कौन है Mishtann Foods का मालिक, जिनके इस फ्रॉड पर SEBI ने किया बैन ! 3 दिन में 40 फीसदी टूट गए शेयर
SEBI ने Mishtann Foods के खिलाफ बड़ी कारर्वाई करते हुए उसके प्रमोटर और CMD हितेश कुमार गौरीशंकर पटेल को सिक्योरिटीज मार्केट से बैन कर दिया है. SEBI ने अपनी जांच में पाया कि मिष्ठान फूड्स ने अपनी बिक्री और लेनदेन के आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए. आइए पूरी बात विस्तार से जानते हैं.
आज के कारोबार में Mishtann Foods के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. आज इसके शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. बीते 3 दिन में शेयर 40 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. 5 दिसंबर को शेयर 15.91 रुपये का कारोबार कर रहा था और आज 9.94 रुपये का भाव पर ट्रेड कर रहा है. आइए आपको इस बड़ी गिरावट के पीछे की वजह बताते हैं.
क्यों बुरी तरह पिटा शेयर और कौन है प्रमोटर
SEBI ने Mishtann Foods के खिलाफ बड़ी कारर्वाई करते हुए उसके प्रमोटर और CMD हितेश कुमार गौरीशंकर पटेल को सिक्योरिटीज मार्केट से बैन कर दिया है. SEBI ने अपनी जांच में पाया कि मिष्ठान फूड्स ने अपनी बिक्री और लेनदेन के आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए. कंपनी ने जितनी बिक्री दिखाई, उसकी तुलना में इन्वेंट्री बेहद कम थी. साथ ही फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स में भारी अनियमितताएं पाई गईं.
महज 3 दिन में 15 रुपये से 9 रुपये पर आया
Mishtann Foods के शेयरों में बड़ी गिरावट महज 3 दिन में देखी जा रही है. 3 दिन में काउंटर 40 फीसदी तक टूटता दिखा है. आज ( 10 बजकर 30 मिनट तक ) इसके शेयरों को 9.94 रुपये के भाव पर कारोबार करते देखा गया. शेयर ने बीते एक साल में 36 फीसदी से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में शेयर ने 26.36 रुपये का हाई और 9.94 रुपये का लो लगाया है.
इसे भी पढ़ें- इस IPO में मिल सकता है 78 फीसदी का मुनाफा, आज अंतिम तारीख, मौका हाथ से ना छूटे!
कंपनी का फंडामेंटल
अगर फंडामेंटल देखें तो कंपनी का मार्केट कैप आज की तारीख तक 1,338 करोड़ रुपये है. PE Ratio 3.66 है. हालांकि इंडस्ट्री PE 55.18 है. शेयर का रिटर्न ऑन इक्विटी 45.90 फीसदी है. बुक वैल्यू 7.38 रुपये है. शेयर अपने बुक वैल्यू के 1.68 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर का फेस वैल्यू 1 रुपये है. कंपनी पर कर्ज न के बराबर है. इस कंपनी में 5.56 फीसदी की हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों ने अपने पास रखी है.
क्या करती है कंपनी?
मिष्ठान फूड्स लिमिटेड बासमती चावल और गेहूं का प्रोसेसिंग और पैकेजिंग करती है.
डिसक्लेमर: Money9Live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.