इस IPO में मिल सकता है 78 फीसदी का मुनाफा, आज अंतिम तारीख, मौका हाथ से ना छूटे!
Emerald Tyre Manufacturers का IPO आज, यानी 9 दिसंबर को बंद होगा. इस IPO को निवेशकों की तरफ से बंपर सब्सक्राइब किया गया है. आइए इसका लेटेस्ट GMP और इसे कितना सब्सक्राइब किया गया है जानते हैं.

Emerald Tyre Manufacturers का IPO आज, यानी 9 दिसंबर को बंद होगा. लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में धमाल मचा रखें हैं. इस IPO को निवेशकों की ओर से शानदार रिस्पांस मिला है. कंपनी के शेयर 12 दिसंबर को NSE, SME पर लिस्ट होंगे. आइए इसका लेटेस्ट GMP और इसे कितना सब्सक्राइब किया गया है जानते हैं.
कितना हुआ सब्सक्राइब?
इस IPO को निवेशकों की तरफ से बंपर सब्सक्राइब किया गया है. Emerald Tyre Manufacturers IPO को 6 दिसंबर तक टोटल 112.37 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 167.19 गुना, QIB में 0.54 गुना और NII कैटगरी में 133.41 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
78 फीसदी तक मिल सकता है लिस्टिंग गेन
कंपनी के शेयर लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में धूम मचा रहे हैं. GMP में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. आज, 8 दिसंबर की तारीख तक 78.95 फीसदी यानी 75 रुपये है. अगर इस हिसाब से देखें तो इसकी लिस्टिंग 170 रुपये के भाव पर हो सकती है. ये अनुमान है. जरुरी नहीं ऐसा ही होता नजर आए.
IPO के लिए महत्वपूर्ण तिथियां ( इनमें बदलाव भी हो सकता है )
Emerald Tyre Manufacturers का IPO 5 दिसंबर से खुला है. आज यानी 9 दिसंबर को क्लोज होगा. शेयरों का अलॉटमेंट और रिफंड इनीशिएशन 10 दिसंबर को होगा. वहीं इसकी लिस्टिंग 12 दिसंबर को होती दिख सकती है.
इसे भी पढ़ें- Emerald Tyre Manufacturers IPO: GMP दे रहा बंपर लिस्टिंग के संकेत, निवेश करने से पहले जानें सब कुछ
प्राइस बैंड और मिनिमम इनवेस्टमेंट
इस IPO के लिए प्राइस बैंड 90 रुपये से 95 रुपये रखा गया है. छोटे निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 1,200 शेयर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर निवेशक 95 रुपये के भाव से एक लॉट के लिए अप्लाई करते हैं तो इसके लिए 1,12,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
क्या करती है कंपनी?
Emerald Tyre Manufacturers लिमिटेड की स्थापना 2002 में हुई थी. कंपनी मैन्युफैक्चरर्स टायरों की एक विस्तृत रेंज पेश करती है. साथ ही मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई से लेकर सर्विसिंग तक की सेवाएं प्रदान करती है.
Disclaimer: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

IPO से पहले Ather Energy ने दिया 333 गुना फायदा, जानें क्या है 15 लाख से 50 करोड़ बनने की कहानी

केनरा रोबेको लेकर आएगी IPO, एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने सेबी के पास फाइल किए पेपर

Prestige Hospitality IPO: मैरियट होटल वाली कंपनी ला रही 2,700 करोड़ का इश्यू, पैसे लगाने से पहले जानें ये 7 बातें
