आज शाम इतने बजे से भारत में शुरू होगी iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग…जानें कहां व कितने में होगी बुकिंग
भारत में Apple के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. देश में आज से iPhone 17 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी. कुछ दिन पहले ही एप्पल ने अपनी यह सीरीज लॉन्च की थी.अगर आप भी इसकी प्री-बुकिंग कराना चाहते हैं और प्री-बुकिंग से जुड़ी जानकारी चाहते हैं तो आप सही जगह आ गए हैं.तो चलिए जानतें हैं iPhone 17 सीरीज के कीमत, कलर व उससे जुड़ी अन्य अपडेट.

Apple के दीवानों के लिए आज का दिन किसी त्यौहार से कम नहीं है क्योंकि हाल ही में लॉन्च हुई iPhone 17 सीरीज के प्री-ऑर्डर 12 सितंबर यानी आज से भारत में शुरू हो रहे हैं. जो लोग समय जानना चाहते हैं, उनके लिए बता दें कि iPhone 17 लाइनअप की प्री-बुकिंग आज शाम 5:30 बजे से शुरू होगी. प्री-बुकिंग के लिए iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के साथ-साथ Apple Watch के नए मॉडल और AirPods Pro 3 शामिल हैं.
कहां होंगी प्री-बुकिंग
iPhone 17, iPhone Air,iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max आज यानी 12 सितंबर को प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस नई आईफोन सीरीज को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Apple Store से ऑर्डर किया जा सकता है। इसकी प्री-बुकिंग आज शाम 5:30 बजे से शुरू होगी। Flipkart और Amazon जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के माध्यम से भी अपने डिवाइस को प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. इसके अलावा Croma व Vijay Sales ने भी अपने स्टोर और वेबसाइट पर प्री-बुकिंग की पेशकश की है.
कितना देना होगा बुकिंग अमाउंट
डिवाइस को प्री-बुक करने के लिए एक छोटा अमाउंट जमा करना होगा. iPhone 17 और iPhone Air के लिए सिर्फ 2,000 रुपये देना होगा। वहीं, iPhone 17 Pro और Pro Max के लिए 17,000 रुपये बुकिंग अमाउंट रखा गया है।
Apple Watch Series 11, Apple Watch Ultra 3, Apple Watch SE 3 और AirPods Pro 3
के लिए भी 2,000 रुपये बुकिंग अमाउंट तय किया गया है।
भारत में हाल ही में लॉन्च हुए सभी Apple प्रोडक्ट्स की कीमत
- iPhone 17 256GB: 82,900 रुपये
- iPhone 17 512GB: 1,02,900 रुपये
- iPhone Air 256GB: 1,19,900 रुपये
- iPhone Air 512GB: 1,39,900 रुपये
- iPhone Air 1TB: 1,59,900 रुपये
- iPhone 17 Pro 256GB: 1,34,900 रुपये
- iPhone 17 Pro 512GB: 1,54,900 रुपये
- iPhone 17 Pro 1TB: 1,74,900 रुपये
- iPhone 17 Pro Max 256GB: 1,49,900 रुपये
- iPhone 17 Pro Max 512GB: 1,69,900 रुपये
- iPhone 17 Pro Max 1TB: 1,89,900 रुपये
- iPhone 17 Pro Max 2TB: 2,29,900 रुपये
- Apple Watch Ultra 3: 89,900 रुपये
- Apple Watch Series 11: 46,900 रुपये
- Apple Watch SE 3: 25,900 रुपये
- Apple AirPods Pro 3: 25,900 रुपये
इसे भी पढ़ें –Motorola ने लॉन्च किया Moto Pad 60 NEO, दमदार हैं फीचर्स ; जानें कीमत
Latest Stories

घिबली के बाद इस वायरल 3D मॉडल का क्रेज, आप भी अपने मोबाइल से बना सकते हैं फ्री में; तुरंत देखें स्टेप्स

Motorola ने लॉन्च किया Moto Pad 60 NEO, दमदार हैं फीचर्स ; जानें कीमत

चंडीगढ़ में कारोबारी से ट्रेडिंग के नाम पर 22 लाख रुपये की ठगी, मैसेजिंग ऐप्स के जरिए बनाया शिकार; ऐसे रहें सेफ
