45 मिनट में भरा ₹1000 करोड़ का NCD, अडानी एंटरप्राइजेज के इश्यू में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का 1,000 करोड़ रुपये का NCD पब्लिक इश्यू खुलते ही रिकॉर्ड समय में सब्सक्राइब हो गया. सिर्फ 10 मिनट में बेस इश्यू भर गया, जबकि 45 मिनट के भीतर पूरा इश्यू फुल हो गया, जो कंपनी में निवेशकों के मजबूत भरोसे को दिखाता है. जानें कितना मिल रहा है रिटर्न?

अडानी एंटरप्राइजेज राइट्स इश्यू Image Credit: @Canva/Money9live

Adani Enterprises NCD Subscribe: अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने एक बार फिर निवेशकों का भरोसा जीत लिया है. कंपनी का 1,000 करोड़ रुपये का पब्लिक बॉन्ड इश्यू (NCD) खुलते ही रिकॉर्ड समय में पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया. शेयर बाजार से जुड़े आंकड़ों के मुताबिक, इश्यू खुलने के महज 45 मिनट के भीतर ही पूरा अमाउंट भर गया, जिससे बाजार में अडानी ग्रुप के प्रति मजबूत निवेश भरोसा साफ झलकता है.

10 मिनट में भर गया बेस इश्यू

इस NCD इश्यू का बेस साइज 500 करोड़ रुपये रखा गया था, जिसे निवेशकों ने सिर्फ 10 मिनट में ही पूरा सब्सक्राइब कर दिया. इसके बाद ग्रीनशू ऑप्शन के तहत रखे गए अतिरिक्त 500 करोड़ रुपये को मिलाकर कुल सब्सक्रिप्शन 1,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. यह इश्यू मंगलवार, 6 जनवरी को खुलकर 19 जनवरी 2026 को बंद होने वाला था. इसमें अलॉटमेंट “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर किया जाएगा.

8.90 फीसदी तक का रिटर्न

कंपनी के मुताबिक, इस बॉन्ड इश्यू में निवेशकों को सालाना 8.90 फीसदी तक का प्रभावी यील्ड मिल सकता है. यह NCDs 24 महीने, 36 महीने और 60 महीने की अवधि के लिए उपलब्ध हैं. निवेशकों के पास तिमाही, सालाना और क्युमुलेटिव यानी एकमुश्त ब्याज भुगतान का विकल्प भी दिया गया है. इन बॉन्ड्स को BSE और NSE पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है. इन NCDs को ICRA और CARE Ratings ने ‘AA-’ रेटिंग दी है, जिसका आउटलुक ‘स्टेबल’ रखा गया है. यह रेटिंग बताती है कि कंपनी की क्रेडिट क्वालिटी मजबूत है. कंपनी का कहना है कि ये बॉन्ड समान रेटिंग वाले दूसरे डेट इंस्ट्रूमेंट्स और फिक्स्ड डिपॉजिट्स की तुलना में बेहतर रिटर्न का मौका देते हैं, खासकर रिटेल निवेशकों के लिए.

फंड का इस्तेमाल कहां करेगी कंपनी?

कंपनी ने साफ किया है कि इश्यू से जुटाई गई रकम का कम से कम 75 फीसदी हिस्सा मौजूदा कर्ज चुकाने में लगाया जाएगा. बाकी रकम का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जा सकता है. इससे कंपनी के बैलेंस शीट को और मजबूत करने में मदद मिलेगी. मालूम हो कि यह अडानी एंटरप्राइजेज का दूसरा बड़ा NCD इश्यू है. इससे पहले जुलाई 2025 में लाया गया 1,000 करोड़ रुपये का बॉन्ड इश्यू पहले ही दिन महज तीन घंटे में पूरी तरह भर गया था. यह लगातार दूसरी बार है जब निवेशकों ने इतनी तेजी से इश्यू को सब्सक्राइब किया है.

इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर फोकस

AEL देशभर में बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम कर रही है. हाल ही में नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन 8 अक्टूबर 2025 को हुआ और यह 25 दिसंबर 2025 से ऑपरेशनल भी हो गया. इसके अलावा, गूगल के साथ मिलकर विशाखापट्टनम में भारत का सबसे बड़ा AI डेटा सेंटर कैंपस विकसित करने की घोषणा की गई है, जिसमें ग्रीन एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर भी शामिल होगा. कंपनी ने सितंबर 2025 में नानासा-पिडगांव HAM रोड प्रोजेक्ट को भी शुरू किया, जो उसका सातवां एक्टिव रोड प्रोजेक्ट है. इसके साथ ही उत्तराखंड में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक रोपवे प्रोजेक्ट और बिहार में दो सड़क परियोजनाओं के लिए भी कंपनी को लेटर ऑफ अवॉर्ड मिल चुके हैं. इस बॉन्ड इश्यू के लीड मैनेजर नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और टिप्सन्स कंसल्टेंसी सर्विसेज हैं.

ये भी पढ़ें- US अटैक के बीच वेनेजुएला के शेयर बाजार में तूफानी तेजी, एक दिन में 17% चढ़ा इंडेक्‍स, बनाया नया 52 वीक हाई

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.