ये कंपनी देगी 512 रुपये का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी महीने, क्या आपके पोर्टफोलियों में शामिल है स्टॉक
एक बड़ी ऑटो इंजीनियरिंग कंपनी ने इस बार अपने निवेशकों को ऐसा रिटर्न देने की घोषणा की है, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. रिकॉर्ड डेट इसी महीने है और रकम इतनी ज्यादा कि बाजार में हलचल मच गई है. जानिए कौन सी कंपनी है और कब मिलेगा यह खास लाभ...
शेयर बाजार के निवेशकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. जर्मन मल्टीनेशनल कंपनी की भारतीय शाखा Bosch Ltd ने अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड घोषित किया है. FY25 के लिए कंपनी ने प्रति शेयर 512 रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है. यह Bosch के निवेशकों के लिए एक शानदार रिटर्न साबित हो सकता है. खास बात ये है कि इसका रिकॉर्ड डेट इसी जुलाई में तय किया गया है.
512 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड
Bosch Limited ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 512 रुपय प्रति शेयर (₹10 फेस वैल्यू पर) फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है. यह डिविडेंड 5120 फीसदी के अनुपात में है.
यह रकम पिछले साल के कुल डिविडेंड 375 रुपये से कहीं अधिक है. FY24 में कंपनी ने 205 रुपये का अंतरिम और 170 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था. FY23 में कुल डिविडेंड 480 रुपये रहा था.
रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट
Bosch Ltd ने इस डिविडेंड के लिए 29 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है. यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा.
कंपनी ने जानकारी दी है कि अगर 5 अगस्त को होने वाली 73वीं AGM (Annual General Meeting) में यह डिविडेंड पास हो जाता है, तो इसका भुगतान 18 अगस्त 2025 या उसके बाद कर दिया जाएगा.
शेयर की चाल और मौजूदा स्थिति
Bosch Ltd का शेयर 4 जुलाई को BSE पर 35,926.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ, जो पिछले दिन की तुलना में 4.47 फीसदी की तेजी दर्शाता है. पिछले दो हफ्तों में यह शेयर 11 फीसदी से अधिक बढ़ा है. पिछले एक साल में इसने करीब 88 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि पांच साल में रिटर्न 205 फीसदी तक पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: इस PSU स्टॉक को मिला 143 करोड़ का सुपर कॉन्ट्रैक्ट, एक हफ्ते में दूसरा सरकारी प्रोजेक्ट; शेयरों पर रखें नजर
हालांकि Bosch Ltd को चौथी तिमाही में थोड़ा झटका लगा है. कंपनी का Q4 FY25 में नेट प्रॉफिट 554 करोड़ रुपये रहा, जो कि सालाना आधार पर 2 फीसदी कम है. हालांकि, राजस्व में बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 4,911 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का मुनाफा 2,013 करोड़ रुपये रहा, जो FY24 के 2,490 करोड़ रुपये की तुलना में 19 फीसदी कम है, लेकिन राजस्व बढ़कर 18,087 करोड़ रुपये हो गया.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.