25 साल में पहली बार स्मॉल कंपनी करने जा रही ये काम, निवेशकों को सीधे मिलेगा फायदा; 1224 फीसदी बढ़ा है शेयर
Garware Hi-Tech Films Share: अपने इंडस्ट्रीयल प्लास्टिक प्रोडक्ट्स के लिए प्रसिद्ध, बीएसई स्मॉलकैप कंपनी ने 14 मई को एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए इस बारे में बताया था. 14 सितंबर तक, गरवारे हाई-टेक फिल्म्स का मार्केट कैप 7,698.17 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को शेयर 3,313.55 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले सत्र से 2.15 फीसदी कम है.

Garware Hi-Tech Films Share: गरवारे हाई-टेक फिल्म्स लिमिटेड ने 25 वर्षों में अब तक का सबसे अधिक डिविडेंड देने का ऐलान किया है. शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 12 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड मिलेगा. कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 17 सितंबर 2025 निर्धारित किया है. अपने इंडस्ट्रीयल प्लास्टिक प्रोडक्ट्स के लिए प्रसिद्ध, बीएसई स्मॉलकैप कंपनी ने 14 मई को एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए इस बारे में बताया था. कंपनी के अनुसार, 12 रुपये का डिविडेंड, जो 10 रुपये की फेसवैल्यू पर 120 फीसदी के भुगतान दर्शाता है. उसकी आगामी 68वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है.
एनुअल जनरल मीटिंग
वार्षिक आम बैठक 24 सितंबर 2025 को निर्धारित है. इसकी तैयारी के लिए, कंपनी ने पात्र शेयरधारकों का निर्धारण करने और रिमोट ई-वोटिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए मंगलवार, 17 सितंबर को रिकॉर्ड डेट निर्धारित की है.
गरवारे की डिविडेंड हिस्ट्री स्थिर ग्रोथ को दर्शाता है. 2019 से 2024 तक कंपनी ने लगातार 10 रुपये का डिविडेंड जारी किया, जो 2018 में 2 रुपये के भुगतान से एक महत्वपूर्ण उछाल है. इस वर्ष का 12 रुपये का डिविडेंड 2000 से बीएसई कॉर्पोरेट एक्शन रिकॉर्ड के आधार पर एक नया पीक है.
1224 फीसदी का रिटर्न
14 सितंबर तक, गरवारे हाई-टेक फिल्म्स का मार्केट कैप 7,698.17 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को शेयर 3,313.55 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले सत्र से 2.15 फीसदी कम है. हाल के उतार-चढ़ाव के बावजूद, पिछले पांच वर्षों में शेयर 1,224% से अधिक बढ़ा है, जिसमें तीन वर्षों में 318 फीसदी और दो वर्षों में 163 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
52 वीक का प्राइस रेंज
शॉर्ट टर्म गतिविधियां मिक्स प्रदर्शन दर्शाती हैं. एक महीने में 16 फीसदी की वृद्धि, लेकिन पिछले तीन और छह महीनों में क्रमशः 21 फीसदी और 15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. 52 वीक का प्राइस रेंज 2,320.05 रुपये से 5,373 रुपये तक है. गरवारे के डिविडेंड में बढ़ोतरी को इसकी लॉन्ग टर्म वित्तीय स्थिति में विश्वास का एक मजबूत संकेत माना जा रहा है, जो निवेशकों को ग्रोथ और इनकम दोनों की संभावना प्रदान करता है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

शराब बनाने वाली कंपनी के शेयर ने दिया 2823 फीसदी का रिटर्न, 16 रुपये से 450 के पार पहुंचा स्टॉक

Suzlon और NHPC में अब कब आएगी तेजी? शेयरों पर क्या है एक्सपर्ट की राय; जानें- टारगेट प्राइस

निवेशक मुकुल अग्रवाल को भा रहा यह इंफ्रा स्टॉक, 11254 करोड़ रुपए की ऑर्डर बुक; डेटा सेंटर और हेल्थकेयर में भी उतरी कंपनी
