IGL से लेकर Mazagon Dock तक… ये 126 कंपनियां सितंबर में देने वाली हैं डिविडेंड, चेक करें पूरी लिस्ट

15 सितंबर 2025 से शुरू होने वाले हफ्ते में कई बड़ी कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे. BSE के आंकड़ों के अनुसार, कई कंपनियां डिविडेंड के साथ-साथ बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट जैसे अन्य कॉरपोरेट एक्शन भी लेंगी. आइए, देखते हैं कि कौन सी कंपनियां डिविडेंड देंगी.

Dividend Image Credit: Canva/ Money9

Dividend Stocks: 15 सितंबर 2025 से शुरू होने वाले हफ्ते में कई बड़ी कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे. इनमें इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL), डिक्सन टेक्नोलॉजीज, हिंदुस्तान कॉपर, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, आरती फार्मालैब्स, पैनासोनिक एनर्जी इंडिया, अंबिका कॉटन मिल्स, भारत डायनेमिक्स, डेक्कन सीमेंट्स, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स, फ्लूइडोमैट, और होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स जैसी कंपनियां शामिल हैं. BSE के आंकड़ों के अनुसार, कई कंपनियां डिविडेंड के साथ-साथ बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट जैसे अन्य कॉरपोरेट एक्शन भी लेंगी. आइए, देखते हैं कि कौन सी कंपनियां डिविडेंड देंगी.

एक्स-डिविडेंड क्या होता है?

एक्स-डिविडेंड तारीख वह दिन होता है जब कंपनी के शेयर की कीमत में अगले डिविडेंड की राशि को हटा दिया जाता है. इसका मतलब है कि उस दिन के बाद अगर कोई शेयर खरीदता है, तो उसे डिविडेंड नहीं मिलेगा. डिविडेंड उन शेयरधारकों को दिया जाता है, जिनका नाम कंपनी के रिकॉर्ड में रिकॉर्ड तारीख तक दर्ज होता है. दरअसल, डिविडेंड कंपनी का वह मुनाफा होता है, जो वह अपने शेयरधारकों के साथ बांटती है. यह पैसा शेयरधारकों को नकद या अन्य रूप में दिया जा सकता है.

15 सितंबर 2025 से 19 सितंबर 2025 तक एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाली कंपनी

कंपनी का नामएक्स-डिविडेंड तारीख
आरती फार्मालैब्स लिमिटेड15-सितंबर-2025
एलीकॉन कास्टलॉय लिमिटेड15-सितंबर-2025
बीकाय स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड15-सितंबर-2025
चमन लाल सेतिया एक्सपोर्ट्स लिमिटेड15-सितंबर-2025
कॉन्टिनेंटल सिक्योरिटीज लिमिटेड15-सितंबर-2025
डीडेव प्लास्टिक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड15-सितंबर-2025
डॉम्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड15-सितंबर-2025
इम्पायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड15-सितंबर-2025
फूड्स एंड इन्स लिमिटेड15-सितंबर-2025
फ्रंटियर स्प्रिंग्स लिमिटेड15-सितंबर-2025
गैमको लिमिटेड15-सितंबर-2025
ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड15-सितंबर-2025
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL)15-सितंबर-2025
इंटरआर्क बिल्डिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड15-सितंबर-2025
खजांची ज्वैलर्स लिमिटेड15-सितंबर-2025
केएनआर कंस्ट्रक्शंस लिमिटेड15-सितंबर-2025
लंबोधरा टेक्सटाइल लिमिटेड15-सितंबर-2025
लैंडमार्क कार्स लिमिटेड15-सितंबर-2025
लक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड15-सितंबर-2025
द फीनिक्स मिल्स लिमिटेड15-सितंबर-2025
पॉलीप्लेक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड15-सितंबर-2025
पावर मैक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड15-सितंबर-2025
नर्मदा जेलाटाइन्स लिमिटेड15-सितंबर-2025
सविता ऑयल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड15-सितंबर-2025
स्टोरेज टेक्नोलॉजीज एंड ऑटोमेशन लिमिटेड15-सितंबर-2025
सुपरहाउस लिमिटेड15-सितंबर-2025
टेक्समाको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड15-सितंबर-2025
आरती सर्फैक्टेंट्स लिमिटेड16-सितंबर-2025
एयॉनक्स डिजिटल टेक्नोलॉजी लिमिटेड16-सितंबर-2025
अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन लिमिटेड16-सितंबर-2025
अमृतांजन हेल्थ केयर लिमिटेड16-सितंबर-2025
एक्सिस सॉल्यूशंस लिमिटेड16-सितंबर-2025
बाल्मर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड16-सितंबर-2025
बाल्मर लॉरी इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड16-सितंबर-2025
डेक्कन सीमेंट्स लिमिटेड16-सितंबर-2025
डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड16-सितंबर-2025
जे. कुमार इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड16-सितंबर-2025
कर्नाटक बैंक लिमिटेड16-सितंबर-2025
लैंकोर होल्डिंग्स लिमिटेड16-सितंबर-2025
लिंक लिमिटेड16-सितंबर-2025
निखिल एडहेसिव्स लिमिटेड16-सितंबर-2025
ओरिएंट सेराटेक लिमिटेड16-सितंबर-2025
प्रकाश पाइप्स लिमिटेड16-सितंबर-2025
सोधानी एकेडमी ऑफ फिनटेक एनेबलर्स लिमिटेड16-सितंबर-2025
सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड16-सितंबर-2025
स्किपर लिमिटेड16-सितंबर-2025
सदर्न पेट्रोकेमिकल्स इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड16-सितंबर-2025
यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स लिमिटेड16-सितंबर-2025
वडिलाल एंटरप्राइजेज लिमिटेड16-सितंबर-2025
अशापुरा माइनकेम लिमिटेड17-सितंबर-2025
ब्रिस्क टेक्नोविजन लिमिटेड17-सितंबर-2025
कैरिसिल लिमिटेड17-सितंबर-2025
केमक्रक्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड17-सितंबर-2025
फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड17-सितंबर-2025
गारवेयर हाई-टेक फिल्म्स लिमिटेड17-सितंबर-2025
हेरंबा इंडस्ट्रीज लिमिटेड17-सितंबर-2025
इंडो एमाइन्स लिमिटेड17-सितंबर-2025
इंटरनेशनल कन्वेयर्स लिमिटेड17-सितंबर-2025
केआरबीएल लिमिटेड17-सितंबर-2025
मंगल क्रेडिट एंड फिनकॉर्प लिमिटेड17-सितंबर-2025
मोरारका फाइनेंस लिमिटेड17-सितंबर-2025
एनआर अग्रवाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड17-सितंबर-2025
ओरिकॉन एंटरप्राइजेज लिमिटेड17-सितंबर-2025
पैनासोनिक एनर्जी इंडिया कंपनी लिमिटेड17-सितंबर-2025
प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड17-सितंबर-2025
प्रीमियर पॉलीफिल्म लिमिटेड17-सितंबर-2025
राइट्स लिमिटेड17-सितंबर-2025
रोसेल टेक्सिस लिमिटेड17-सितंबर-2025
शिल्पा मेडिकेयर लिमिटेड17-सितंबर-2025
सुपर टैनरी लिमिटेड17-सितंबर-2025
टैनफैक इंडस्ट्रीज लिमिटेड17-सितंबर-2025
टी टी लिमिटेड17-सितंबर-2025
विढी स्पेशलिटी फूड इंग्रेडिएंट्स लिमिटेड17-सितंबर-2025
डब्ल्यूएसएफएक्स ग्लोबल पे लिमिटेड17-सितंबर-2025
जुआरी इंडस्ट्रीज लिमिटेड17-सितंबर-2025
फर्स्ट कस्टोडियन फंड इंडिया लिमिटेड18-सितंबर-2025
अकुटास केमिकल्स लिमिटेड18-सितंबर-2025
अमरजोति स्पिनिंग मिल्स लिमिटेड18-सितंबर-2025
एरो ग्रीनटेक लिमिटेड18-सितंबर-2025
आशियाना हाउसिंग लिमिटेड18-सितंबर-2025
एटम वाल्व्स लिमिटेड18-सितंबर-2025
बाल फार्मा लिमिटेड18-सितंबर-2025
कम्फर्ट इंटेक लिमिटेड18-सितंबर-2025
क्रिएटिव कास्टिंग्स लिमिटेड18-सितंबर-2025
धूत इंडस्ट्रियल फाइनेंस लिमिटेड18-सितंबर-2025
डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल लिमिटेड18-सितंबर-2025
एल्डेको हाउसिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड18-सितंबर-2025
गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड18-सितंबर-2025
गुडलक इंडिया लिमिटेड18-सितंबर-2025
हिंदुस्तान कॉम्पोजिट्स लिमिटेड18-सितंबर-2025
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड18-सितंबर-2025
होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स लिमिटेड18-सितंबर-2025
इंडो बोरेक्स एंड केमिकल्स लिमिटेड18-सितंबर-2025
इंद्रप्रस्थ मेडिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड18-सितंबर-2025
आईआरएम एनर्जी लिमिटेड18-सितंबर-2025
आईटीकॉन्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड18-सितंबर-2025
जमना ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड18-सितंबर-2025
जेएमजे फिनटेक लिमिटेड18-सितंबर-2025
जेएनके इंडिया लिमिटेड18-सितंबर-2025
कामधेनु लिमिटेड18-सितंबर-2025
केसीपी शुगर एंड इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड18-सितंबर-2025
कनोरिया एनर्जी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड18-सितंबर-2025
किलबर्न इंजीनियरिंग लिमिटेड18-सितंबर-2025
कृषिवाल फूड्स लिमिटेड18-सितंबर-2025
एनसीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड18-सितंबर-2025
पॉली मेडिक्योर लिमिटेड18-सितंबर-2025
पीपीएपी ऑटोमोटिव लिमिटेड18-सितंबर-2025
क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स लिमिटेड18-सितंबर-2025
रिद्धि सिद्धि ग्लूको बायोल्स लिमिटेड18-सितंबर-2025
सम्राट फार्माकेम लिमिटेड18-सितंबर-2025
संदू फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड18-सितंबर-2025
शक्ति पंप्स इंडिया लिमिटेड18-सितंबर-2025
शुक्रा फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड18-सितंबर-2025
एसजेवीएन लिमिटेड18-सितंबर-2025
स्टार पेपर मिल्स लिमिटेड18-सितंबर-2025
स्टरलिंग टूल्स लिमिटेड18-सितंबर-2025
वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स लिमिटेड18-सितंबर-2025
वंडर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड18-सितंबर-2025
3बी ब्लैकबायो डीएक्स लिमिटेड19-सितंबर-2025
ए डी एस डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड19-सितंबर-2025
एग्रीबायो स्पिरिट्स लिमिटेड19-सितंबर-2025
अल्फाजियो (इंडिया) लिमिटेड19-सितंबर-2025
अंबिका कॉटन मिल्स लिमिटेड19-सितंबर-2025
अंसल बिल्डवेल लिमिटेड19-सितंबर-2025
अरिहंत कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड19-सितंबर-2025
अरिहंत सुपरस्ट्रक्चर्स लिमिटेड19-सितंबर-2025
एशियन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड19-सितंबर-2025
ऑसोम एंटरप्राइज लिमिटेड19-सितंबर-2025
ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल लिमिटेड19-सितंबर-2025
बजाज हेल्थकेयर लिमिटेड19-सितंबर-2025
बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज लिमिटेड19-सितंबर-2025
बीसीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड19-सितंबर-2025
भारत डायनेमिक्स लिमिटेड19-सितंबर-2025
ब्लू जेट हेल्थकेयर लिमिटेड19-सितंबर-2025
भारत पेरेंटेरल्स लिमिटेड19-सितंबर-2025
सीजी वाक सॉफ्टवेयर एंड एक्सपोर्ट्स लिमिटेड19-सितंबर-2025
कैपिटल इंडिया फाइनेंस लिमिटेड19-सितंबर-2025
कोस्टल कॉरपोरेशन लिमिटेड19-सितंबर-2025
कॉम्पिटेंट ऑटोमोबाइल्स कंपनी लिमिटेड19-सितंबर-2025
कॉम्प्यूकॉम सॉफ्टवेयर लिमिटेड19-सितंबर-2025
कोरल लैबोरेट्रीज लिमिटेड19-सितंबर-2025
दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड19-सितंबर-2025
डेनिस केम लैब लिमिटेड19-सितंबर-2025
डेल्टन केबल्स लिमिटेड19-सितंबर-2025
डोनेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड19-सितंबर-2025
ईएमएस लिमिटेड19-सितंबर-2025
एस्टर इंडस्ट्रीज लिमिटेड19-सितंबर-2025
एक्सहिकॉन इवेंट्स मीडिया सॉल्यूशंस लिमिटेड19-सितंबर-2025
फिलाटेक्स इंडिया लिमिटेड19-सितंबर-2025
फ्लूइडोमैट लिमिटेड19-सितंबर-2025
जीनस पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड19-सितंबर-2025
गोल्डियाम इंटरनेशनल लिमिटेड19-सितंबर-2025
जीटीपीएल हैथवे लिमिटेड19-सितंबर-2025
गुजरात अल्कलीज एंड केमिकल्स लिमिटेड19-सितंबर-2025
गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया लिमिटेड19-सितंबर-2025
हिमात्सिंग्का सीड लिमिटेड19-सितंबर-2025
हिंदुस्तान टिन वर्क्स लिमिटेड19-सितंबर-2025
हाई-टेक पाइप्स लिमिटेड19-सितंबर-2025
द हाई-टेक गियर्स लिमिटेड19-सितंबर-2025
एचएलई ग्लासकोट लिमिटेड19-सितंबर-2025
इनकैप लिमिटेड19-सितंबर-2025
जय कॉर्प लिमिटेड19-सितंबर-2025
जय उशिन लिमिटेड19-सितंबर-2025
जोंजुआ ओवरसीज लिमिटेड19-सितंबर-2025
ज्योति रेजिन्स एंड एडहेसिव्स लिमिटेड19-सितंबर-2025
विक्रम कमत्स हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड19-सितंबर-2025
कीनोट फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड19-सितंबर-2025
मैराथन नेक्स्टजेन रियल्टी लिमिटेड19-सितंबर-2025
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड19-सितंबर-2025
मेडिकैमेन बायोटेक लिमिटेड19-सितंबर-2025
मेट्रोग्लोबल लिमिटेड19-सितंबर-2025
एमकेवेंचर्स कैपिटल लिमिटेड19-सितंबर-2025
मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल लिमिटेड19-सितंबर-2025
नरेंद्र प्रॉपर्टीज लिमिटेड19-सितंबर-2025
नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड19-सितंबर-2025
नियोजेन्स केमिकल्स लिमिटेड19-सितंबर-2025
एनजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड19-सितंबर-2025
इंडो नेशनल लिमिटेड19-सितंबर-2025
निर्भय कलर्स इंडिया लिमिटेड19-सितंबर-2025
एनएलसी इंडिया लिमिटेड19-सितंबर-2025
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड19-सितंबर-2025
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड19-सितंबर-2025
अपीजय सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड19-सितंबर-2025
पटेल्स एयरटेम्प इंडिया लिमिटेड19-सितंबर-2025
पी सी कोस्मा सोप लिमिटेड19-सितंबर-2025
पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड19-सितंबर-2025
पावर एंड इंस्ट्रूमेंटेशन (गुजरात) लिमिटेड19-सितंबर-2025
पिट्टी इंजीनियरिंग लिमिटेड19-सितंबर-2025
पोड्डार पिगमेंट्स लिमिटेड19-सितंबर-2025
पूजावेस्टर्न मेटलिक्स लिमिटेड19-सितंबर-2025
रजू इंजीनियर्स लिमिटेड19-सितंबर-2025
रिलायंस केमोटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड19-सितंबर-2025
रित्विक फसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड19-सितंबर-2025
सख्ति फाइनेंस लिमिटेड19-सितंबर-2025
सैल ऑटोमोटिव लिमिटेड19-सितंबर-2025
समकर्ग पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड19-सितंबर-2025
संजीवनी पेरेंटेरल लिमिटेड19-सितंबर-2025
सनसेरा इंजीनियरिंग लिमिटेड19-सितंबर-2025
शहलोन सिल्क इंडस्ट्रीज लिमिटेड19-सितंबर-2025
शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स लिमिटेड19-सितंबर-2025
शरत इंडस्ट्रीज लिमिटेड19-सितंबर-2025
शिवालिक रसायन लिमिटेड19-सितंबर-2025
श्री पुष्कर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड19-सितंबर-2025
साइनपोस्ट इंडिया लिमिटेड19-सितंबर-2025
सॉफट्रैक वेंचर इन्वेस्टमेंट लिमिटेड19-सितंबर-2025
शंकर लाल रामपाल डाई-केम लिमिटेड19-सितंबर-2025
श्री रायलसीमा हाई-स्ट्रेंथ हाइपो लिमिटेड19-सितंबर-2025
स्टार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड19-सितंबर-2025
स्टोव क्राफ्ट लिमिटेड19-सितंबर-2025
सूरज प्रोडक्ट्स लिमिटेड19-सितंबर-2025
सूर्यलता स्पिनिंग मिल्स लिमिटेड19-सितंबर-2025
सायर्मा एसजीएस टेक्नोलॉजी लिमिटेड19-सितंबर-2025
तेरा सॉफ्टवेयर लिमिटेड19-सितंबर-2025
टीजीवी स्रैक लिमिटेड19-सितंबर-2025
टाइटन बायोटेक लिमिटेड19-सितंबर-2025
ट्राइटन वाल्व्स लिमिटेड19-सितंबर-2025
टायके इंडस्ट्रीज लिमिटेड19-सितंबर-2025
यूनाइटेड वैन डेर होर्स्ट लिमिटेड19-सितंबर-2025
वेरिटास (इंडिया) लिमिटेड19-सितंबर-2025
विक्टोरिया मिल्स लिमिटेड19-सितंबर-2025
विक्रम थर्मो इंडिया लिमिटेड19-सितंबर-2025
विनति ऑर्गेनिक्स लिमिटेड19-सितंबर-2025
वसुंधरा रसायन्स लिमिटेड19-सितंबर-2025
वॉर्डविजार्ड इनोवेशंस एंड मोबिलिटी लिमिटेड19-सितंबर-2025
जेनिथ फाइबर्स लिमिटेड19-सितंबर-2025
साउदर्न गैस लिमिटेड19-सितंबर-2025

स्टॉक स्प्लिट करने वाली कंपनियां

कंपनी का नामस्टॉक स्प्लिट विवरणएक्स-स्प्लिट तारीख
जीएचवी इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड₹10 से ₹516-सितंबर-2025
केसार एंटरप्राइजेज लिमिटेड₹10 से ₹116-सितंबर-2025
जायडस वेलनेस लिमिटेड₹10 से ₹218-सितंबर-2025
टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड₹10 से ₹219-सितंबर-2025

स्टॉक स्प्लिट क्या है?

स्टॉक स्प्लिट में कंपनी अपने शेयर की फेस वैल्यू को कम करती है, जिससे शेयरों की संख्या बढ़ जाती है. इससे शेयर की कीमत कम हो जाती है, और ज्यादा लोग इसे खरीद सकते हैं.

बोनस इश्यू करने वाली कंपनियां

कंपनी का नामबोनस अनुपातएक्स-बोनस तारीख
जीएचवी इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड3:216-सितंबर-2025
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड2:116-सितंबर-2025

बोनस इश्यू क्या है?

बोनस इश्यू में कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को मुफ्त में अतिरिक्त शेयर देती है. उदाहरण के लिए, 2:1 बोनस में हर शेयर के लिए 2 अतिरिक्त शेयर मिलते हैं.

अन्य कॉरपोरेट एक्शन

कंपनी का नामराइट्स इश्यू तारीख
मेहाई टेक्नोलॉजी लिमिटेड18-सितंबर-2025
वॉर्डविजार्ड इनोवेशंस एंड मोबिलिटी लिमिटेड19-सितंबर-2025

राइट्स इश्यू क्या है?

राइट्स इश्यू में कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को छूट पर नए शेयर खरीदने का मौका देती है.

ये भी पढ़े:6000 करोड़ की ऑर्डर बुक, डेट-इक्विटी रेशियो 0.18; एनर्जी-डिफेंस-एयरोस्पेस समेत इन क्षेत्रों में फैला साम्राज्य

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.