इस मेटल स्टॉक में आ सकती है गिरावट, टेक्निकल चार्ट पर बेयरिश साइन, RSI-MACD इंडिकेटर दे रहे ये इशारा!

31 मार्च 2025 तक भारत सरकार की कंपनी में करीब 89.93 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. MMTC का कारोबार कई सेगमेंट में फैला हुआ है, जिनमें मिनरल्स, मेटल्स, प्रेशियस मेटल्स, एग्रो प्रोडक्ट्स, फर्टिलाइजर, केमिकल्स, कोयला और हाइड्रोकार्बन शामिल हैं.

मेटल स्टॉक Image Credit: Canva

हाल के कारोबारी सत्रों में तेजी दिखाने के बाद इस मेटल शेयर में अब कमजोरी के संकेत मिलने लगे हैं. 1 घंटे के टाइम फ्रेम पर स्टॉक ने ट्रिपल टॉप पैटर्न बनाया है, जो आमतौर पर गिरावट का संकेत देने वाला पैटर्न माना जाता है. ट्रिपल टॉप पैटर्न तब बनता है जब शेयर एक ही दाम के आसपास तीन बार ऊपरी स्तर बनाता है और हर बार वहां से हल्की गिरावट आती है. यह बताता है कि खरीदारी की ताकत कमजोर हो रही है और ट्रेंड तेजी से मंदी की ओर पलट सकता है.

सपोर्ट टूटने से बढ़ी कमजोरी

शुक्रवार को MMTC के शेयर ने ट्रिपल टॉप पैटर्न बनने के बाद करीब 65.6 रुपये के अहम सपोर्ट लेवल को तोड़ दिया. इस ब्रेकडाउन के बाद स्टॉक में लगातार बिकवाली देखने को मिली, जिससे निकट अवधि में मंदी की पुष्टि होती है. आमतौर पर इस तरह के पैटर्न में गिरावट का टारगेट, ऊपरी स्तर और नेकलाइन के बीच की दूरी को ब्रेकडाउन पॉइंट से नीचे की ओर मापकर निकाला जाता है.

सोर्स-TradingView

इंडिकेटर्स से भी मिल रहा है मंदी का संकेत

RSI

RSI में भी कमजोरी दिख रही है. शुक्रवार को यह गिरकर 24.18 पर आ गया. यह गिरावट ट्रेंड में कमजोरी की पुष्टि करती है.

MACD

एमएसीडी इंडिकेटर में ऑरेंज सिग्नल लाइन ने ब्लू एमएसीडी लाइन के ऊपर क्रॉस कर लिया है. साथ ही हिस्टोग्राम लाल हो गया है, जो मंदी की गति को दर्शाता है.

मूविंग एवरेज

1 घंटे के टाइम फ्रेम पर 5 दिन का मूविंग एवरेज, 20 दिन और 50 दिन के मूविंग एवरेज के नीचे चला गया है. यह भी साफ तौर पर गिरावट के ट्रेंड की ओर इशारा करता है.

आगे के संकेत?

ट्रिपल टॉप पैटर्न से हुआ यह ब्रेकडाउन आगे और गिरावट की आशंका दिखाता है. अगर शेयर मजबूत वॉल्यूम के साथ सपोर्ट के नीचे बंद रहता है, तो गिरावट और तेज हो सकती है. ऊपर की ओर देखें तो 66 रुपये के आसपास मजबूत रेजिस्टेंस रहने की संभावना है. वहीं ब्रेकडाउन जोन के नीचे टिके रहना स्टॉक पर लगातार दबाव बनाए रख सकता है.

कंपनी के बारे में

MMTC Limited भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है, जिसकी स्थापना 26 सितंबर 1963 को हुई थी. कंपनी का मुख्य उद्देश्य भारत के विदेशी व्यापार को बढ़ावा देना है, खासतौर पर खनिज और धातुओं के आयात और निर्यात के जरिए.

31 मार्च 2025 तक भारत सरकार की कंपनी में करीब 89.93 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. MMTC का कारोबार कई सेगमेंट में फैला हुआ है, जिनमें मिनरल्स, मेटल्स, प्रेशियस मेटल्स, एग्रो प्रोडक्ट्स, फर्टिलाइजर, केमिकल्स, कोयला और हाइड्रोकार्बन शामिल हैं.

रिटर्न का हाल

पिछले एक महीने में MMTC के शेयर ने करीब 17.20 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. हालांकि, बीते छह महीनों में यह स्टॉक करीब 9.01 प्रतिशत टूटा है. वहीं, एक साल की अवधि में निवेशकों को करीब 15.53 प्रतिशत का नेगेटिव रिटर्न मिला है.

इसे भी पढ़ें- अंडरवैल्यूड हैं ये 5 शेयर? भाव ₹200 से कम, एवरेज पीई 5 साल से नीचे; लिस्ट में Suzlon Energy जैसे स्टॉक्स

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.