BSE ने लॉन्च किए 4 नए लार्ज कैप इंडेक्स, पैसिव इन्वेस्टर्स के लिए आसान होग डायवर्सिफिकेशन व स्मार्ट एक्सपोजर
BSE इंडेक्स सर्विसेज ने लार्ज कैप यूनिवर्स पर आधारित 4 नए फैक्टर इंडेक्स पेश किए हैं. इनमें मोमेंटम, लो वोलैटिलिटी, एन्हांस्ड वैल्यू और क्वालिटी फैक्टर आधारित स्टॉक्स के इंडेक्स तैयार किए गए हैं. ये इंडेक्स ETFs, इंडेक्स फंड्स और PMS बेंचमार्किंग में मदद करेंगे. 5% स्टॉक कैपिंग और स्कोर-बेस्ड वेटिंग मेथड से निवेशकों को बेहतर डायवर्सिफिकेशन व स्मार्ट एक्सपोजर मिलेगा.
लार्ज कैप यूनिवर्स में फैक्टर इन्वेस्टिंग
BSE इंडेक्स सर्विसेज ने बुधवार को चार नए लार्ज कैप फैक्टर इंडेक्स लॉन्च किए हैं. ये इंडेक्स भारतीय बाजार में फैक्टर बेस्ड इन्वेस्टिंग को और मजबूती देने जा रहे हैं. इन इंडेक्स में मोमेंटम, लो वोलैटिलिटी, एनहांंस्ड वैल्यू और क्वालिटी जैसे फैक्टर्स को ध्यान में रखा जाएगा. इस तरह ये ये इंडेक्स निवेशकों को विशिष्ट रणनीतियों के साथ बड़ी कंपनियों में एक्सपोजर लेने का एक साइंटिफिक तरीका उपलब्ध कराते हैं.
TMC बेंचमार्क से बेहतर संतुलन
नए इंडेक्स BSE LargeCap Total Market Capitalisation (TMC) इंडेक्स से तैयार किए गए हैं. हर स्टॉक पर 5 फीसदी की कैपिंग लागू की गई है, जिससे किसी एक शेयर का अत्यधिक वजन पूरे इंडेक्स को प्रभावित न करे. इससे पोर्टफोलियो का जोखिम नियंत्रित रहता है और डायवर्सिफाइड एक्सपोजर सुनिश्चित होता है.
पैसिव इन्वेस्टर के लिए बड़े अवसर
BSE के ये नए फैक्टर इंडेक्स, इंडेक्स फंड्स और पैसिव PMS रणनीतियों के लिए विशेष रूप से उपयोगी हैं. म्यूचुअल फंड अपनी नइ स्कीम्स के लिए इन इंडेक्स को बेंचमार्क के रूप में अपना सकते हैं. मोमेंटम चाहने वाले निवेशकों से लेकर लो रिस्क चाहने वालों तक, हर तरह की रणनीति के लिए अब लार्ज कैप बेस्ड एक इंडेक्स विकल्प उपलब्ध हो गया है.
तिमाही रीसेट से पारदर्शिता पर जोर
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक BSE Index Services के MD और CEO अशुतोष सिंह का कहना है कि ये नए इंडेक्स तिमाही आधार पर रीसेट होंगे और पूरी तरह स्कोर बेस्ड वेटिंग मेथड का पालन करेंगे. BSE 500 यूनिवर्स में पहले लॉन्च हुए फैक्टर इंडेक्सेज की कामयाबी के बाद इस मॉडल को अब लार्ज कैप में भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
निवेशकों के लिए क्या बदलने वाला है
फाइनेंशियल मार्केट में पैसिव इन्वेस्टिंग की मांग तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में फैक्टर इन्डेक्स निवेशकों को एक अनुशासित और डाटा ड्रिवन निवेश ढांचा उपलब्ध कराते हैं. लार्ज कैप कंपनियों में मोमेंटम, वैल्यू और क्वालिटी बेस्ड स्टॉक्स में एक्सपोजर लेने वालों के लिए ये इंडेक्स निवेश प्रक्रिया को और अधिक सरल, सटीक और कारगर बनाएंगे.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.