इधर DRDO से डील, उधर Apollo Micro Systems के शेयर में 12% की उछाल; 5 साल में दिया 1953% रिटर्न

शुक्रवार को शेयर बाजार में अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का शेयर BSE पर 243.25 रुपये पर खुला. यह दिन का सबसे निचला स्तर था. लेकिन दिन के दौरान यह 271.60 रुपये तक पहुंच गया, जो दिन का सबसे ऊंचा स्तर था. अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया. कंपनी का नेट प्रॉफिट दोगुना से ज्यादा होकर 17.68 करोड़ रुपये हो गया. यह मुनाफा पिछले साल की इसी तिमाही में 8.42 करोड़ रुपये था.

Apollo Micro Systems Image Credit: AI/apollo-micro.com

Apollo Micro Systems: हैदराबाद की कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में शुक्रवार को 12 फीसदी की तेजी देखी गई. यह उछाल तब आई जब कंपनी को DRDO से एक खास परमिशन मिली. DRDO ने अपोलो माइक्रो सिस्टम्स को मल्टी-इन्फ्लुएंस ग्राउंड माइन (MIGM) विघाना नामक उपकरण के प्रोडक्शन के लिए चुना है. इसके अलावा, कंपनी ने DRDO के साथ एक और बड़ा समझौता किया है.

शेयर की कीमत में तेजी

शुक्रवार को शेयर बाजार में अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का शेयर BSE पर 243.25 रुपये पर खुला. यह दिन का सबसे निचला स्तर था. लेकिन दिन के दौरान यह 271.60 रुपये तक पहुंच गया, जो दिन का सबसे ऊंचा स्तर था. मनी 9 लाइव से बात करते हुए शेयर बाजार के एक्सपर्ट अंशुल जैन ने बताया कि पिछले 22 कारोबारी सत्रों में अपोलो के शेयरों में 67 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. लेकिन पिछले पांच सेशन में भारी मात्रा में खरीद-बिक्री हुई है, जो यह संकेत देता है कि शेयर की कीमत में तेजी अब अपने चरम पर हो सकती है.

कंपनी का पहली तिमाही का प्रदर्शन

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया. कंपनी का नेट प्रॉफिट दोगुना से ज्यादा होकर 17.68 करोड़ रुपये हो गया. यह मुनाफा पिछले साल की इसी तिमाही में 8.42 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल इनकम में भी 46.49 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. इस साल अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की आय 134.45 करोड़ रुपए रही, जबकि पिछले साल इसी समय यह 91.78 करोड़ रुपये थी.

कंपनी ने जुटाए 416 करोड़ रुपये

4 जून को अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने घोषणा की कि उसने इक्विटी शेयर और कन्वर्टिबल वारंट के जरिए 416 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जुटाई है. यह राशि कंपनी ने प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए जुटाई. इस राशि से कंपनी को अपने कारोबार को और मजबूत करने में मदद मिलेगी.

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स क्या करती है?

हैदराबाद में स्थित अपोलो माइक्रो सिस्टम्स एक ऐसी कंपनी है जो तकनीक आधारित समाधान प्रदान करती है. यह कंपनी कई क्षेत्रों में काम करती है, जैसे कि बुनियादी ढांचा, परिवहन, एयरोस्पेस, और रक्षा. कंपनी का ध्यान रक्षा क्षेत्र में खास तौर पर है, जहां वह DRDO जैसे संगठनों के साथ मिलकर काम करती है. DRDO के साथ अपोलो का यह समझौता बहुत महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़े: 15777 करोड़ का ऑर्डर बुक… अब मिला एक और प्रोजेक्ट , रेखा झुनझुनवाला का भी लगा है पैसा; 3 साल में दिया 530% रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.