NSE IPO को लेकर अनलिस्टेड मार्केट में हलचल, क्या जाएगा 2000 के पार, जानें लेटेस्ट रेट
NSE की लिस्टिंग को लेकर हलचल तेज हो गई है. सेबी महीने के अंत तक NSE को IPO के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दे सकता है. सेबी प्रमुख के बयान के बाद निवेशकों की उम्मीदें मजबूत हुई हैं. मंजूरी मिलने के बाद NSE अपना ऑफर डॉक्यूमेंट तैयार करेगा.
NSE IPO: शेयर बाजार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE के IPO की राह अब साफ होती दिख रही है. सेबी महीने के अंत तक NSE को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दे सकता है. इससे अनलिस्टेड मार्केट में हलचल तेज हो गई है. निवेशकों की नजर NSE की लिस्टिंग प्रक्रिया पर टिकी है. लंबे समय से अटकी इस मंजूरी को लेकर उम्मीदें फिर से मजबूत हुई हैं.
सेबी प्रमुख ने दिए संकेत
सेबी के चेयरमैन तुहिन कांता पांडे ने चेन्नई में एक मार्केट इवेंट के दौरान यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि NSE को IPO के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट इसी महीने के अंत तक मिल सकता है. इस बयान के बाद बाजार में हलचल तेज हो गई. निवेशकों को अब NSE IPO की प्रक्रिया आगे बढ़ती दिख रही है. यह बयान अनलिस्टेड मार्केट के लिए अहम माना जा रहा है.
अनलिस्टेड शेयरों की कीमत में उतार-चढ़ाव
NSE के अनलिस्टेड शेयरों में पहले तेज उछाल देखा गया था. मार्च के अंत में शेयर की कीमत करीब 1550 रुपये थी. जून तक यह बढ़कर 2375 से 2400 रुपये के आसपास पहुंच गई. इसके बाद कीमतों में गिरावट आई. हाल के महीनों में यह 1875 से 1950 रुपये के दायरे में बनी रही.
NSE को क्यों चाहिए नो ऑब्जेक्शन
सेबी का नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट हर मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर संस्था के लिए जरूरी होता है. NSE को IPO लाने से पहले यह मंजूरी लेनी होगी. इसके बिना कंपनी बाजार में लिस्ट नहीं हो सकती. मंजूरी मिलने के बाद NSE को अपना ऑफर डॉक्यूमेंट तैयार करना होगा. इसके बाद सेबी उस डॉक्यूमेंट को अप्रूव करेगा.
लंबे समय से अटकी हुई है मंजूरी
NSE का नो ऑब्जेक्शन लंबे समय से पेंडिंग है. मार्च पिछले साल सेबी ने निवेशकों के बीच शेयर ट्रांसफर की प्रक्रिया को तेज करने की अनुमति दी थी. इसके बाद उम्मीद जगी थी कि मंजूरी जल्दी मिलेगी. लेकिन प्रक्रिया में समय लगा. अब सेबी प्रमुख के बयान से निवेशकों की उम्मीदें फिर से जिंदा हो गई हैं.
ये भी पढ़ें- शेयर बाजार की नई ‘सुपरपावर’ AI… Nvidia-Microsoft-Google ने बदला गेम, निवेशकों के लिए मौका या खतरा
सेबी बयान के बाद बदला माहौल
सेबी प्रमुख के बयान के बाद अनलिस्टेड मार्केट में फिर से हलचल देखी जा रही है. निवेशकों को उम्मीद है कि NSE IPO की प्रक्रिया अब तेजी से आगे बढ़ेगी. नो ऑब्जेक्शन मिलने के बाद कंपनी का लिस्टिंग प्लान साफ हो जाएगा. इससे अनलिस्टेड शेयरों की डिमांड पर भी असर पड़ सकता है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
BCCL IPO से Coal India को 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रॉफिट, खुलते ही हिट हुआ इश्यू; जानिए GMP का हाल
सिर्फ कोयला नहीं… BCCL का बड़ा प्लान आया सामने, IPO के बाद रेयर अर्थ और सोलर सेक्टर में रखेगी कदम
IPO लाने की तैयारी में जुटी इस कंपनी ने सचिन तेंदुलकर को बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर, जानें कब आएगा इश्यू
