10 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक, बोनस शेयर का भी धमाका, लगा अपर सर्किट, 3 महीने में 121% तो 5 साल में दिया 3427% रिटर्न
A-1 Limited के शेयरों में जबदरस्त तेजी देखने को मिल रही है. इसमें लगातार अपर सर्किट लग रहे हैं. इस उछाल की वजह कंपनी की ओर से बोनस शेयरों और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान है. इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट की भी घोषणा कर दी है. ऐसे में इसके शेयरों पर निवेशकों की नजर है.
Bonus share and Stock Split: एसिड और केमिकल्स के होलसेल ट्रेडिंग के साथ-साथ ट्रांसपोर्टेशन का काम करने वाली कंपनी A-1 Limited पिछले कुछ समय से खुर्खियों में रही है. इसके शेयर दोबारा चर्चाओं में है. दरअसल 16 दिसंबर की सुबह इसके शेयर 5% उछलकर 2055.10 रुपये पर पहुंच गए. इसी के साथ इसमें अपर सर्किट लग गया. शेयरों में आई तेजी की वजह कंपनी की ओर से बोनस शेयर बांटने और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा है.
मंगलवार, की सुबह A-1 Limited के शेयर बढ़त के साथ ही खुले थे और इसमें अपर सर्किट लग गया. जबकि 15 दिसंबर को भी इसमें अपर सर्किट लगा था. कल ये 1957.25 रुपये पर बंद हुआ था. इसमें कई सेशन से अपर सर्किट लग रहा है. यही वजह है कि एक महीने में ये 14 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. जबकि 3 महीने में इसने 121% तो 5 साल में दिया 3427% रिटर्न दिया है.
बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का धमाका
कंपनी के नियामक फाइलिंग के अनुसार वो बोनस इश्यू 3:1 रेशियो में बांटेगी. वहीं 1:10 रेशियो में स्टॉक स्प्लिट करेगी. यानी कंपनी हर 1 मौजूदा शेयर जिसकी अभी ₹10 की फेस वैल्यू है इसे 10 टुकड़ों में बांटेगी, जिससे इसकी फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो जाएगी. कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है. पहले इसकी रिकॉर्ड डेट 22 दिसंबर थी, लेकिन 15 दिसंबर की शाम जारी की गई नई जानकारी के अनुसार कंपनी ने अब इसे बदलकर 31 दिसंबर 2025 कर दी है.
यह भी पढ़ें: डिविडेंड में सबकी बाप निकली ये 2 कंपनियां, डॉली खन्ना की हैं फेवरेट, क्या 2026 में बनेंगी कैश मशीन
नए ऑर्डर ने भरा जोश
A-1 Limited ने हाल ही में कई बड़े ऑर्डर जीते हैं, जो निवेशकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. शुक्रवार को कंपनी ने 10,000 मीट्रिक टन कंसंट्रेटेड नाइट्रिक एसिड के सप्लायर बनने की घोषणा की, जो GNFC और Solar Industries India से जुड़ा है. नवंबर में कंपनी ने 25,000 मीट्रिक टन इंडस्ट्रियल यूरिया (ऑटोमोबाइल ग्रेड) की सप्लाई के लिए ₹127.5 करोड़ का ऑर्डर भी हासिल किया है. कंपनी के मुताबिक ये ऑर्डर ऑपरेटिंग रेवेन्यू बढ़ाएंगे और ऑटोमोटिव केमिकल्स वैल्यू चैन में विस्तार की रणनीति को मजबूत करेंगे.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.