BCCL IPO से Coal India को 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रॉफिट, खुलते ही हिट हुआ इश्यू; जानिए GMP का हाल

Bharat Coking Coal का IPO Coal India के लिए बड़ा फायदेमंद सौदा साबित हो सकता है. इस इश्यू में Coal India अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है. अपर प्राइस बैंड 23 रुपये पर IPO से करीब 1071 करोड़ रुपये जुटेंगे. इससे Coal India को लगभग 600 करोड़ रुपये से अधिक का सीधा मुनाफा होगा.

BCCL IPO Coal India के लिए बड़ा फायदेमंद सौदा साबित हो सकता है. Image Credit: Getty image

Coal India की सब्सिडियरी Bharat Coking Coal का IPO 9 जनवरी से खुल गया है. इस IPO के जरिए Coal India अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है. इससे कंपनी को सीधा कैश फायदा मिलने वाला है. लंबे समय बाद किसी बड़ी सब्सिडियरी का IPO आ रहा है. इससे Coal India की वैल्यू अनलॉक होगी. BCCL में Coal India की 100 फीसदी हिस्सेदारी है. IPO में कंपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है. यानी करीब 46.57 करोड़ शेयर बाजार में उतारे जा रहे हैं. अपर प्राइस बैंड 23 रुपये पर इस हिस्सेदारी की वैल्यू करीब 1,071 करोड़ रुपये बैठती है. इसमें से Coal India को करीब 600 करोड़ रुपये से अधिक का सीधा मुनाफा होगा. यह निवेश पर करीब 2.3 गुना रिटर्न माना जा रहा है.

निवेशकों की दिलचस्पी से बढ़ेगी वैल्यू

BCCL IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम मजबूत बना हुआ है. शेयर इश्यू प्राइस से करीब 46 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. ग्रे मार्केट में शेयर की कीमत करीब 33.6 रुपये बताई जा रही है. अगर लिस्टिंग मजबूत रहती है तो Coal India की बची हुई 90 फीसदी हिस्सेदारी की वैल्यू और बढ़ेगी. इससे कंपनी की कुल मार्केट वैल्यू में भी इजाफा होगा.

कितना सब्सक्राइब हुआ IPO

Bharat Coking Coal IPO को पहले ही दिन निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. अब तक यह IPO कुल मिलाकर 8.18 गुना सब्सक्राइब हो चुका था. सबसे ज्यादा उत्साह NII कैटेगरी में दिखा जहां यह कैटेगरी 16.45 गुना भर गई. रिटेल निवेशकों ने भी मजबूत भागीदारी दिखाई और उनका हिस्सा 9.45 गुना सब्सक्राइब हुआ.

QIB कैटेगरी में एक्स एंकर निवेशकों को मिलाकर सब्सक्रिप्शन अभी कमजोर रहा और यह केवल 0.30 गुना तक पहुंच पाया. एंकर निवेशकों का हिस्सा पहले ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो चुका था. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 0.85 गुना और शेयरहोल्डर्स कोटा 10.95 गुना सब्सक्राइब हुआ.

IPO की टाइमलाइन और अहम बातें

BCCL IPO 9 जनवरी को खुला है और 13 जनवरी को बंद होगा. शेयर अलॉटमेंट 14 जनवरी को होने की संभावना है. कंपनी के शेयर 16 जनवरी को शेयर बाजार में लिस्ट हो सकते हैं. यह IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है. यानी कंपनी के पास नई कैपिटल नहीं आएगी. लेकिन Coal India को सीधे नकद फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- इन 3 मिडकैप शेयरों को रखें रडार पर; RoE के मामले में दमदार, अलग-अलग सेक्टर की ये कंपनियां

BCCL की मजबूती से Coal India को सपोर्ट

Bharat Coking Coal देश की सबसे बड़ी coking coal प्रोडक्शन कंपनी है. FY25 में घरेलू उत्पादन में इसका योगदान करीब 58.5 फीसदी रहा. कंपनी झरिया और रानीगंज कोलफील्ड में काम करती है. इसके पास 34 माइंस और 5 वाशरी हैं. स्टील और पावर सेक्टर के लिए यह अहम कंपनी है. मजबूत कारोबार के चलते BCCL का IPO को निवेशकों को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है.