52 वीक हाई से फिसले Dixon Technologies समेत ये 5 शेयर, 56% डिस्काउंट पर हो रहे ट्रेड; मजबूत है फाइनेंस

Dixon Technologies समेत भारतीय शेयर बाजार की कई मजबूत कंपनियों के शेयर 2025 की अस्थिरता के बाद अपने 52 वीक हाई से नीचे आ गए हैं. FY26 के ताजा आकड़ों के मुताबिक Dixon और Transformers and Rectifiers जैसी कंपनियों की कमाई और फाइनेंस अब भी मजबूत बने हुए हैं. इसके बावजूद ये शेयर 56 फीसदी तक डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं.

डिस्काउंट पर शेयर Image Credit: money9live.com

Dscounted stocks: भारतीय शेयर बाजार में 2025 के दौरान जबरदस्त उतार–चढ़ाव देखने को मिला है. इस अस्थिरता की वजह से कई मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों के शेयर अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे आ गए हैं. आम तौर पर ऐसे दौर में निवेशक घबराकर बिकवाली करते हैं, लेकिन लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यही समय बेहतर क्वालिटी स्टॉक्स को सस्ते में खरीदने का मौका भी देता है. Dixon Technologies समेत 5 ऐसी कंपनियां हैं, जिनके बिजनेस, कमाई और बैलेंस शीट मजबूत हैं, लेकिन उनके शेयर 56 फीसदी तक डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं.

Dixon Technologies India Ltd

Dixon भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों में से एक है. कंपनी मोबाइल, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेज और लाइटिंग प्रोडक्ट्स का डिजाइन–लेड मैन्युफैक्चरिंग करती है. Q2 FY26 में कंपनी की रेवेन्यू 14,855 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले के मुकाबले 28 फीसदी ज्यादा है. नेट प्रॉफिट भी 412 करोड़ रुपये से बढ़कर 746 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले 3 साल में Dixon का प्रॉफिट सीएजीआर 60 फीसदी और सेल्स सीएजीआर 54 फीसदी रहा है. इसके बावजूद शेयर अपने 52 वीक हाई 18,471.5 रुपये से करीब 36 फीसदी नीचे 11,902 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

Sanofi India Ltd

Sanofi India देश की जानी–मानी फार्मा कंपनी है, जो डायबिटीज, कार्डियोलॉजी और सीएनएस से जुड़ी दवाएं बनाती है. Q2 FY26 में कंपनी की रेवेन्यू 475 करोड़ रुपये रही. हालांकि सालाना आधार पर इसमें गिरावट रही, लेकिन तिमाही आधार पर ग्रोथ देखने को मिली है. शेयर फिलहाल 4,122 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके 52 वीक हाई 6,717 रुपये से करीब 38 फीसदी कम है.

Kaynes Technology India Ltd

Kaynes Technology इलेक्ट्रॉनिक्स डिजाइन, सेमीकंडक्टर, पीसीबी और आईओटी सॉल्यूशंस में काम करती है. Q2 FY26 में कंपनी की रेवेन्यू 58 फीसदी बढ़कर 906 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 75 करोड़ रुपये से बढ़कर 121 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी का 3 साल का प्रॉफिट सीएजीआर 90 फीसदी और सेल्स सीएजीआर 57 फीसदी है. इसके बावजूद शेयर 7,705 रुपये के 52 वीक हाई से करीब 52 फीसदी नीचे 3,659 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.

Transformers and Rectifiers India Ltd

यह कंपनी पावर और इंडस्ट्रियल ट्रांसफॉर्मर बनाने का काम करती है. Q3 FY26 में इसकी रेवेन्यू 31 फीसदी बढ़कर 737 करोड़ रुपये और मुनाफा 38 फीसदी बढ़कर 76 करोड़ रुपये रहा. शेयर फिलहाल 274 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके 52 वीक हाई 626 रुपये से करीब 56 फीसदी नीचे है.

ACC Ltd

ACC देश की प्रमुख सीमेंट कंपनियों में शामिल है. Q2 FY26 में कंपनी की रेवेन्यू 5,932 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 1,119 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर कई गुना ज्यादा है. इसके बावजूद शेयर अपने 52 वीक हाई 2,123 रुपये से करीब 20 फीसदी नीचे 1,703 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.

यह भी पढ़ें: Smallcap और Midcap स्टॉक पर रिटेल निवेशकों का बड़ा दांव, FY26 में बढ़ाई हिस्सेदारी; 1 साल में शेयर ने दिया 68% तक रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.