Suzlon और NHPC में अब कब आएगी तेजी? शेयरों पर क्या है एक्सपर्ट की राय; जानें- टारगेट प्राइस
Suzlon and NHPC Share outlook: एक समय में निवेशकों को बंपर रिटर्न देने वाला सुजलॉन का शेयर अपने 52 वीक के हाई लेवल 85.8 से 33.48 फीसदी तक टूट गया है. वहीं, एनएचपीसी का शेयर अपने 52 वीक के हाई लेवल से करीब 14 फीसदी नीचे है. ऐसे में निवेशकों को सुजलॉन और एनएचपीसी के स्टॉक में क्या करना चाहिए?

Suzlon and NHPC Share outlook: सुजलॉन एनर्जी और एनएचपीसी, ये दोनों ही शेयर निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हैं. उन्होंने जमकर इसमें पैसा लगाया है. लेकिन फिलहाल स्टॉक्स की सुस्त चाल उनके माथे पर चिंता की लकीरें उभार रही हैं. उन्हें इंतजार दोनों ही शेयरों के चलने का है. एक समय में निवेशकों को बंपर रिटर्न देने वाला सुजलॉन का शेयर अपने 52 वीक के हाई लेवल 85.8 से 33.48 फीसदी तक टूट गया है. वहीं, एनएचपीसी का शेयर अपने 52 वीक के हाई लेवल से करीब 14 फीसदी नीचे है. ऐसे में निवेशकों को सुजलॉन और एनएचपीसी के स्टॉक में क्या करना चाहिए… एक्सपर्ट से जान लेते हैं.
PHD Capital के प्रदीप हल्दर ने दोनों ही स्टॉक पर अपना नजरिया दिया है और स्टॉक की अहम पहलुओं पर बात की है.
सुजलॉन एनर्जी में कब आएगी तेजी?
प्रदीप हल्दर ने कहा कि 74 रुपये के बाद से शेयर चला नहीं है. स्टॉक के फंडामेंटल में भी बदलाव हुआ है. जिन लोगों ने 20 से लेकर 40 रुपये की रेंज के बीच में इस शेयर की खरादारी है, उन्हें स्टॉक में बने रहना चाहिए. 46 रुपये के लेवल पर स्टॉप लगा लें. अगर स्टॉक 46 रुपये के नीचे कभी भी आता है, तो स्टॉक से एग्जिट हो जाइए, क्योंकि आखिरी बार डीप इसी लेवल पर था. अगर आप 56-57 रुपये पर खरीदारी करते हैं, तो 10 रुपये नीचे का स्टॉप लॉस है और इतना का ही अपसाइड है. उन्होंने कहा कि स्टॉक के चलने में अभी टाइम लगेगा.
इसमें और एक चीज मैंने देखने को मिली, वो प्रमोटर्स होल्डिंग, जो ऑलमोस्ट 11 फीसदी के आसपास रही. जून 2025 में और आखिरी तिमाही में ही 3 से 4 फीसदी का स्टेक कम हुआ है. बीच में एक ट्रेंड चल रहा था जिसमें जो जो भी स्टॉक्स में पब्लिक होल्डिंग ज्यादा है वो चल नहीं रहा था. हालांकि, ऐसा नहीं है कि पब्लिक होल्डिंग अधिक है, तो स्टॉक चलेगा नहीं.
65 रुपये का लेवल अहम
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि एकदम लॉन्ग टर्म में संभावनाएं सकती हैं, लेकिन आपको एक स्ट्रिक्टली स्टॉप लॉस 46 रुपये के लेवल पर मेंटेन करना चाहिए. उन्होंने स्टॉक पर पॉजिटिव व्यू दिया. शॉर्ट टर्म में दो चार पांच महीने का व्यू नहीं रखना चाहिए और स्टॉक एक बार 64-65 रुपये का लेवल अगर पार करता है, तब यह ऊपर की तरफ भागेगा. फिलहाल कोई भी प्राइस एक्शन नहीं है.
एनएचपीसी के शेयर में क्या करें?
एनएचपीसी के वैल्यूएशन की बात करें, तो 27 की पीई मल्टीपल चल रहा है. करीब 40 की बुक वैल्यू है लेकिन शेयर बहुत सुस्त है. कंपनी अपनी क्षमता को भी तेजी से बढ़ाने की कोशिश कर रही है.
प्रदीप हल्दर ने कहा कि यह स्टॉक लंबे समय से 88-90 रुपये के बीच ट्रेड हो रहा था. स्टॉक के लिए 90-91 रेजिस्टेंस बनकर रखा है. इसलिए मुझे लगता है कि शेयर के चलने में काफी टाइम लगेगा. स्टॉक इस लेवल को पार करता है, तो फिर ये तेजी से चढ़ेगा और ऑल टाइम से लेकर मल्टीबैगर बनता हुआ नजर आ सकता है. इसमें काफी संभावनाएं हैं. अगर आप बाय कर रहे हैं, तो स्टॉप लॉस 73 रुपये का होना चाहिए. कंपनी का फंडामेंटल ठीक और वैल्यूएशन भी आकर्षक है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

शराब बनाने वाली कंपनी के शेयर ने दिया 2823 फीसदी का रिटर्न, 16 रुपये से 450 के पार पहुंचा स्टॉक

25 साल में पहली बार स्मॉल कंपनी करने जा रही ये काम, निवेशकों को सीधे मिलेगा फायदा; 1224 फीसदी बढ़ा है शेयर

निवेशक मुकुल अग्रवाल को भा रहा यह इंफ्रा स्टॉक, 11254 करोड़ रुपए की ऑर्डर बुक; डेटा सेंटर और हेल्थकेयर में भी उतरी कंपनी
