क्रेडिट स्कोर की टेंशन खत्म! ChatGpt-Grok की मदद से अपना CIBIL करें बेहतर, AI से सलाह लेने के ये हैं फायदे
आज के समय में अच्छा क्रेडिट स्कोर बहुत जरूरी है. कम स्कोर से लोन या क्रेडिट कार्ड लेने में दिक्कत हो सकती है. लेकिन चिंता ना करें, कुछ आसान टिप्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से आप इसे बेहतर बना सकते हैं. AI आपके लिए खास सलाह देता है, जो आपकी स्थिति के हिसाब से होती है.

Improve CIBIL by using AI: आज के समय में क्रेडिट स्कोर हर किसी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. चाहे आपको नया लोन लेना हो, क्रेडिट कार्ड बनवाना हो, या फिर कोई बड़ा निवेश करना हो, एक अच्छा क्रेडिट स्कोर आपकी राह आसान बनाता है. लेकिन अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है, तो आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, जैसे कि लोन के लिए ज्यादा ब्याज देना या आवेदन का रिजेक्ट होना.
अच्छी खबर यह है कि कुछ आसान टिप्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से आप अपने क्रेडिट स्कोर को बेहतर बना सकते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि यह कैसे संभव है? इस रिपोर्ट में आप जानेंगे कि AI और कुछ खास तरीके आपके क्रेडिट स्कोर को सुधारने में कैसे मदद कर सकते हैं.
क्रेडिट स्कोर बेहतर करने के सामान्य टिप्स
कुछ आसान टिप्स हैं जो आपके क्रेडिट स्कोर को सुधार सकते हैं. जैसे कि अपने बकाया बिलों का भुगतान समय पर करना, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल 30 फीसदी से कम करना, और बार-बार नए क्रेडिट के लिए आवेदन ना करना. ये टिप्स सभी के लिए काम करते हैं, लेकिन कई बार ये काफी नहीं होते है.
जब सामान्य टिप्स ना करे काम तो क्या करें?
कभी-कभी सामान्य सलाह के बाद भी क्रेडिट स्कोर नहीं सुधरता. उदाहरण के लिए, आशीष कनौजिया लखनऊ के एक 25 साल के उद्यमी हैं. उनका क्रेडिट स्कोर 620 है. वह समय पर बिल चुकाते हैं, क्रेडिट का इस्तेमाल 30 फीसदी से कम रखते हैं, और नए क्रेडिट के लिए आवेदन भी नहीं करते हैं. फिर भी, उनका स्कोर नहीं बढ़ रहा. ऐसे में AI की मदद ली जा सकती है.
AI कैसे मदद करता है?
AI टूल्स जैसे Grok या ChatGPT आपके क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने के लिए खास सलाह दे सकते हैं. ये टूल पहले आपसे सवाल पूछकर जानकारी इकट्ठा करते हैं. फिर वो उस जानकारी का विश्लेषण करके आपके लिए एक खास प्लान बनाते हैं. ये प्लान आपकी अपनी परिस्थितियों के हिसाब से होता है.
यह भी पढ़ें: 22 सितंबर से पहले पे किए हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर क्लेम कर सकते हैं GST रिफंड? ग्रेस पीरियड का ऐसे लें लाभ
कब लें AI की मदद?
AI की मदद इन स्थितियों में ले सकते हैं-
- जब आपको लगे कि सामान्य सलाह आपके लिए काम नहीं कर रही.
- जब आपका क्रेडिट स्कोर सामान्य टिप्स फॉलो करने के बाद भी कम रहे.
- जब आपको ऐसी समस्या हो, जिसका जवाब क्रेडिट ब्यूरो की वेबसाइट्स पर ना मिले.
AI से सलाह लेने के फायदे
AI टूल्स सस्ते और तेज होते हैं. अगर आप क्रेडिट कंसल्टेंट को हायर नहीं कर सकते, तो AI आपकी मदद कर सकता है. ये टूल्स आपके डाटा का विश्लेषण करके आपको सटीक और आसान सलाह देते हैं, जिससे आप अपने क्रेडिट स्कोर को जल्दी सुधार सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे ये कृत्रिम है प्राकृतिक नहीं. गलत कमांड या तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ये भी कभी-कभी गलत सलाह दे सकता है.
यह भी पढ़ें: बैंक अकाउंट एक्टिव रखने के लिए KYC अपडेट जरूरी, RBI ने दिए निर्देश, इसी महीने है आखिरी तारीख
Latest Stories

22 सितंबर से पहले पे किए हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर क्लेम कर सकते हैं GST रिफंड? ग्रेस पीरियड का ऐसे लें लाभ

आधार कार्ड पर लिखा पता कैसे होगा चेंज? जानें घर बैठे ऑनलाइन अपडेट की पूरी प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज

बैंक अकाउंट एक्टिव रखने के लिए KYC अपडेट जरूरी, RBI ने दिए निर्देश, इसी महीने है आखिरी तारीख
