अरबों का कैश, कर्ज भी जीरो, 15 रुपये का स्टॉक; क्या आपकी नजर से बच रही हैं ये 3 कंपनियां
भारतीय शेयर बाजार में कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जिनकी बैलेंस शीट देखकर निवेशक हैरान हैं. जब दूसरे खिलाड़ी कर्ज के बोझ तले दबे हैं, ये कंपनियां अपने मजबूत रिजर्व और जीरो-डेट मॉडल से अलग पहचान बना रही हैं. जानिए कौन सी हैं ये खास कंपनियां.

Debt free stocks: शेयर बाजार में जब ज्यादातर कंपनियां बढ़ते कर्ज के दबाव में जूझ रही हों, तब कुछ ऐसी कंपनियां भी हैं जो बिल्कुल कर्ज-मुक्त हैं और जिनके पास मजबूत कैश रिजर्व मौजूद है. ये कंपनियां न सिर्फ वित्तीय रूप से स्वस्थ हैं बल्कि अपने कारोबार को स्थिरता के साथ आगे बढ़ा रही हैं. वित्तीय वर्ष 2025 (FY25) में तीन ऐसी कंपनियां सामने आई हैं, Brightcom Group, MOIL और eMudhra. इनकी बैलेंस शीट और मार्केट परफॉर्मेंस इन्हें निवेशकों के लिए खास बनाती है.
Brightcom Group
Brightcom Group लिमिटेड डिजिटल मार्केटिंग और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेवाओं की एक ग्लोबल कंपनी है. बीते साल 14 जून 2024 को नॉन-कम्प्लायंस की वजह से इसके शेयरों को सस्पेंड कर दिया गया था. लेकिन कंपनी ने सभी नियामकीय शर्तें पूरी करने के बाद 14 जुलाई 2025 को दोबारा लिस्टिंग कराई और अब यह ट्रेडिंग कर रही है.
कंपनी ने FY25 में 5,147 करोड़ रुपये की रेवेन्यू कमाई, 8286 करोड़ रुपये का रिजर्व बनाया और बिना किसी कर्ज के कामकाज किया. यह इसकी वित्तीय मजबूती का बड़ा सबूत है.

MOIL
MOIL लिमिटेड देश की सबसे बड़ी मैंगनीज अयस्क (ore) प्रोड्यूसर कंपनी है, जिसकी खदानें महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में हैं. कंपनी देश की करीब 46 फीसदी मैंगनीज डाइऑक्साइड जरूरत को पूरा करती है और हर साल लगभग 1.3 मिलियन टन उत्पादन करती है.
FY25 में कंपनी ने 1,585 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज की, 2434 करोड़ रुपये का रिजर्व रखा और पूरी तरह कर्ज-मुक्त रही. स्टील, बैटरी, खाद और केमिकल जैसे सेक्टरों में मैंगनीज की जरूरत इसे भविष्य के लिए और भी अहम बनाती है.

eMudhra
eMudhra लिमिटेड डिजिटल ट्रस्ट सॉल्यूशंस में विशेषज्ञ है. यह eSign, emSigner और SSL सर्टिफिकेट जैसी सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी की पहचान मैनेजमेंट और सर्टिफिकेट अथॉरिटी सर्विसेस का इस्तेमाल न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में किया जाता है.
बैंकिंग और बड़े स्तर पर दस्तावेज साइनिंग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए eMudhra ने खास समाधान तैयार किए हैं. FY25 में कंपनी ने 519 करोड़ रुपये की रेवेन्यू जुटाया, कंपनी ने 705 करोड़ रुपये का रिजर्व रखा और बिना कर्ज के कारोबार किया.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Closing Bell: निफ्टी 25,100 से ऊपर और सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर बंद; ऑटो-मेटल चमके, FMCG में गिरावट

E-20 विवाद से इन कंपनियों ने डुबाए 2500 करोड़, शुगर सेक्टर के दिग्गजों को बड़ा झटका; ₹100 तक टूटे शेयर

RVNL से करोड़ों का ऑर्डर मिलते ही इस स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार, दे चुका है 485% का रिटर्न; क्या आपने लगाया है दांव
