इस कंपनी को रेलवे से मिला ‘कवच’ का ऑर्डर, शेयर बना एक्सप्रेस; आप भी रखिए नजर

Kernex Microsystems (इंडिया) लिमिटेड को रेलवे से 931 किलोमीटर लंबे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर 'कवच' सिस्टम लगाने का बड़ा ठेका मिला है. इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग 210 करोड़ रुपये है और इसे 2 साल में पूरा करना है. ऑर्डर मिलने की खबर से कंपनी के शेयर ने जोरदार तेजी दिखाई है. कंपनी को इस वित्त वर्ष में अब तक 3,346 करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर मिल चुके हैं.

भारतीय रेलवे Image Credit: tv9 bharatvarsh

Kernex Microsystems (India) Ltd: अगर आपकी भी नजर रेलवे स्टॉक पर है तो शुक्रवार को केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयर में जोरदार तेजी आई है. ऐसा इसलिए हुआ है कि कंपनी को रेलवे से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए बड़ा ठेका मिला है. कंपनी करीब 931 किलोमीटर की लंबाई वाले रेलवे लाइन पर ‘कवच’ ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली लगाने का काम करेगी. इस खबर ने आज इसके शेयर को रफ्तार दिया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि ये टेंडर कितना बड़ा है और इसके शेयर में कितनी तेजी आई है.

कितना बड़ा है टेंडर

केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स लिमिटेड को रेलवे का एक बड़ा ठेका मिला है. इस ठेके में कंपनी को लगभग 931 किलोमीटर लंबे रेलवे मार्ग पर ‘कवच’ सिस्टम लगाने का काम मिला है. इस काम में सर्वेक्षण करना, सिस्टम डिजाइन करना, उपकरणों की आपूर्ति, स्थापना और परीक्षण जैसे सभी कार्य शामिल हैं.

यह काम ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू बोराकी से न्यू सोननगर तक के हिस्से में किया जाएगा. इस पूरे प्रोजेक्ट की कुल लागत लगभग 210 करोड़ रुपये (जीएसटी सहित) है और इसे पूरा करने के लिए 2 साल (730 दिन) का समय दिया गया है.

इस नए ठेके के साथ, केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स कंपनी और उसके साझेदारों को इस साल 1 अप्रैल से अब तक कुल 3,346 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के ऑर्डर मिल चुके हैं. यह इस बात का संकेत दे रहा है कि कंपनी का बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है.

शेयर ने पकड़ी रफ्तार

इस खबर के बाद आज इसके शेयर ने रफ्तार पकड़ी है और इसमें जोरदार तेजी आई है. शुक्रवार को इसका शेयर 3.90 फीसदी उछलकर 1033.30 रुपये पर पहुंच गया है. 1669 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ कंपनी ने पिछले एक साल में 15.14 फीसदी का रिटर्न दिया है.

कैसी है वित्तीय सेहत

कंपनी के पिछली तिमाही (Q4FY25) की तुलना में इस तिमाही (Q1FY26) के वित्तीय नतीजे काफी कमजोर रहे हैं. बिक्री पिछली तिमाही (83.07 करोड़ रुपये) से घटकर इस Q1FY26 में 55.93 करोड़ रुपये पहुंच गई है. वहीं कुल मुनाफा इस दौरान 32.53 करोड़ रुपये से गिरकर 7.41 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

हालांकि सालाना आधार पर इसमें बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल की इसी तिमाही (Q1FY25) की तुलना में इस साल (Q1FY26) में केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स कंपनी ने बहुत मजबूत बढ़त दर्ज की है. Q1FY25 में इसकी कुल बिक्री 28.68 करोड़ रुपये थी जो Q1FY26 में बढ़कर 55.93 करोड़ रुपये पहुंच गई है. इस दौरान नेट प्रॉफिट 3.57 करोड़ रुपये से बढ़कर 7.41 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: JIO IPO की डेट फिक्स! फिर भी RIL के शेयरों पर टूटा विश्वास, पांचवी बार AGM के बाद धड़ाम हुआ रिलायंस

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.