BSE vs Angel One vs CDSL: 52-वीक हाई से 37% तक टूटे शेयर, जानें कहां बना मौका और कौन सब पर भारी

शेयर बाजार में बीते कुछ दिनों से तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. खासकर BSE, Angel One और National Securities Depository Ltd के शेयर अपने 52-वीक हाई से 37 फीसदी तक गिर चुके हैं. आइए इन कंपनियों को एक-एक कर जानते हैं कि वैल्यूएशन, डिविडेंड, म्यूचुअल फंड होल्डिंग में कौन आगे है.

BSE vs Angel One vs CDSL Image Credit: Canva, Company Website

BSE vs Angel One vs CDSL: पिछले कुछ हफ्तों में BSE, Angel One और CDSL के शेयर अपने एक साल के हाई से 37 फीसदी तक लुढ़क चुके हैं. मुनाफावसूली, प्रीमियम वैल्यूएशन और हालिया तिमाही नतीजों के बाद इन शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है. सवाल यह है कि क्या मौजूदा स्तर पर ये ‘डिप में बाय’ का मौका हैं या अभी और करेक्शन बाकी है? आइए इन कंपनियों को एक-एक कर जानते हैं कि वैल्यूएशन, डिविडेंड, म्यूचुअल फंड, मार्केट कैप और FIIs की होल्डिंग में कौन आगे है.

BSE (Bombay Stock Exchange)

सोर्स-TradingView

Angel One

सोर्स-TradingView

CDSL (National Securities Depository Ltd.)

इसे भी पढ़ें- लंबी गिरावट के बाद इस शेयर के फिरेंगे दिन? कंपनी को मिला लाखों का ऑर्डर, कंपनी का रेलवे कनेक्शन

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- बाजार का शाइनिंग स्टार! 18% से ज्यादा चढ़ा शेयर, 52-वीक हाई से आधे भाव पर कर रहा ट्रेड

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.