लॉजिस्टिक्स सेक्टर के इस कंपनी पर ब्रोकरेज का बड़ा दांव, Motilal Oswal ने दी खरीद की सलाह, 25% तेजी की संभावना
भारत का लॉजिस्टिक्स सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है और 2030 तक इसके 357.3 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. इसी बीच वीआरएल लॉजिस्टिक्स निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. मोटिलाल ओसवाल ने इस स्टॉक पर खरीद की सिफारिश दी है और 25 फीसदी बढ़त की संभावना जताई है.

VRL Logistics: भारत का लॉजिस्टिक्स सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है. 2024 में इसका वैल्यू 228.4 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है. 2030 तक इसके 357.3 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जिसमें 7.7 फीसदी की सालाना ग्रोथ रेट रहेगी. ई-कॉमर्स की बढ़ती मांग और सरकारी योजनाओं जैसे पीएम गतिशक्ति से यह सेक्टर और मजबूत हो रहा है. ऐसे माहौल में VRL Logistics पर निवेशकों की नजर है क्योंकि Motilal Oswal ने इस स्टॉक पर खरीद की सलाह दी है और 25 फीसदी तक का अपसाइड की संभावना जताया है.
VRL Logistics का मार्केट परफॉर्मेंस
VRL Logistics का मार्केट कैप 4875.49 करोड़ रुपये है. इसके शेयर हाल ही में 278.80 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, जो पिछले बंद भाव से लगभग 2.63 फीसदी अधिक है. Motilal Oswal ने कंपनी का टारगेट प्राइस 350 रुपये तय किया है, जो मौजूदा भाव से करीब 25 फीसदी ऊपर है.
Motilal Oswal की रिपोर्ट
ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal ने कहा है कि हाल ही में जीएसटी दरों में कटौती से खपत बढ़ेगी और इससे लॉजिस्टिक्स कंपनियों को लाभ मिलेगा. हालांकि, निकट भविष्य में वॉल्यूम ग्रोथ पर दबाव रह सकता है, लेकिन VRL Logistics मजबूत मार्जिन बनाए रखने पर फोकस कर रही है.
VRL Logistics का बिजनेस मॉडल
VRL देश की सबसे बड़ी कमर्शियल फ्लीट ऑपरेटरों में से एक है. जून 2025 तक कंपनी के पास 5949 ट्रक और 80722 टन की कैपेसिटी है. कंपनी मांग के अनुसार फ्लीट का विस्तार करना चाहती है लेकिन कैपिटल एक्सपेंडिचर में सतर्कता बरत रही है ताकि वित्तीय स्थिति मजबूत बनी रहे.
कैसा है शेयरों का प्रदर्शन
वीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड का शेयर 12 सितम्बर को 2. 82 फीसदी की तेजी के साथ 279 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 4,884 करोड़ रुपये है. इसका 52 सप्ताह का हाई 325 रुपये और लो 216 रुपये रहा है. स्टॉक का पी ई रेशियो 22.2 है जबकि बुक वैल्यू 62 रुपये है.
कंपनी का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
कंपनी ने Q1FY26 में 744 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो 2.3 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी है. हालांकि, नेट प्रॉफिट 284 फीसदी उछलकर 50 करोड़ रुपये पहुंच गया. यह कंपनी की ऑपरेशनल एफिशिएंसी और बेहतर लागत प्रबंधन को दिखाता है.
ये भी पढ़ें- D-Link vs Aditya Info: एक का ताइवान में मेन बिजनेस, दूसरे के पास अरबों में मुनाफा; ये CCTV स्टॉक है दमदार
24 राज्यों में फैसला है नेटवर्क
VRL Logistics का नेटवर्क 24 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों तक फैला हुआ है. कंपनी के पास 1241 ब्रांच और 50 हब हैं. इसका 88 फीसदी रेवेन्यू LTL सेगमेंट से आता है. कस्टमर बेस भी डायवर्स है जिसमें टेक्सटाइल्स, एग्रीकल्चर, एफएमसीजी, फार्मा और ऑटोमोबाइल जैसे सेक्टर शामिल हैं.
लंबी अवधि में ग्रोथ की संभावनाएं
Motilal Oswal का मानना है कि VRL Logistics लंबे समय तक ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में है. कंपनी की मजबूत सर्विस क्वालिटी, टेक्नोलॉजी में निवेश और हब-टू-हब नेटवर्क इसे कंपटीशन बढ़त दिलाते हैं. FY25 से FY27 तक कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 6 फीसदी, EBITDA 10 फीसदी और PAT 19 फीसदी CAGR पर रहने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

1611% चढ़ चुका है अडानी ग्रुप का ये स्टॉक, अब करेगी ₹26,482 करोड़ का निवेश; सोमवार को केंद्र में रहेंगे शेयर

जिस NBFC पर लगाया LIC ने दांव, सोमवार को उसे रखें फोकस में; FCCB कन्वर्जन, डिविडेंड रिकॉर्ड डेट से चर्चा में स्टॉक

जिन स्टॉक्स का छोड़ा निवेशकों ने साथ, वही निकले असली हीरे; देखें कैसे भूली हुई कंपनियां कर रही जादू
