India vs Pakistan Asia Cup 2025: कब और कहां देखें लाइव मैच, ऐसा रहेगा मौसम का हाल; यहां जानें सबकुछ
भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा रोमांचक होता है. दोनों टीमें जीत के लिए जी-जान लगा देती हैं. भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मजबूत हैं. बल्लेबाजी में फखर जमान और सैम अयूब बड़े शॉट खेल सकते हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम दबाव में बेहतर खेलती है.

India vs Pakistan Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा खास होता है. यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मुकाबला माना जाता है. लेकिन इस बार, मई में दोनों देशों के बीच हुई सैन्य तनातनी की वजह से माहौल थोड़ा गंभीर है. लोग गुस्से में हैं, और कई लोग इस मैच को देखना या इससे जुड़ना नहीं चाहते. फिर भी, सरकार और खेल मंत्रालय ने इस मैच को हरी झंडी दी है. अब देखना यह है कि खिलाड़ी बाहरी शोर से बचकर क्रिकेट पर ध्यान दे पाते हैं या नहीं. यह मैच रविवार, 14 सितंबर 2025 को दुबई में होगा. जो टीम जीतेगी, वह सुपर फोर में जगह पक्की कर लेगी.
भारत और पाकिस्तान की शुरुआत
भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को आसानी से हरा दिया. वहीं, पाकिस्तान को ओमान ने गेंदबाजी में थोड़ा परेशान किया, लेकिन फिर भी वे जीत गए. भारत के पास इतने अच्छे खिलाड़ी हैं कि उनके टॉप टी20 गेंदबाज अर्शदीप सिंह को इस बार बाहर बैठना पड़ा है. पाकिस्तान को भारत को हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा.
कब और कहां देखें भारत-पाकिस्तान मैच?
भारत और पाकिस्तान का यह एशिया कप 2025 का मैच रविवार, 14 सितंबर को रात 8 बजे (भारतीय समय) से शुरू होगा. यह मैच दुबई में खेला जाएगा. भारत में इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. यह नेटवर्क पूरे टूर्नामेंट को चार चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में दिखाएगा. अगर आप टीवी पर नहीं देख सकते, तो सोनीलिव ऐप या वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
भारत और पाकिस्तान की टीम
भारत की टीम | पाकिस्तान की टीम |
---|---|
कप्तान: सूर्यकुमार यादव | कप्तान: सलमान आगा |
अभिषेक शर्मा | सैम अयूब |
शुभमन गिल | साहिबजादा फरहान |
तिलक वर्मा | मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर) |
संजू सैमसन (विकेटकीपर) | फखर जमान |
शिवम दुबे | हसन नवाज |
हार्दिक पांड्या | मोहम्मद नवाज |
अक्षर पटेल | फहीम अशरफ |
कुलदीप यादव | शाहीन अफरीदी |
जसप्रीत बुमराह | सुफियान मुकीम |
वरुण चक्रवर्ती | अबरार अहमद |
जितेश शर्मा | हुसैन तलत |
रिंकू सिंह | हसन अली |
अर्शदीप सिंह | खुशदिल शाह |
हर्षित राणा | हारिस रऊफ |
मोहम्मद वसीम जूनियर | |
सलमान मिर्जा |
दुबई का मौसम
FE की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुबई में रविवार को बहुत गर्मी और उमस रहेगी. तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, लेकिन उमस की वजह से यह 44 डिग्री जैसा महसूस होगा. हवा की गुणवत्ता अच्छी नहीं है और आसमान साफ लेकिन धुंधला रहेगा. हवा 19 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी, जो तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद दे सकती है. रात में तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा, लेकिन गर्मी और उमस बनी रहेगी. अच्छी बात यह है कि बारिश की कोई संभावना नहीं है, यानी पूरा मैच बिना रुकावट खेला जाएगा.
पिच का हाल
दुबई की पिच नई है और शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. अगर गेंदबाज सही जगह गेंद डालें, तो उन्हें शुरुआती ओवरों में गेंद स्विंग करने का मौका मिलेगा. जैसे-जैसे पिच पुरानी होगी, बल्लेबाजी आसान हो जाएगी, खासकर बीच के ओवरों में. स्पिन गेंदबाजों को शुरू में ज्यादा मदद नहीं मिलेगी, लेकिन बाद में वे चालाकी से गेंदबाजी करके कामयाब हो सकते हैं.
ये भी पढ़े: भारत-पाक मुकाबला आज, Operation Sindoor के बाद पहली बार आमने-सामने, जानें मैच से पहले BCCI सचिव ने क्या कहा
Latest Stories

डीपफेक से वॉइस क्लोनिंग तक, कैसे ठगों का सबसे बड़ा हथियार बना AI; आप कैसे रहे सुरक्षित, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी

नेपाल में Gen Z की जीत, सोशल मीडिया से हटा बैन, Bitchat–TikTok बने प्रदर्शनकारियों की आवाज

iPhone 17 लॉन्च के बाद सस्ते होंगे पुराने मॉडल! iPhone 16 Pro Max पर Flipkart सेल में मिलेगी सबसे बड़ी डील
