इन 5 शेयरों में बल्क डील, एक में ब्लैकरॉक की एंट्री, SBI म्यूचुअल फंड ने भी लगा दिया पैसा, भागने लगे शेयर

इन बड़े सौदों से साफ है कि चुनिंदा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में संस्थागत निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है. खासकर Belrise और Restaurant Brands Asia जैसे शेयरों में आने वाले समय में वोलैटिलिटी बनी रह सकती है.

शेयर बाजार में मंगलवार को कई बड़े ब्लॉक और ओपन मार्केट सौदे देखने को मिले. ऑटो कंपोनेंट कंपनी Belrise Industries से लेकर Restaurant Brands Asia, Capital Infra Trust और TV Today Network तक कई स्टॉक्स में संस्थागत निवेशकों की जोरदार एक्टिविटी रही. यही वजह रही इन शेयरों में तेजी देखने को मिली. इसके बाद रिटेल निवेशकों के रडार पर ये शेयर आ गए.

Belrise Industries में SBI MF और BlackRock की एंट्री

Belrise Industries में SBI म्यूचुअल फंड और BlackRock ने मिलकर करीब 6.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. यह सौदा 23 दिसंबर को ओपन मार्केट के जरिए करीब 897 करोड़ रुपये में हुआ. SBI म्यूचुअल फंड ने Belrise के 5.12 करोड़ शेयर खरीदे, जो कंपनी की 5.8 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. इस खरीद की कुल कीमत करीब 788 करोड़ रुपये रही. वहीं BlackRock Global Investment Series Global Equity Income Portfolio ने 70.5 लाख शेयर यानी 0.79 फीसदी हिस्सेदारी करीब 108 करोड़ रुपये में खरीदी. इस सौदे में प्रमोटर इकाई Sumedh Tools ने अपनी पूरी 6.5 फीसदी हिस्सेदारी यानी 5.83 करोड़ शेयर करीब 896 करोड़ रुपये में बेच दी. सितंबर 2025 तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 73.01 फीसदी थी.

Belrise शेयर का हाल

Belrise Industries का शेयर मंगलवार को 6.2 फीसदी चढ़कर 168.23 रुपये पर बंद हुआ. दिन के दौरान शेयर 179.90 रुपये के रिकॉर्ड हाई से करीब 6.5 फीसदी फिसल भी गया था. लिस्टिंग प्राइस 90 रुपये के मुकाबले शेयर अपने रिकॉर्ड हाई पर लगभग दोगुना हो चुका है. कंपनी की लिस्टिंग इसी साल 28 मई को हुई थी. पिछले 5 दिन में शेयर 10 फीसदी तक चढ़ गए हैं.

Restaurant Brands Asia में Amansa की बिकवाली

Burger King की भारत और इंडोनेशिया में फ्रेंचाइजी चलाने वाली Restaurant Brands Asia में भी बड़ा सौदा हुआ. Amansa Investments ने कंपनी के करीब 2.4 फीसदी शेयर बेचे. Amansa ने 76 लाख शेयर 64.29 रुपये पर और 66.3 लाख शेयर 64.10 रुपये पर बेचे. इस सौदे की कुल वैल्यू करीब 91 करोड़ रुपये रही. इसके बावजूद Restaurant Brands Asia का शेयर 2.3 फीसदी चढ़कर 66 रुपये 23 पैसे पर बंद हुआ. सितंबर 2025 तक Amansa Investments के पास कंपनी में 4.85 फीसदी और Amansa Holdings के पास 2.45 फीसदी हिस्सेदारी थी.

Capital Infra Trust में यूनिट्स का लेनदेन

Capital Infra Trust में भी एक्सचेंज के जरिए यूनिट्स का सौदा देखने को मिला. Pico Capital ने Capital Infra Trust की 34.6 लाख यूनिट्स खरीदी. यह कुल आउटस्टैंडिंग यूनिट्स का करीब 1.25 फीसदी है. सौदे की कीमत करीब 25 करोड़ रुपये रही. यह यूनिट्स Neo Treasury Plus Fund से खरीदी गईं. Capital Infra Trust की यूनिट मंगलवार को 0.41 फीसदी चढ़कर 74.19 रुपये पर बंद हुई.

TV Today Network में प्रमोटर की खरीद

TV Today Network के शेयर में भी हलचल रही. शेयर इस महीने कंसोलिडेशन में है. प्रमोटर कंपनी Living Media India ने 4.5 लाख शेयर खरीदे. यह करीब 0.75 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. इस खरीद की कीमत करीब 6 करोड़ रुपये रही. वहीं HDFC म्यूचुअल फंड ने 4.76 लाख शेयर यानी 0.79 फीसदी हिस्सेदारी करीब 6.4 करोड़ रुपये में बेच दी. TV Today Network का शेयर 0.1 फीसदी बढ़कर 134.50 रुपये पर बंद हुआ.

JD Cables में Bonanza Portfolio की खरीद

JD Cables में Bonanza Portfolio ने 1.92 लाख शेयर खरीदे. यह सौदा 185.12 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करीब 3.55 करोड़ रुपये में हुआ.

इसे भी पढ़ें- दनादन भाग रहा इस IPO का GMP, एक लॉट पर मिलेगा ₹80000 का मुनाफा, जानें कितना लगाना होगा पैसा

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.