50 रुपये से कम है शेयर की कीमत, 2 दिन में 35 फीसदी से ज्यादा उछला स्टॉक; जानें क्यों आ रही तेजी
सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. पिछले दो दिनों में यह स्टॉक 35 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 1,443 करोड़ रुपये है. सिगाची इंडस्ट्रीज माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज (MCC) बनाने वाली अग्रणी कंपनी है और फार्मा क्षेत्र में काम करती है. भारत-अमेरिका व्यापार समझौते में दवाओं पर टैरिफ छूट और डिविडेंड की उम्मीद से निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है.

Penny stock: निवेशकों की नजरें अक्सर स्मॉल कैप स्टॉक पर रहती हैं. कई बार ये स्टॉक निवेशकों को बेहतर मुनाफा भी देते हैं. ऐसा ही एक स्मॉल कैप स्टॉक Sigachi Industries इन दिनों फोकस में है. इस स्टॉक में पिछले दो दिनों में जोरदार तेजी आई है. साथ ही, इसकी कीमत 50 रुपये से कम है. तो चलिए बताते हैं कि इस कंपनी का स्टॉक पिछले दो दिनों में कितना बढ़ा है और इस बढ़ोतरी के पीछे क्या कारण है.
35 फीसदी से ज्यादा उछला शेयर
पिछले दो दिनों में सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयर में जबरदस्त तेजी देखी गई है. गुरुवार को इसका शेयर 14.53 फीसदी बढ़ा. यह 31.52 रुपये पर खुला था और 36.10 रुपये पर बंद हुआ. कल और आज दोनों को शामिल करें तो दो दिनों में इसका शेयर कुल 35.65 फीसदी उछल चुका है.
आज कैसा है शेयर का हाल
शुक्रवार को भी इसके शेयर में तेजी बनी रही. इंट्रा डे में आज यह शेयर 13.14 फीसदी बढ़कर 42.62 रुपये पर पहुंच गया. पिछले एक महीने में इसने 35.81 फीसदी की तेजी दिखाई है, जबकि पिछले 6 महीनों में इसमें 11.70 फीसदी की बढ़त हुई है. कंपनी का मार्केट कैप 1,443 करोड़ रुपये है.
क्या करती है कंपनी
हैदराबाद स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज (MCC) नामक एक महत्वपूर्ण दवा एक्सिपिएंट बनाने में अग्रणी है. यह दवाएं बनाने के लिए जरूरी है. इसके अलावा कंपनी न्यूट्रास्युटिकल्स संबंधी प्रोडक्ट और खाद्य क्षेत्र में भी काम करती है. इन कारणों से यह भारत की दवा उद्योग की प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं में से एक है.
क्यों आ रही तेजी
सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी का सीधा संबंध भारत और अमेरिका के बीच चल रहे व्यापार समझौते से है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों देशों के बीच टैरिफ को लेकर तनाव कम हो रहा है, खासकर दवा क्षेत्र में. हाल ही में अमेरिका ने अन्य भारतीय उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाया है, लेकिन दवाओं को इससे छूट दी गई है.
इसके अलावा भारत और अमेरिका की सरकारों की सकारात्मक टिप्पणियों ने भी उन फार्मा कंपनियों के शेयरों में निवेशकों का उत्साह बढ़ाया है जो अमेरिका को निर्यात करती हैं, जिनमें सिगाची इंडस्ट्रीज भी शामिल है. एक और बड़ा कारण यह है कि कंपनी जल्द ही डिविडेंड देने वाली है. इसकी तारीख नजदीक आने से निवेशकों की दिलचस्पी और बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें: अरबों का कैश, कर्ज भी जीरो, 15 रुपये का स्टॉक; क्या आपकी नजर से बच रही हैं ये 3 कंपनियां
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Ray Dalio का बड़ा अलर्ट, US स्टॉक मार्केट को ‘हार्ट अटैक’ का खतरा, पोर्टफोलियो में रखें 10-15% गोल्ड

Closing Bell: निफ्टी 25,100 से ऊपर और सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर बंद; ऑटो-मेटल चमके, FMCG में गिरावट

E-20 विवाद से इन कंपनियों ने डुबाए 2500 करोड़, शुगर सेक्टर के दिग्गजों को बड़ा झटका; ₹100 तक टूटे शेयर
