iPhone 17 vs Galaxy S25: बैटरी वॉर में कौन निकला आगे, यूरोपीय लेबल में खुला राज
iPhone 17 और Galaxy S25 की बैटरी तुलना में सैमसंग ने बड़ा बढ़त हासिल किया है. यूरोपीय यूनियन के नए एनर्जी लेबल्स के अनुसार, Galaxy S25 सीरीज की बैटरी 2000 चार्ज साइकिल तक टिकाऊ है, जबकि iPhone 17 सीरीज की बैटरी केवल 1000 चार्ज साइकिल तक ही परफॉर्म करती है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि Samsung Galaxy S25 Ultra और Plus मॉडल्स बैटरी लॉन्गेविटी में बेहतरीन हैं.

iPhone 17 vs Galaxy S25: स्मार्टफोन की दुनिया में सैमसंग और एप्पल के बीच चल रही होड़ में एक नया मोड़ आया है. यूरोपीय संघ में जारी नए एनर्जी लेबल के अनुसार, सैमसंग की नई Galaxy S25 सीरीज की बैटरी, एप्पल की iPhone 17 सीरीज के मुकाबले दोगुनी अधिक चलने की क्षमता रखती है. यह जानकारी बैटरी की चार्ज साइकिल्स (charge cycles) के आधार पर सामने आई है, जो बैटरी की लाइफ और टिकाऊपन को मापने का एक अहम पैमाना है.
यूरोपीय यूनियन के लेबल ने खोला राज
यूरोपीय संघ के नियमों के तहत, मोबाइल फोन निर्माताओं के लिए अपने प्रोडक्ट की बैटरी ड्यूरेबिलिटी के बारे में जानकारी देना अनिवार्य है. इन्हीं लेबल्स के मुताबिक, एप्पल के iPhone 17 मॉडल्स, जिसमें नया iPhone Air भी शामिल है, की बैटरी 1000 बार चार्ज साइकिल के बाद अपनी मूल क्षमता का 80 फीसदी से कम रह जाएगी. सीधे शब्दों में कहें तो, iPhone को अगर 1000 बार पूरी तरह से चार्ज किया जाए, तो उसके बाद बैटरी उतनी देर तक पावर होल्ड नहीं कर पाएगी.
वहीं, सैमसंग इस मामले में एप्पल से काफी आगे नजर आ रहा है. कंपनी की नई Galaxy S25 सीरीज की बैटरी 2000 चार्ज साइकिल्स झेलने में सक्षम बताई गई है. इसका मतलब है कि सैमसंग यूजर्स लंबे समय तक बिना बैटरी परफॉर्मेंस में गिरावट के अपने फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
सैमसंग ने बैटरी लॉन्गेविटी में बढ़त बनाई
Android Authority की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल ने पिछले साल के iPhones की तरह इस बार भी 1000 चार्ज साइकिल्स का ही लेवल मेंटेन रखा है, जबकि सैमसंग लगातार इस मामले में सुधार कर रहा है. Galaxy S25 Ultra और S25 Plus जैसे फ्लैगशिप मॉडल्स को 2000 चार्ज साइकिल्स के लिए रेट किया गया है. यहां तक कि कंपनी के मिड-रेंज फोन भी 1200 चार्ज साइकिल्स तक का सामना कर सकते हैं.
एप्पल का दावा – एफिशिएंसी पर फोकस
एप्पल ने बैटरी की एफिशिएंसी पर जोर देते हुए जवाब दिया है. कंपनी का दावा है कि iPhone 17 Pro Max एक बार चार्ज पर 39 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक दे सकता है. वहीं, पतले और हल्के iPhone Air की बैटरी भी पूरे दिन चलती है और नए MagSafe बैटरी पैक की मदद से इसका प्लेबैक टाइम करीब 40 घंटे तक पहुंच जाता है. कंपनी का तर्क है कि उसके फोन बेहतर ऑप्टिमाइजेशन की वजह से एक चार्ज में ही ज्यादा देर तक चलते हैं.
मॉडल्स के बीच छोटे अंतर
एप्पल के अनुसार, बैटरी लाइफ में देश के हिसाब से भी थोड़ा अंतर देखने को मिल सकता है. उदाहरण के लिए, अमेरिका में बिकने वाले eSIM वाले iPhone 17 Pro में वीडियो प्लेबैक का समय करीब 33 घंटे है, जबकि भारत में Nano SIM वाले वर्जन में यह समय लगभग 31 घंटे का है. iPhone 17 Pro और Pro Max में वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जो भारी इस्तेमाल (जैसे गेमिंग या लंबी वीडियो कॉल) के दौरान भी स्थिर परफॉर्मेंस बनाए रखने में मदद करता है.
यह भी पढें: सेबी ने बदले IPO के नियम, 1 लाख करोड़ से ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनियों के लिए आसान होगी लिस्टिंग
Latest Stories

iPhone 17 खरीदने पर कर सकते हैं बड़ी बचत, इन क्रेडिट कार्ड्स से मिलेंगे ₹30000 तक के फायदे

शुरू हुई iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग…जानें कहां व कितने में होगी बुकिंग

घिबली के बाद इस वायरल 3D मॉडल का क्रेज, आप भी अपने मोबाइल से बना सकते हैं फ्री में; तुरंत देखें स्टेप्स
