रेलवे से जुड़े इस छुटकू स्टॉक ने दिया 200 फीसदी का रिटर्न, भाव 100 रुपये से भी कम
रेलवे सेक्टर से जुड़ी कंपनी MIC Electronics Ltd ने हाल ही में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी को पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए ISI 45001:2018 और ISI 14001:2015 प्रमाणपत्र मिले हैं. कंपनी ने पिछले 3 साल में 200 से ज्यादा फीसदी का रिटर्न दिया है. जानें क्या है शेयर का हाल.

Smallcap MIC Electronics Stock: रेलवे सेक्टर से जुड़ी एक कंपनी के शेयर ने बीते 3 साल में निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिलाया है. MIC Electronics Ltd का शेयर 3 साल में 210 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है जबकि इसकी कीमत अभी भी 100 रुपये से कम बनी हुई है. मंगलवार, 29 अप्रैल को बीएसई पर कंपनी का शेयर 57.47 रुपये पर खुला था. खुलने के समय एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर पिछले दिन के बंद भाव 58.49 रुपये की तुलना में 1 फीसदी से अधिक कम था. मार्केट बंद होने तक कंपनी का शेयर 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 57.99 रुपये पर बंद हुआ.
मिला ISI सर्टिफिकेट
उतार-चढ़ाव के बीच कंपनी ने अपने निवेशकों को एक दिन में प्रति शेयर 0.22 रुपये का नुकसान किया. कंपनी ने सोमवार, 28 अप्रैल को ISI प्रमाण पत्र की मंजूरी मिलने की घोषणा की थी. एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स ने एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा कि कंपनी को ऑर्गनाइजेशन की पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए यूनाइटेड रजिस्ट्रार ऑफ सिस्टम से ISI 45001:2018 और ISI 14001:2015 प्रमाणपत्र प्रदान किए गए हैं.
रेलवे के लिए क्या करती है कंपनी?
एमआईसी इलेक्टॉनिक्स के लिए इस आईएसओ प्रमाण पत्र के तहत कवर की गई गतिविधियों का दायरा एलईडी डिस्प्ले सिस्टम, ग्रिड ऑफ-ग्रिड एलईडी लाइट प्रोडक्ट, आपातकालीन लाइट व्यवस्था, पैसेंजर कोचेस के लिए एनर्जी एफीशिएंट एलईडडी बेस्ड ल्यूमिनायर यूनिट, छत पर लगे एसी के लिए माइक्रोप्रोसेसर बेस्ड कंट्रोलर, एसएमपीएस बेस्ड एकीकृत बिजली आपूर्ति, ईवी चार्जर, स्मार्ट मीटर और पब्लिक एड्रेस एंड पैसेंजर इंफार्मेशन सिस्टम (PAPIS), पैसेंजर इंफो सिस्टम जैसी तमाम चीजों के तौर पर बढ़ गया है. कंपनी इंडियन रेलवे के लिए लाइटिंग प्रोडक्ट्स की डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करती है.
क्या है शेयर का हाल?
कंपनी के शेयर 58.04 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. कंपनी ने पिछले 3 महीने में 15.74 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं 6 महीने के दौरान नेगेटिव रिटर्न 33.64 फीसदी हो गया. लेकिन 1 साल में कंपनी ने अच्छा रिटर्न दिया है. इस दौरान एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स ने 15.80 फीसदी का रिटर्न दिया. वहीं पिछले 3 साल में रिटर्न बढ़कर 210 फीसदी हो गया. यानी इस दौरान निवेशकों को 39.62 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा हुआ है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

अभी और कितना गिरेगा Suzlon का शेयर? एक्सपर्ट ने दी ये सलाह… कहा तुरंत करें ये काम

Bitcoin vs Ether: दुनिया की दो सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में क्या है अंतर, किसके लिए कौन बेहतर?

Closing Bell: सेंसेक्स 80,288 और निफ्टी 24,335 अंक पर हुआ बंद, सेक्टोरल इंडेक्स ढहे
