Closing Bell: पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ने से सचेत हुए निवेशक, चौतरफा बिकवाली से 6.71 लाख करोड़ का नुकसान

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच जहां पाकिस्तान का बाजार भरभरा कर बिखर गया, वहीं भारतीय बाजार दिनभर पॉजिटिव जोन में ट्रेड करते हुए दिन के आखिर में लाल निशान में बंद हुआ. बाजार में चौतरफा गिरावट हुई है. हालांकि, गिरावट का इम्पेक्ट एक सीमा में ही रहा है.

शेयर बाजार में गिरावट Image Credit: money9live

Share Market में गुरुवार को दिन की शुरुआत अच्छे गेन के साथ हुई. लेकिन, दिन के आखिर में पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के चलते निवेशक सचेत नजर आए और बाजार में चौतरफा बिकवाली हुई. हालांकि, इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बाजार की तुलना की जाए, तो पाकिस्तान का शेयर बाजार जहां बुरी तरह से लड़खड़ाता दिखा, वहीं भारतीय बाजार ने दिनभर पॉजिटिव जोन में ट्रेड किया और दिन के आखिर में सावधान निवेशकों ने इंट्रा डे हाई लेवल्स से बिकवाली की है.

मार्केट कैप में 6.71 लाख करोड़ की कमी

बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सहित ज्यादातर ब्रॉड और सेक्टोरल मार्केट इंडेक्स की क्लोजिंग भी लाल निशान में हुई है. हालांकि, मार्केट कैप के लिहाज से देखा जाए, तो दिन के आखिर में हुई बिकवाली के चलते भारतीय बाजार में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 6.71 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है. बुधवार को भारतीय कंपनियों का मार्केट कैप 42,420,124.81 करोड़ रुपये रहा था. वहीं, गुरवार को बाजार में बिकवाली के चलते यह घटकर 4,17,48,427.19 करोड़ रुपये रह गया. गुरुवार को BSE में कुल 4,032 कंपनियों के स्टॉक्स में ट्रेड हुआ. इनमें से 2573 के स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए.

कैसा रहा सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों की शुरुआत लास्ट डे की क्लोजिंग की तुलना में अच्छे गेन्स के साथ हुई. इसके बाद दिनभर दोनों बेंचमार्क इंडेक्स पॉजिटिव जोन में ट्रेड करते रहे. हालांकि, क्लोजिंग सेशन में बिकवाली हावी होने से सेंसेक्स 411.97 अंक और निफ्टी में 140.60 अंक की गिरावट के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स : बुधवार को 80,746.78 अंक पर बंद होने के बाद गुरुवार सुबह सेंसेक्स की 80,912.34 अंक पर ओपनिंग हुई. इसके बाद 80,927.99 अंक का इंट्रा डे हाई बनाया और 79,987.61 अंक इंट्रा डे लो रहा. दिन के आखिर में 0.51% की गिरावट के साथ 411.97 अंक टूटकर सेंसेक्स 80,334.81 अंक पर बंद हुआ.

निफ्टी: सेंसेक्स की तरह निफ्टी भी दिन की शुरुआत में अच्छे गेन्स के साथ ट्रेड करता दिखा. 24,431.50 अंक पर ओपनिंग के बाद निफ्टी में 24,447.25 अंक का इंट्रा डे हाई बना. इसके बाद बिकवाली का दबाव बढ़ने पर 24,150.20 अंक का इंट्रा डे लो बना. दिन के आखिर में 0.58% की गिरावट के साथ 140.60 अंक टूटकर निफ्टी 24,273.80 अंक पर बंद हुआ.

सेक्टोरल और ब्रॉड मार्केट भी हुए लाल

बेंचमार्क इंडेक्सेज की तरह ज्यादातर सेक्टोरल और ब्रॉड मार्केट इंडेक्स भी दिन के अंत में लाल रंग में नजर आए. ब्रॉड मार्केट में इंडिया विक्स में 14.62 फीसदी की तेजी ने भारतीय बाजार में बढ़ी हुई वोलेटिलिटी का संकेत दिया है. वहीं, सेक्टोरल मार्केट में भी बिकवाली का असर ऐसा रहा कि एक भी इंडेक्स हरे निशान में बंद नहीं हुआ.

ब्रॉड मार्केट इंडेक्सेज: इस दौरान सभी ब्रॉड मार्केट इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी मिडकैप 50 में सबसे ज्यादा 2.48 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा कुल चार इंडेक्स ऐसे रहे, जिनमें 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है.

ब्रॉड मार्केट इंडेक्सक्लोजिंगफीसदी बदलाव
निफ्टी 10024,556.10-1.33
निफ्टी 20013,260.95-1.51
निफ्टी 50021,735.75-1.53
निफ्टी मिडकैप 5015,025.10-2.48
निफ्टी मिडकैप 10052,966.50-2.43
निफ्टी स्मॉलकैप 10016,098.95-1.94
इंडिया वीआईएक्स21.8514.62
निफ्टी मिडकैप 15019,496.10-2.24
निफ्टी स्मॉलकैप 507,762.15-1.96
निफ्टी स्मॉलकैप 25015,108.10-1.66
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40017,905.10-2.04
निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:2514,906.05-1.64
निफ्टी लार्जमिडकैप 25015,120.35-1.79
निफ्टी टोटल मार्केट12,199.50-1.51
निफ्टी माइक्रोकैप 25020,691.65-1.21
निफ्टी500 लार्जमिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड16,264.45-1.75

सेक्टोरल मार्केट इंडेक्सेज: गुरुवार को सभी 17 सेक्टोरल मार्केट इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा 3.24 फीसदी की गिरावट निफ्टी रियल्टी में देखने को मिली. इसके अलावा 7 इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट हुई, जबकि 4 इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुए.

सेक्टोरल मार्केट इंडेक्सक्लोजिंगफीसदी बदलाव
निफ्टी ऑटो22,571.50-2.35
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5027,462.60-0.64
निफ्टी एफएमसीजी55,853.30-1.3
निफ्टी आईटी35,862.95-0.16
निफ्टी मीडिया1,523.40-0.04
निफ्टी मेटल8,383.00-2.61
निफ्टी फार्मा21,044.05-1.95
निफ्टी पीएसयू बैंक6,143.70-1.75
निफ्टी प्राइवेट बैंक27,040.70-0.53
निफ्टी रियल्टी837.15-3.24
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स13,644.25-2.32
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स36,180.05-1.52
निफ्टी ऑयल एंड गैस11,036.45-2.03
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर39,976.05-2.52
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक26,901.60-2.51
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज15,898.05-2.38
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम9,207.80-0.79