भारतीय सेना से मिला ₹2462 करोड़ का मेगा ऑर्डर, इस डिफेंस स्टॉक में दिख सकती है हलचल, मिसाइलें करेगी सप्लाई
डिफेंस स्टॉक Bharat Dynamics Limited (BDL) के शेयरों में 2 दिसंबर को तगड़ी हलचल देखने को मिल सकती है. इस डिफेंस कंपनी को भारतीय सेना से बड़ा ऑर्डर मिला है. नए ठेके के तहत कंपनी सेना को खास तरह की मिसाइलें सप्लाई करेगी. तो क्या होगी डेडलाइन चेक करें डिटेल.
Defence Stock: भारतीय रक्षा क्षेत्र यानी डिफेंस सेक्टर की प्रमुख कंपनी Bharat Dynamics Limited (BDL) सुर्खियों में है. कंपनी को भारतीय सेना से बड़ा ऑर्डर मिला है. जिसकी कीमत ₹2,462 करोड़ है. इस नए ऑर्डर के मिलने से कंपनी के शेयरों में आज यानी 2 दिसंबर को तगड़ी हलचल देखने को मिल सकती है.
कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में दी जानकारी में बताया कि नए ऑर्डर के तहत भारतीय सेना को एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलें और सरफेस-टू-एयर मिसाइलें सप्लाई करेगी. यह ऑर्डर नवंबर के मध्य में जारी पिछले अपडेट के बाद बुक किया गया है. इससे पहले नवंबर के मध्य में ही BDL ने रक्षा मंत्रालय के साथ ₹2,096 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, जिसके तहत सेना को Invar एंटी-टैंक मिसाइलें सप्लाई की जानी हैं.
Q2FY26 में धमाकेदार परफॉर्मेंस
BDL के Q2FY26 नतीजे भी बाजार के मूड को और बेहतर बना सकते हैं. कंपनी का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 76.2% बढ़कर ₹215.88 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹122.53 करोड़ था. वहीं रेवेन्यू 110.55% उछलकर ₹1,147.03 करोड़ पहुंच गया. हालांकि कुल खर्च 111% बढ़कर ₹979.98 करोड़ हो गया. वहीं EBITDA 89.4% बढ़कर ₹188 करोड़ और EBITDA मार्जिन 18.1% से गिरकर 16.4% पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: 17115% का ताबड़तोड़ रिटर्न, दमदार फंडामेंटल, अब कंपनी कर रही 1320000 शेयर अलॉट, फोकस में स्टॉक
शेयरों का हाल
Bharat Dynamics Limited के शेयरों की वर्तमान कीमत 1,529.50 रुपये है. एक हफ्ते में ये 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. वहीं साल भर में इसमें 33 फीसदी का इजाफा हुआ है. लॉन्ग टर्म में देखें तो 3 साल में इसने 219 फीसदी और 5 साल में 832 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.