Canara Bank से SJVN तक, Q3 में FII ने इन कंपनियों में बढ़ाई हिस्सेदारी; बैंकिंग, फार्मा और पावर सेक्टर पर फोकस

भारतीय शेयर बाजार में Q3FY26 के दौरान FIIs की गतिविधियां निवेशकों के लिए अहम संकेत दे रही हैं. बैंकिंग, फार्मा और पावर सेक्टर की चुनिंदा कंपनियों में FIIs ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. Canara Bank और SJVN जैसे शेयरों में बढ़ी हिस्सेदारी बेहतर फंडामेंटल्स, एसेट क्वालिटी में सुधार और स्थिर ग्रोथ की उम्मीद को दिखा रही है.

विदेशी निवेशक Image Credit: money9live.com

FIIs Stake Increase: भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की चाल पर निवेशकों की खास नजर रहती है. Q3FY26 के दौरान विदेशी निवेशक (FIIs) ने चुनिंदा सेक्टरों में निवेश बढ़ाकर यह संकेत दिया है कि वे लंबी अवधि के नजरिये से भारतीय बाजार को लेकर आशावादी बने हुए हैं. बैंकिंग, फार्मा और पावर सेक्टर के कुछ शेयर ऐसे रहे हैं, जिनमें FIIs ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. FIIs म्यूचुअल फंड, पेंशन फंड, हेज फंड और सॉवरेन इंस्टीट्यूशंस जैसे बड़े निवेशकों का प्रतिनिधित्व करते हैं. इनके फैसले न सिर्फ बाजार की लिक्विडिटी और वैल्यूएशंस को प्रभावित करते हैं, बल्कि निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी असर डालते हैं. Q3 में भले ही कुछ शेयरों के दामों में शॉर्ट-टर्म उतार-चढ़ाव रहा हो, लेकिन हिस्सेदारी बढ़ना इस बात का संकेत है कि विदेशी निवेशक फंडामेंटल्स को लेकर आश्वस्त हैं.

Canara Bank

सरकारी क्षेत्र के इस बड़े बैंक में FIIs ने सबसे ज्यादा भरोसा दिखाया है. दिसबंर 2025 में FIIs की हिस्सेदारी बढ़कर 14.61 प्रतिशत हो गई, जो सितंबर 2025 में 11.89 प्रतिशत थी, यानी करीब 2.72 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. बैंक की बेहतर एसेट क्वालिटी, क्रेडिट ग्रोथ पर फोकस और टेक्नोलॉजी-लेड सर्विसेज को इसका मुख्य कारण माना जा रहा है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.05 फीसदी बढ़कर 150.54 रुपये पर पहुंच गया.

Jammu and Kashmir Bank

इस क्षेत्रीय बैंक में भी विदेशी निवेशकों ने हिस्सेदारी बढ़ाई है. FIIs की स्टेक 7.85 प्रतिशत से बढ़कर 8.14 प्रतिशत हो गई. बैंक का मजबूत रीजनल फ्रेंचाइजी, एमएसएमई और गवर्नमेंट-लिंक्ड लेंडिंग में पकड़, और एसेट क्वालिटी में सुधार FIIs को आकर्षित करता दिख रहा है. शुक्रवार को इसका शेयर 1.51 फीसदी घटकर 100.58 रुपये पर पहुंच गया.

Torrent Pharmaceuticals

फार्मा सेक्टर में Torrent Pharmaceuticals पर भी FIIs का भरोसा कायम है. Q3 में FIIs की हिस्सेदारी 15.92 प्रतिशत से बढ़कर 16.13 प्रतिशत हो गई. कंपनी का फोकस क्रॉनिक थेरेपीज, मजबूत प्रोडक्ट पाइपलाइन और इंटरनेशनल मार्केट्स में प्रेजेंस इसे लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टर्स के लिए आकर्षक बनाती है. शुक्रवार को इसका शेयर 1.56 फीसदी गिरकर 3963.40 रुपये पर पहुंच गया.

SJVN

पावर और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की इस सरकारी कंपनी में भी FIIs ने स्टेक बढ़ाई है. FIIs की हिस्सेदारी 2.55 प्रतिशत से बढ़कर 2.69 प्रतिशत हो गई. हाइड्रो प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ सोलर और विंड एनर्जी में विस्तार, और क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन से जुड़ी संभावनाएं SJVN के पक्ष में जाती दिख रही हैं. शुक्रवार को इसका शेयर 2.49 फीसदी गिरकर 78.13 रुपये पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: HDFC Securities ने इस केमिकल शेयर पर दांव लगाने की दी सलाह, 7000 रुपये तक जा सकता है भाव

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

सोलर पैनल बनाने वाली इस कंपनी पर रखें नजर, 5 साल में 3877% रिटर्न, 43% सस्ता मिल रहा शेयर, 5X रेवेन्यू बढ़ाने का लक्ष्य

1200% तक का रिटर्न, ₹2.4 लाख करोड़ के पावर ग्रिड बूम का मिलेगा सीधा फायदा; ये 3 स्टॉक्स बन सकते हैं अगले L&T

न हथियार बनाता है, न रॉकेट बेचता है… फिर भी है डिफेंस सेक्टर की असली ताकत, 1 महीने में दिया 16% का रिटर्न

रिकॉर्ड स्तर पर देश का डिफेंस ऑर्डर पाइपलाइन, DAC से मिले ₹790 अरब का कैपिटल अप्रूवल; इन कंपनियों पर रखें नजर

52-वीक लो के आसपास फिसला यह PSU स्टॉक, गिरावट के बीच FIIs ने बढ़ाई स्टेक; LIC भी रखता है मजबूत दांव

अगले हफ्ते रडार पर रहेंगी ये 4 कंपनियां, बोनस से लेकर स्टॉक स्प्लिट का किया ऐलान; जानें रिकॉर्ड डेट