इस PSU स्टॉक को मिला 143 करोड़ का सुपर कॉन्ट्रैक्ट, एक हफ्ते में दूसरा सरकारी प्रोजेक्ट; शेयरों पर रखें नजर
एक सरकारी कंपनी को रेलवे से जुड़ा नया बड़ा प्रोजेक्ट मिला है, जिससे पूरे दक्षिण भारत में ट्रेनों की बिजली व्यवस्था को लेकर बड़ा बदलाव आने वाला है. इस डील की कीमत करोड़ों में है और इसे दो साल में पूरा करना होगा. जानिए कौन सी कंपनी और कहां का इलाका है इसमें शामिल…
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ा एक और अहम सरकारी प्रोजेक्ट मिला है. साउथ सेंट्रल रेलवे से मिले इस नए ऑर्डर की कीमत 143.3 करोड़ रुपये है. इस ऑर्डर के तहत दक्षिण रेलवे के सलेम डिवीजन में इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा. इससे रेलवे की लोडिंग क्षमता में बड़ा सुधार होगा. ऑर्डर की जानकारी कंपनी ने 5 जुलाई को अपने रेगुलेटरी फाइलिंग में दी. इस खबर के बाद सोमवार को कंपनी के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.
सलेम-पोदनूर सेक्शन में होगा अपग्रेड
RVNL ने बताया कि यह काम सलेम जंक्शन–पोदनूर जंक्शन और इरुगुर–कोयंबटूर जंक्शन–पोदनूर जंक्शन सेक्शन पर किया जाएगा. मौजूदा 1×25 kV सिस्टम को अब 2×25 kV ट्रैक्शन सिस्टम में बदला जाएगा. इस अपग्रेड से दक्षिण रेलवे 3,000 मीट्रिक टन लोडिंग का लक्ष्य आसानी से पूरा कर सकेगी. पूरा प्रोजेक्ट 24 महीनों में पूरा किया जाना है और इसमें सभी टैक्स मिलाकर कुल लागत 143.3 करोड़ रुपये होगी.
RVNL की लगातार मजबूत स्थिति
30 जून को भी RVNL को 213.22 करोड़ रुपये का ऑर्डर साउथ सेंट्रल रेलवे से मिला था, जिसमें कंपनी सबसे कम बोली लगाने वाली निकली थी. इससे पहले मई में RVNL ने कहा था कि कंपनी वित्त वर्ष 2025-26 में 20,000 रुपये से 22,000 करोड़ रुपये के रेवेन्यू टारगेट को हासिल कर सकती है.
यह भी पढ़ें: जेन स्ट्रीट विवाद के बीच उदय कोटक ने उठाए बाजार की संरचना पर सवाल, डेरिवेटिव्स के खेल से चेताया
शेयर बाजार में क्या है हाल?
RVNL के शेयर 5 जुलाई को NSE पर 391.4 रुपये बंद हुए. बीते पांच साल में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 1857 फीसदी का मुनाफा कमवाया है. मौजूदा वक्त में इस PSU कंपनी का शेयर 81,597 करोड़ रुपये हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Stocks to Watch Today: Lenskart, NCC, NTPC समेत इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, रखें नजर!
Market Outlook 1 Dec: एक्सपर्ट्स ने कहा- अभी बुलिश है ट्रेंड, जाने निफ्टी में कहां है तगड़ा सपोर्ट, 26,600 अगला टारगेट
मल्टीबैगर स्टॉक का कमाल! 5 साल में 17600% रिटर्न, अब हर शेयर पर कंपनी देगी 4 नए शेयर; जानें रिकॉर्ड डेट पर अपडेट
