Adani Ports का बड़ा कदम, 1,500 पार जाएगा शेयर! ब्रोकरेज ने बताई इसकी वजह
इस एक्विजिशन के बाद Adani Ports and Special Economic Zone का स्टॉक फिर से चर्चा में आ गया है. जिसके बाद ब्रोकरेज को लगता है इस शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज के मुताबिक स्टॉक 1,500 पार के जा सकता है. आइए बाकी की बातें जानते हैं.

Adani Ports Share Price: Adani Ports and Special Economic Zone (APSEZ) ने एक अहम डील की है, जिसका मकसद है इंटरनेशनल लेवल पर अपने कारोबार को और विस्तार देना. कंपनी ने Abbott Point Port Holdings Pte. Ltd. (APPH) को खरीदने का ऐलान किया है. जिसके बाद इस कंपनी का स्टॉक निवेशकों के रडार पर आ गया है. इस सौदे के साथ Adani Ports ने फिर से ऑस्ट्रेलिया के North Queensland Export Terminal (NQXT) में एंट्री ली है.
NQXT पोर्ट की अहमियत
NQXT एक खासतौर पर कोयले के एक्सपोर्ट के लिए तैयार किया गया पोर्ट है. जिसकी सालाना क्षमता 50 मिलियन टन (MTPA) है. यह पोर्ट ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर Bowen नाम वाले जगह के पास मौजूद है. खास बात यह है कि यह पोर्ट 2011 से 2013 तक पहले भी Adani Group के पास था, जिसे बाद में बेच दिया गया था. अब कंपनी ने एक बार फिर इस पोर्ट को अपने कंट्रोल में लिया है.
डील की कीमत और फायदे
Adani Ports ने APPH को करीब AUD ( ऑस्ट्रेलियाई डॉलर) 3.97 बिलियन की एंटरप्राइजेज वैल्यू पर एक्विजिशन पर किया है. इसके बदले कंपनी CRPSHPL को 143.8 मिलियन नए शेयर देगी. इससे प्रमोटर की हिस्सेदारी में लगभग 2.13 फीसदी का इजाफा होगा. कंपनी को उम्मीद है कि इस एक्विजिशन से कंपनी को मिलने वाला ऑपरेटिंग मुनाफा (EBITDA) FY29 तक AUD 400 मिलियन तक पहुंचने सकता है.
क्या है कंपनी की स्ट्रैटेजी
Adani Ports का टारगेट है कि वह 2030 तक अपना कुल कार्गो वॉल्यूम 1 बिलियन टन प्रति वर्ष तक बढ़ाए. इस लक्ष्य में NQXT पोर्ट जैसे इंटरनेशनल पोर्ट्स की अहम भूमिका रहेगी. कंपनी चाहती है कि इस वॉल्यूम में से 150 मिलियन टन केवल अंतरराष्ट्रीय कारोबार से आए.
कितना है टारगेट प्राइस?
मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, Adani Ports का यह कदम निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए BUY रेटिंग दिया है, साथ ही इसका टारगेट प्राइस 1,560 रुपये प्रति शेयर बताया है. 21 अप्रैल ( 10:57) बजे तक शेयर 1,235 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

वीकेंड पर बिकवाली से डगमाई बाजार की चाल, सेंसेक्स 589 और निफ्टी 207 अंक की डुबकी लगाकर बंद

Pi Coin के अलावा ये हैं वे टॉप 5 Crypto Currency, जिनकी माइनिंग कर छाप सकते हैं पैसा

सेंसेक्स 1,000 अंक लुढ़का, इन 3 वजहों से बाजार में मची तबाही, निवेशकों के 10 लाख करोड़ स्वाहा
