RIL रिजल्ट, भारत-पाक तनाव, जानें बाजार पर क्या होगा असर?

पाकिस्तान के साथ बिगड़ते हालात, रिलायंस का तिमाही नतीजा जैसे तमाम कार्य कुछ दिन से हो रहे हैं. ऐसे में एक संशय बना हुआ है कि इन सभी चीजों का बाजार पर क्या असर पड़ने वाला है. मालूम हो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने उम्मीद से बेहतर नतीजे पेश किए हैं. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में अपना कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट (मालिकों को मिलने वाला मुनाफा) 2.4 फीसदी बढ़ाकर ₹19,407 करोड़ पर पहुंचा दिया है. कंपनी के इस प्रदर्शन में उसके कंज्यूमर बिजनेस यानी रिटेल और टेलीकॉम सेक्टर का बड़ा योगदान रहा है. हालांकि, कंपनी का ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C) कारोबार दबाव में रहा. इसके अलावा, रिलायंस जियो को चलाने वाली जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) ने भी शानदार नतीजे दिए. जियो ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में अपना नेट प्रॉफिट 25.7 फीसदी बढ़ाकर ₹7,022 करोड़ कर लिया. जियो के मुनाफे में यह बढ़त जुलाई 2024 की शुरुआत में टैरिफ बढ़ोतरी के चलते हुई है. आइए सभी पर विस्तार से चर्चा करते हैं.