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (₹10.80 लाख – ₹14.80 लाख) Maruti Suzuki Grand Vitara

मारुति की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी 1.5L पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन के साथ आती है. हाइब्रिड वेरिएंट में 27+ किमी/लीटर की माइलेज और ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) विकल्प इसे खास बनाता है. प्रीमियम इंटीरियर्स इसे युवा खरीदारों के लिए आकर्षक बनाते हैं.

टाटा नेक्सन (₹10.00 लाख – ₹14.00 लाख) Tata Nexon

टाटा नेक्सन सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में धमाल मचा रही है. 1.2L टर्बो-पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन के साथ यह 5-स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग और आधुनिक फीचर्स से लैस है. इसकी किफायती कीमत इसे बजट खरीदारों के लिए बेहतरीन विकल्प बनाती है.

किया सेल्टोस (₹10.90 लाख – ₹14.90 लाख) Kia Seltos

किया सेल्टोस 1.5L पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आधुनिक तकनीक प्रदान करती है. इसके हायर ट्रिम्स में 360° कैमरा और ADAS जैसे फीचर्स इसे प्रीमियम लुक देते हैं.

महिंद्रा थार रॉक्स (₹12.99 लाख – ₹14.99 लाख) Mahindra Thar Rocks

महिंद्रा की थार रॉक्स ऑफ-रोड प्रेमियों के लिए शानदार विकल्प है. 2.0L पेट्रोल और 2.2L डीजल इंजन के साथ यह 4×4 क्षमता और विशाल केबिन प्रदान करती है. इसकी मजबूत बनावट और स्टाइल इसे अलग बनाता है. GST कटौती ने इन कारों को किफायती बनाकर ऑटोमोटिव सेक्टर में नई जान फूंक दी है.

15 लाख से कम कीमत वाली 5 कारें

कार का नाम (Brand)कीमत (लाख में)
ह्युंडई क्रेटा (Hyundai Creta)10.99 – 14.50
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara)10.80 – 14.80
टाटा नेक्सन (Tata Nexon)10.00 – 14.00
किया सेल्टोस (Kia Seltos)10.90 – 14.90
महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx)12.99 – 14.99
नोट: ये कीमतें बेस और मिड मॉडल्स की हैं. टॉप मॉडल्स की कीमत 15 लाख से थोड़ा अधिक हो सकती है. सटीक कीमत के लिए डीलर से संपर्क करें.

ये भी पढ़े: Kia ने सोनेट, सिरोस, सेल्टोस, कैरेंस समेत इन कारों के दाम 4.48 लाख रुपये तक घटाए, देखें पूरी लिस्ट