अभी और कितना गिरेगा Suzlon का शेयर? एक्सपर्ट ने दी ये सलाह… कहा तुरंत करें ये काम

Suzlon Energy Share Price Target: पिछले साल सितंबर के महीने में ये 86 रुपये के लेवल तक गया था, लेकिन इसके बाद से सुजलॉन के शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, कंपनी का ऑर्डर बुक काफी मजबूत नजर आ रहा है.

सुजलॉन के शेयर का आउटलुक Image Credit: Getty image

Suzlon Energy Share Price Target: सुजलॉन एनर्जी एक ऐसा शेयर है, जो रिटेल निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर है. फिलहाल ये स्टॉक 57 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है. पिछले साल सितंबर के महीने में ये 86 रुपये के लेवल तक गया था, लेकिन इसके बाद से सुजलॉन के शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिली है. 86 रुपये के हाई लेवल से स्टॉक अभी भी 33 फीसदी नीचे है. वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में घरेलू निवेशकों (DIIs) ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम की है, जो 9.31 फीसदी से घटकर 8.73 फीसदी रह गया है. इसके अलावा पावर शेयरों को लेकर अभी थोड़ा नेगेटिव सेंटीमेंट देखने को मिल रहा है. तो आने वाले दिनों में सुजलॉन के शेयरों की चाल कैसी रहेगी, आइए एक्सपर्ट से समझ लेते हैं.

आने वाली है गिरावट?

रेलिगेयर रिटेल रिसर्च के सीनियर वीपी डॉ. रवि सिंह ने कहा कि रवि सिंह ने कहा कि जहां तक सुजलॉन के स्टॉक की बात है, तो देखिए ये गिरकर 48 रुपये के लेवल तकआएगा. इसमें कोई शक नहीं है. स्टॉक को बेचने का लेवल 65 रुपये है. इस लेवल पर निवेशकों को इसे बेच देना चाहिए. फिलहाल स्टॉक में अभी मोमेंटम नहीं है. 52 रुपये के आसपास तो इमीडिएट टार्गेट दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि स्टॉक में थोड़ा सा पुलबैक आएगा. इसलिए 65 रुपये पर बेच सकते हैं.

कब कर सकते हैं खरीदारी?

रवि सिंह ने कहा कि सुजलॉन के शेयर में जो रनअप देखने को मिलता है, वो 62 से 65 तक आकर थक जाता है. हालांकि, अगर 48 रुपये के आसपास स्टॉक आता है, तो खरीदारी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि रणनीति के तहत ट्रेड करेंगे, तो मुनाफा बना पाएंगे. लेकिन सेंटीमेंट के हिसाब से चलेंगे, तो थोड़ी परेशानी हो सकती है. क्योंकि जब ये स्टॉक बढ़ता है, तो लगता है कि जल्द ही 90 रुपये तक पहुंच जाएगा. लेकिन 60 से 65 के बीच आकर थक जाता है. निवेशक इसी ट्रैप में कई बार फंस जाते हैं.

अगर सुजलॉन के फंडामेंटल की बात करें, तो DIIs अपनी हिस्सेदारी कम कर रहे हैं. लेकिन रिटेल की खरीदारी बढ़ी है. उनका हिस्सा 22.87 फीसदी से बढ़कर 23 फीसदी हो गया है. कंपनी का ऑर्डर बुक काफी मजबूत नजर आ रहा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

यह भी पढ़ें: OLA Electric की जांच कर रहा सेबी, स्कूटरों की बिक्री के आंकड़ों में गड़बड़ी की बात आई है सामने