Stocks to Watch: 12 जनवरी को ITC, NTPC, M&M, Vedanta सहित इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर, हलचल तय
12 जनवरी को शेयर बाजार में कई बड़े स्टॉक्स फोकस में रहेंगे. डील्स, बिजनेस अपडेट्स, मैनेजमेंट फैसले और Q3 नतीजों के चलते ITC, NTPC, Mahindra & Mahindra, Vedanta, Lemon Tree Hotels और DMart जैसे शेयरों में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. निवेशकों के लिए यह दिन स्टॉक-स्पेसिफिक मूवमेंट के लिहाज से अहम रहेगा.
Stocks to Watch on 12 Jan: 12 जनवरी को शेयर बाजार में कई बड़े स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर रहेगी. वजह है- डील्स, बिजनेस अपडेट्स, मैनेजमेंट फैसले और Q3 नतीजे. पावर, एफएमसीजी, ऑटो, होटल, रियल एस्टेट और फाइनेंशियल सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में हलचल देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं किन शेयरों में क्यों रह सकता है एक्शन.
NTPC
सरकारी पावर कंपनी NTPC ने महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी (MAHAGENCO) के साथ शेयरहोल्डर एग्रीमेंट साइन किया है. इस समझौते के तहत NTPC, एसटीपीएल (STPL) का अधिग्रहण करेगी, जिसकी डील वैल्यू करीब 3,800 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस कदम से NTPC की थर्मल पावर सेगमेंट में पकड़ और मजबूत होगी.
ITC
ITC को नई दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) से लीज होल्ड जमीन के लिए लेटर ऑफ अलॉटमेंट मिला है. इस जमीन की कीमत करीब 326.50 करोड़ रुपये है. यह डील ITC के हॉस्पिटैलिटी और सर्विसेज बिजनेस को आगे बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है.
Lemon Tree Hotels
Lemon Tree Hotels ने अपने बिजनेस के स्ट्रैटेजिक रीऑर्गेनाइजेशन को मंजूरी दी है. साथ ही, कंपनी की सब्सिडियरी Fleur Hotels में ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म Warburg Pincus द्वारा नए निवेश को भी हरी झंडी मिली है. इससे कंपनी की ग्रोथ और फाइनेंशियल स्ट्रेंथ को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है.
Vedanta
Vedanta को NCLT मुंबई बेंच से बड़ी राहत मिली है. ट्रिब्यूनल ने कंपनी की सब्सिडियरीज से जुड़े स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी दे दी है. इसमें Talwandi Sabo Power, Vedanta Aluminium Metal, Malco Energy, Vedanta Base Metals और Vedanta Iron and Steel जैसी यूनिट्स शामिल हैं. यह फैसला ग्रुप के कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर को और सुव्यवस्थित कर सकता है.
Embassy Development
Embassy Development ने दिसंबर तिमाही में मजबूत प्रदर्शन दिखाया है. कंपनी की प्री-सेल्स 1,392 करोड़ रुपये रही, जबकि कलेक्शन तिमाही-दर-तिमाही 15 फीसदी बढ़कर 415 करोड़ रुपये हो गया. रेजिडेंशियल और कमर्शियल रियल एस्टेट में डिमांड स्थिर बनी हुई है.
Ashiana Housing
Ashiana Housing के लिए तिमाही थोड़ी कमजोर रही. Q3 में कंपनी ने 5.56 लाख वर्ग फुट एरिया बुक किया, जो पिछले साल की समान तिमाही से कम है. वैल्यू के लिहाज से भी बिक्री घटकर 401.07 करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर गिरावट दिखाती है.
Mahindra & Mahindra (M&M)
M&M के दिसंबर बिजनेस अपडेट में घरेलू बाजार की मजबूती झलकती है. कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़कर 85,501 यूनिट रही, जबकि प्रोडक्शन 25.4 फीसदी बढ़ा. हालांकि, एक्सपोर्ट वॉल्यूम में करीब 9.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
IREDA
सरकारी नवीकरणीय ऊर्जा फाइनेंसर IREDA ने Q3FY26 में दमदार नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट 37.5 फीसदी बढ़कर 584.9 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 425.4 करोड़ रुपये था. यह ग्रोथ ग्रीन एनर्जी फाइनेंसिंग में बढ़ती मांग को दिखाती है.
Akzo Nobel India
Akzo Nobel India ने बोर्ड और टॉप मैनेजमेंट में कई अहम बदलावों की घोषणा की है. 9 जनवरी को हुई बोर्ड मीटिंग के बाद यह फैसले लिए गए, जिनका असर शेयर पर देखने को मिल सकता है.
Phoenix Mills
Phoenix Mills ने Q3 और 9M FY26 के लिए अपने ऑपरेशनल अपडेट में रिटेल, ऑफिस स्पेस, हॉस्पिटैलिटी और रेजिडेंशियल सेगमेंट में स्थिर प्रगति की जानकारी दी है. कंपनी की विविध पोर्टफोलियो स्ट्रैटेजी निवेशकों को आकर्षित कर सकती है.
ICICI Lombard
ICICI Lombard चर्चा में है क्योंकि एक कर्मचारी द्वारा अनजाने में Q3 और 9M FY26 के अनऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स से जुड़ी जानकारी अपने पर्सनल व्हाट्सएप स्टेटस पर शेयर कर दी गई थी. कंपनी ने इस घटना को लेकर सफाई दी है.
Spandana Sphoorty Financial
Spandana Sphoorty Financial के बोर्ड ने अपनी सब्सिडियरी Criss Financial Ltd के मर्जर को लेकर विचार शुरू कर दिया है. अगर यह प्रस्ताव आगे बढ़ता है तो कंपनी की स्ट्रक्चर और ऑपरेशंस पर असर पड़ सकता है.
Avenue Supermarts (DMart)
DMart ऑपरेटर Avenue Supermarts ने Q3 में मजबूत नतीजे दिए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट 17 फीसदी बढ़कर 856 करोड़ रुपये रहा, जबकि रेवेन्यू 13.3 फीसदी बढ़कर 18,101 करोड़ रुपये पहुंच गया. मजबूत कंजम्पशन डिमांड ने कंपनी के प्रदर्शन को सहारा दिया है.
निवेशकों के लिए संकेत
12 जनवरी को बाजार में सेक्टर-विशेष और स्टॉक-स्पेसिफिक मूवमेंट देखने को मिल सकती है. डील्स, तिमाही नतीजों और मैनेजमेंट अपडेट्स के चलते इन शेयरों में वोलैटिलिटी रह सकती है, ऐसे में निवेशकों को खबरों के साथ सतर्क रणनीति अपनानी चाहिए.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.