Closing Bell: सेंसेक्स 80,288 और निफ्टी 24,335 अंक पर हुआ बंद, सेक्टोरल इंडेक्स ढहे

शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार उतार-चढ़ाव देखा गया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मे डे हाई और डे लो के बीच वोलेटाइल मूव दिखे. सेंसेक्स में जहां डे हाई और डे लो के बीच 539.29 अंक का उतार चढ़ाव दिखा, वहीं निफ्टी में 166.9 अंक का उतार-चढ़ाव आया.

शेयर मार्केट Image Credit: freepik

Share Market में मंगलवार को बुल्स आराम के मूड में दिखे. हालांकि, दिन के आखिर में क्लोजिंग बेल बजी तो बेंचमार्क इंडेक्स के लिहाज से पलड़ा बुल्स का ही हावी रहा. हालांकि, इस दौरान सेक्टोरल मार्केट के ज्यादातर इंडेक्स ढहते हुए दिखे. खासतौर पर फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में जोरदार गिरावट देखी गई.

कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?

Sensex मंगलवार को 80,396.92 अंक पर ओपन हुआ. इससे पहले सोमवार को 80,218.37 अंक पर क्लोजिंग हुई. इस तरह कारोबार की शुरुआत अच्छे उछाल के साथ हुई. इसके बाद बुल्स का एक्शन दिखा और इंडेक्स 80,661.31 अंक के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया. हालांकि, इसके बाद शीर्ष से बिकवाली शुरू हुई और 539.29 अंक की गिरावट के साथ 80,122.02 अंक के इंट्रा डे लो तक पहुंच गया. दिन आखिर में लगभग सपाट स्तर पर 0.09% की तेजी के साथ 70.01 अंक बढ़कर 80,288.38 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स में लिस्टेड 30 में से 14 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए. रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.32 फीसदी तेजी के साथ लगातार दूसरे दिन टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, 2.01 फीसदी गिरावट के साथ सनफार्मा टॉप लूजर स्टॉक रहा.

कैसी रही निफ्टी की चाल?

Nifty की शुरुआत भी सेंसेक्स की तरह अच्छे उछाल के साथ 24,370.70 अंक पर हुई. इसके बाद 24,457.65 अंक के इंट्रा डे हाई और 24,290.75 अंक के इंट्रा डे लो के बीच कारोबार हुआ. दिन के आखिर में 0.03% तेजी के साथ निफ्टी 7.45 अंक बढ़कर 24,335.95 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी में लिस्टेड 50 में से 19 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए. इस दौरान 5.77 फीसदी तेजी के साथ ट्रेंट टॉप गेनर रहा. वहीं, 2.25 फीसदी गिरावट के साथ सनफार्मा टॉप लूजर रहा.

सेक्टोरल मार्केट हुआ लाल

बेंचमार्क इंडेक्स भले ही दिन के आखिर में पॉजिटिव जोन में बंद हुए. लेकिन, फार्मा, मेटल, बैंकिंग, ऑटो जैसे तमाम बड़े सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. बड़े सेक्टोरल इंडेक्स में मंगलवार को सिर्फ निफ्टी आई ही हरे निशान में बंद हुआ. कुल 17 में से 12 सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए, जबकि 5 हरे निशान में बंद हुए.

इंडेक्सक्लोजिंगफीसदी बदलाव
निफ्टी ऑटो22,290.00-0.28
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5027,865.00-0.47
निफ्टी एफएमसीजी56,469.80-0.27
निफ्टी आईटी35,923.301.24
निफ्टी मीडिया1,550.20-0.63
निफ्टी मेटल8,613.35-0.88
निफ्टी फार्मा21,669.60-1.09
निफ्टी पीएसयू बैंक6,676.55-0.28
निफ्टी प्राइवेट बैंक27,492.55-0.31
निफ्टी रियल्टी870.25-0.14
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स13,984.80-0.93
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स37,423.150.61
निफ्टी ऑयल एंड गैस11,178.150.41
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर40,836.55-0.65
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक27,627.75-0.13
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज16,446.200.42
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम9,392.700.55
स्रोत: NSE

ब्रॉड मार्केट का हाल

सेक्टोरल मार्केट के विपरीत ज्यादातर ब्रॉड मार्केट इंडेक्स मंगलवार को हरे निशान में बंद हुए. हालांकि, कोई भी इंडेक्स पूरे एक फीसदी तक भी ऊपर-नीचे नहीं हुआ.

इंडेक्स क्लोजिंग फीसदी बदलाव
निफ्टी 10024,862.90-0.04
निफ्टी 20013,465.850.01
निफ्टी 50022,107.200.02
निफ्टी मिडकैप 5015,446.350.27
निफ्टी मिडकैप 10054,594.100.28
निफ्टी स्मॉलकैप 10016,738.600.37
इंडिया वीआईएक्स17.432.89
निफ्टी मिडकैप 15020,010.350.22
निफ्टी स्मॉलकैप 508,087.800.22
निफ्टी स्मॉलकैप 25015,635.050.18
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40018,430.150.2
निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:2515,226.650.08
निफ्टी लार्जमिडकैप 25015,414.200.09
निफ्टी टोटल मार्केट12,415.800.02
निफ्टी माइक्रोकैप 25021,419.15-0.11
निफ्टी500 लार्ज मिड स्मॉल इक्वल-कैप वेटेड16,663.400.12
स्रोत: NSE