निवेशक मुकुल अग्रवाल को भा रहा यह इंफ्रा स्टॉक, 11254 करोड़ रुपए की ऑर्डर बुक; डेटा सेंटर और हेल्थकेयर में भी उतरी कंपनी
कैपेसिटे इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड तेजी से बढ़ते निर्माण क्षेत्र में मजबूत स्थिति रखती है. 11,254 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक और बड़े प्रोजेक्ट्स पर फोकस के साथ, यह कंपनी भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. मुकुल अग्रवाल जैसे निवेशक का भरोसा भी इसे निवेशकों के लिए आकर्षक बनाता है. इसे अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते है और इसके प्रदर्शन पर नजर रखें.

Capacite Infraprojects: साल 2025 में निर्माण क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है. वैश्विक बाजार इस साल 13.8 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. शहरीकरण, बुनियादी ढांचे में निवेश और डिजिटल तकनीकों जैसे कि बिल्डिंग इन्फॉर्मेशन मॉडलिंग (BIM) के इस्तेमाल से यह क्षेत्र और मजबूत हो रहा है. इसी कड़ी में मशहूर निवेशक मुकुल अग्रवाल के पास जून 2025 तक कैपेसिटे इंफ्राप्रोजेक्ट्स के 51,50,000 शेयर हैं, जो कंपनी में 6.09 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. ऐसे में आइए स्टॉक के बारे में विस्तात से जानते है.
कैपेसिटे इंफ्राप्रोजेक्ट्स (Capacite Infraprojects)
कैपेसिटे इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है. यह इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) के काम में माहिर है. यह कंपनी रियल एस्टेट और सरकारी प्रोजेक्ट के लिए डिजाइनिंग, निर्माण और प्रबंधन सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी का मार्केट कैपिटल 2,547.43 करोड़ रुपये है. हाल ही में इसके शेयर की कीमत 301.15 रुपये प्रति शेयर थी, जो पिछले बंद भाव 308.40 रुपये से 2.37 फीसदी कम है.
कैपेसिटे की ऑर्डर बुक पिछले कुछ सालों में लगातार बढ़ रही है. साल 2022 में यह 8,702 करोड़ रुपये थी, जो साल 2026 की पहली तिमाही (Q1 FY26) में बढ़कर 11,254 करोड़ रुपये हो गई. इतनी बड़ी ऑर्डर बुक यह दिखाती है कि बुनियादी ढांचे की मांग मजबूत है. कंपनी को मिलने वाले नए ऑर्डर में कुछ उतार-चढ़ाव रहा है. साल 2023 में कंपनी को 3,462 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले, लेकिन 2026 की पहली तिमाही में यह घटकर 1,290 करोड़ रुपये रह गया. फिर भी, कंपनी की ऑर्डर बुक और बिक्री का अनुपात 4.8 से 6.5 के बीच बना हुआ है.

बड़े प्रोजेक्ट्स पर फोकस
कैपेसिटे अब बड़े प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रही है, जिससे प्रति प्रोजेक्ट आय बढ़ेगी. कंपनी CIDCO, NBCC, MHADA और सिग्नेचर ग्लोबल जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है. दूसरी और तीसरी तिमाही में मुनाफे में तेजी की उम्मीद है. कंपनी डेटा सेंटर और हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों में भी प्रगति कर रही है, जो भविष्य में विकास के लिए अच्छा संकेत है.
2025 में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
साल 2025 कंपनी के लिए शानदार साल रहा. इस साल कंपनी ने रिकॉर्ड बढ़ोतरी हासिल की. कंपनी को उम्मीद है कि साल 2026 में वह 20 फीसदी की रेवेन्यू बढ़ोतरी हासिल कर लेगी. साल 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 599 करोड़ रुपये रहा, जो शुरुआती मानसून की वजह से थोड़ा कम था. लेकिन दूसरी छमाही में 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा रेवेन्यू की उम्मीद है. कंपनी का EBITDA मार्जिन 16.5–17.5 फीसदी के बीच स्थिर है, और लागत कम करने से मुनाफा बढ़ रहा है.
कंपनी का कारोबार
कैपेसिटे इंफ्राप्रोजेक्ट्स मुख्य रूप से इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण के काम में लगी है. यह कंपनी रियल एस्टेट और सरकारी प्रोजेक्ट्स के लिए डिजाइनिंग, निर्माण और प्रबंधन सेवाएं देती है. कंपनी का फोकस बड़े और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर है, जो इसे बाजार में मजबूत बनाता है. कैपेसिटे इंफ्राप्रोजेक्ट्स की मजबूत ऑर्डर बुक और बड़े प्रोजेक्ट्स पर ध्यान इसे निवेश के लिए आकर्षक बनाता है. कंपनी का भविष्य उज्ज्वल दिखता है, क्योंकि यह डेटा सेंटर और हेल्थकेयर जैसे नए क्षेत्रों में भी कदम रख रही है. मुकुल अग्रवाल जैसे बड़े निवेशक की हिस्सेदारी भी निवेशकों का भरोसा बढ़ाती है.
डेटा सोर्स: Trade Brains, Capacite Infraprojects Q1 FY26 Results
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

25 साल में पहली बार स्मॉल कंपनी करने जा रही ये काम, निवेशकों को सीधे मिलेगा फायदा; 1224 फीसदी बढ़ा है शेयर

Suzlon और NHPC में अब कब आएगी तेजी? शेयरों पर क्या है एक्सपर्ट की राय; जानें- टारगेट प्राइस

IGL से लेकर Mazagon Dock तक… ये 126 कंपनियां सितंबर में देने वाली हैं डिविडेंड, चेक करें पूरी लिस्ट
