1 डॉलर से कम में आते हैं ये टॉप 5 क्रिप्टो कॉइन, अगले कुछ दिनों में कर सकते हैं बड़ा धमाका
क्रिप्टो निवेशक अक्सर ऐसे विकल्पों की तलाश में रहते हैं, जो बेहद सस्ते हों, जिनमें रिटर्न की अथाह संभावना हो. यहां ऐसे ही 5 कॉइन के बारे में बताया गया है, जिनका भाव फिलहाल 1 डॉलर से कम है और तगड़े रिटर्न की संभावना रखते हैं.
1 लाख डॉलर वाला बिटकॉइन कब 1 डॉलर पर आ जाए इसकी कोई गारंटी नहीं. चूंकि क्रिप्टो करेंसी को किसी सरकार या केंद्रीय बैंक की तरफ से गारंटी नहीं मिली है, ऐसे में क्रिप्टो में निवेश बेहद जोखिमभरा होता है. लिहाजा, अगर आप क्रिप्टो एसेट्स में निवेश करते हैं या ऐसे क्रिप्टो कॉइन तलाश रहे हैं, तो यहां ऐसे पांच कॉइन के बारे में बताया गया है, जिनकी कीमत फिलहाल 1 डॉलर से कम है. यहां बताए गए क्रिप्टो एक्सचेंज Mudrex की रिपोर्ट पर आधारित है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ये सस्ते क्रिप्टो कॉइन आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं. ये कॉइन अब निवेशकों के लिए एक बेहतरीन अवसर दे रहे हैं.
कैसे चुने गए ये कॉइन
रिपोर्ट में बताया गया है कि इन कॉइन को मार्केट कैप, मार्केट ट्रेंड और स्ट्रॉन्ग नैरेटिव के आधार पर लिस्ट में शामिल किया गया है. इस महीने इन कॉइन्स की प्राइस में बड़े ब्रेकआउट देखने को मिल सकते हैं, जिसके बाद निकट भविष्य में इनमें विस्फोटक वृद्धि देखने को मिल सकती है.
बेकरी टोकन
बेकरी टोकन यानी BAKE का इस्तेमाल बेकरी स्वैप में होता है. यह बायनेंस स्मार्ट चेन पर एक डिसेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज है, जो DeFi और NFT दोनों की क्षमताएं रखता है. 1 डॉलर से कम कीमत पर BAKE स्टेकिंग और यील्ड फार्मिंग के तौर पर रिवॉर्ड देता है. इसकी दोहरी क्षमताएं और बाइब्रेंट इकोसिस्टम इसे विस्फोटक वृद्धि के लिए तैयार करते हैं.
सुप्रा
सुप्रा एक क्रॉस-चेन ऑरेकल नेटवर्क है, जो dApps के लिए तेज और सुरक्षित डाटा फीड प्रदान करता है. फिलहाल, इसकी कीमत भी 1 डॉलर से कम है. SUPRA का स्केलेबल इंफ्रास्ट्रक्चर DeFi और Web3 एप्लिकेशन में इसके इस्तेमाल की क्षमताएं इसे खास बनाती हैं. इसके अलावा ब्लॉकचेन डाटा सॉल्युशन में इसकी अहम भूमिका और कम कीमत इसे बाजार में तेजी से बढ़ने वाले कॉइन में एक बनाती है.
री नेटवर्क
री नेटवर्क यानी REI एक हल्का ईवीएम-कॉम्पिटेबल ब्लॉकचेन है. इसे कम लागत के साथ हाई स्पीड ट्रांजैक्शन के लिए डिजाइन किया गया है. री टोकन फीस और स्टेकिंग की सुविधा देते हैं. इसके अलावा एक डॉलर से कम कीमत के साथ ही इसकी स्केलेबिलिटी और डेवलपर फ्रेंडली सुविधाओं की वजह से यह एक छुपा रुस्तम हो सकता है, जो आने वाले दिनो में धमाका कर सकता है.
ब्लर
ब्लर NFT के लिए एक मार्केटप्लेस और एग्रीगेटर है. यह पेशेवर और कारोबारियों को एडवांस्ड ट्रेडिंग टूल मुहैया कराता है. इसकी कीमत भी फिलहाल 1 डॉलर से कम है. इसका उपयोग गवर्नेंस और इंसेंटिव्ज के लिए भी किया जा सकता है. NFT बाजार में यह अपनी अनोखी स्थिति के साथ 2025 में तेजी से बढ़ने के लिए तैयार है.
बाउंसबिट
BB यानी बाउंसबिट एक इमर्जिंग प्रोजेक्ट है. यह डिसेंट्रलाइज्ड बिडिंग और ऑक्शन प्लेटफॉर्म है. फिलहाल, इसकी कीमत 1 डॉलर से कम है. BOUNCEBIT खासतौर पर Web3 प्रोजेक्ट्स के लिए इनोवेटिव तरीकों से फंड जुटाने का तंत्र मुहैया कराता है. इसकी यह विशेषता इसे आने वाले दिनों में विस्फोटक तेजी के लिए तैयार करती है.
डिसक्लेमर: यहां क्रिप्टो करेंसी के बारे में सिर्फ जानकारी दी गई है. Money9live की तरफ से किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की सलाह नहीं दी जाती है.