Crypto Prediction: $90000 सपोर्ट पर Bitcoin, $3128 पर Ethereum और $2.07 पर XRP टिके, रैली की उम्मीद फिर जगी
क्रिप्टो बाजार में फिलहाल उतार-चढ़ाव के बीच संतुलन की स्थिति बनी हुई है. प्रमुख डिजिटल एसेट्स अहम स्तरों के आसपास टिके हैं, जहां से आगे की दिशा तय हो सकती है. तकनीकी संकेत पूरी तरह कमजोर नहीं हैं, लेकिन निवेशकों की नजर अब कुछ निर्णायक स्तरों पर टिकी हुई है.
Crypto Price Prediction: क्रिप्टो बाजार में इस समय एक रुका-रुका लेकिन संभला हुआ माहौल दिख रहा है. हफ्ते के बीच में तेजी की कोशिश नाकाम रहने के बाद Bitcoin, Ethereum और XRP अब अपने-अपने महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल के ऊपर टिके हुए हैं. निवेशकों के लिए यह संकेत अहम है, क्योंकि जब तक ये सपोर्ट बने रहते हैं, तब तक शॉर्ट-टर्म रिकवरी की उम्मीद खत्म नहीं होती. तकनीकी संकेत भी फिलहाल बाजार को पूरी तरह कमजोर नहीं मान रहे हैं.
Bitcoin: $90,000 के ऊपर टिके रहना क्यों जरूरी
Bitcoin ने मंगलवार को $94,253 के पास मजबूत रेजिस्टेंस का सामना किया, जो 61.8% Fibonacci retracement लेवल था. यहां से कीमत फिसली और करीब 3% की गिरावट के बाद $90,000 के अहम सपोर्ट जोन तक आ गई. शुक्रवार को Bitcoin करीब $91,400 पर ट्रेड करता दिखा, यानी यह अभी भी इस सपोर्ट के ऊपर बना हुआ है.
FXStreet ने एक्सपर्ट के हवाले से रिपोर्ट किया है कि अगर $90,000 का स्तर बरकरार रहता है, तो Bitcoin फिर से $94,253 की ओर बढ़ सकता है. RSI 54 पर है, जो हल्की मजबूती दिखाता है, वहीं MACD में बना बुलिश क्रॉसओवर भी तेजी के पक्ष में जाता है. हालांकि, अगर कीमत रोजाना के आधार पर $90,000 के नीचे बंद होती है, तो अगला सपोर्ट $85,569 के आसपास देखा जा सकता है.
Ethereum: 100-day EMA से फिसलकर 50-day EMA पर नजर
Ethereum ने बुधवार को $3,298 के पास 100-day EMA को टेस्ट किया, लेकिन वहां से कीमत फिसल गई. इसके बाद लगभग 6% की गिरावट देखने को मिली और अब ETH करीब $3,128 के स्तर पर है, जो इसका 50-day EMA है.
रिपोर्ट के मुताबिक, अगर यह स्तर सपोर्ट का काम करता है, तो Ethereum फिर से $3,298 की ओर लौट सकता है. इस लेवल के ऊपर क्लोजिंग होने पर कीमत $3,447 तक भी जा सकती है. RSI और MACD यहां भी मजबूती के संकेत दे रहे हैं. लेकिन अगर दबाव बढ़ता है, तो अगला सपोर्ट $3,017 के आसपास माना जा रहा है.
XRP: $2.07 का लेवल बना गेम-चेंजर
XRP ने गिरते हुए ट्रेंडलाइन से रिजेक्शन के बाद करीब 10% की गिरावट दिखाई और $2.07 के 50-day EMA तक आ गया. फिलहाल यह $2.13 के आसपास ट्रेड कर रहा है, यानी सपोर्ट अभी सुरक्षित है.
रिपोर्ट में कहा गया है, अगर $2.07 बना रहता है, तो XRP $2.35 के रेजिस्टेंस की ओर बढ़ सकता है. RSI और MACD यहां भी रिकवरी के संकेत दे रहे हैं. लेकिन इस लेवल के नीचे क्लोजिंग होने पर कीमत $1.96 तक फिसल सकती है.
निवेशकों के लिए संकेत
फिलहाल तस्वीर साफ है, तीनों बड़ी क्रिप्टो अपने अहम सपोर्ट पर खड़ी हैं. जब तक ये लेवल टूटते नहीं, तब तक रिकवरी की उम्मीद बनी रहेगी, लेकिन किसी भी ब्रेकडाउन पर गिरावट तेज हो सकती है. ऐसे में निवेशकों को जल्दबाजी की बजाय सपोर्ट-रेजिस्टेंस पर नजर रखते हुए सावधानी से कदम बढ़ाने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.